तीसरा टी-20 LIVE:23 रन पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा, चहल ने जेसन रॉय को आउट किया; टीम इंडिया ने 157 रन का टारगेट दिया

भारतीय ओपनर लोकेश राहुल लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। मार्क वुड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। राहुल ने पिछले 4 टी-20 में सिर्फ एक ही रन बनाया है। यह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी-20 में भी वे जीरो पर आउट हुए थे।

0 999,143

अहमदाबाद। इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज का तीसरा मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 157 रन का टारगेट दिया। जवाब में इंग्लैंड टीम ने 23 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। फिलहाल, जोस बटलर और डेविड मलान क्रीज पर हैं।

इंग्लिश ओपनर जेसन रॉय 9 रन बनाकर आउट हुए। स्पिनर युजवेंद्र चहल ने उन्हें रोहित शर्मा के हाथों कैच आउट किया। कोहली शुरुआत में फील्डिंग के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे। उनकी जगह रोहित शर्मा कमान संभाली थी। हालांकि, दूसरे ओवर में कोहली ने मैदान पर एंट्री की।

2016 वर्ल्ड कप के बाद पहली बार कोहली की लगातार दूसरी फिफ्टी

भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 156 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 46 बॉल पर सबसे ज्यादा 77 रन की नाबाद पारी खेली। टी-20 में कोहली की यह 27वीं फिफ्टी है। उन्होंने 2016 टी-20 वर्ल्ड कप के बाद अब लगातार दो फिफ्टी लगाई हैं। पिछले मैच में उन्होंने 73 रन बनाए थे।

हार्दिक पंड्या ने 15 बॉल पर 17 और ऋषभ पंत ने 20 बॉल पर 25 रन बनाए। इनके अलावा कोई बल्लेबाज 20+ रन का आंकड़ा नहीं छू सका। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा 3 और क्रिस जॉर्डन ने 2 विकेट लिए।

कोहली और हार्दिक की पार्टनरशिप ने पारी को संभाला

  • टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 24 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। ओपनर लोकेश राहुल खाता नहीं खोल सके, जबकि रोहित शर्मा 15 रन ही बना सके। पिछले मैच के हीरो ईशान किशन तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 9 बॉल खेलकर 4 रन ही बना सके।
  • जल्दी 3 विकेट गिरने का असर स्कोरकार्ड पर दिखा। टीम इंडिया 9 ओवर में 4.89 के रनरेट से 44 रन ही बना सकी। पावरप्ले में टीम ने तीन चौके की मदद से 24 रन ही बना सकी थी।
  • यहां से कप्तान कोहली ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। टीम 11 ओवर में 64 रन बनाए। 12वें ओवर की पहली बॉल पर पंत एक रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए।
  • भारतीय टीम ने आखिरी 8 ओवर में 85 रन बनाए। मैच में कोहली और हार्दिक पंड्या के बीच ही छठे विकेट के लिए 33 बॉल पर सबसे बड़ी 70 रन की पार्टरनशिप हुई।

रोहित जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके
लाल मिट्टी की टर्निंग ट्रैक पर इंग्लैंड के कप्तान ने पहला ओवर स्पिनर आदिल राशिद को दिया। इसमें 5 रन बने। दूसरा ओवर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लेकर आए। उन्होंने पहली बॉल 135 की रफ्तार से की, जिस पर रोहित ने सीधा शॉट खेलते हुए हाथ मैं कैच दिया। इस मौके को आर्चर ने गंवा दिया और रोहित को जीवनदान मिल गया। इस समय रोहित 4 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, रोहित इसका फायदा नहीं उठा सके और 15 रन बनाकर आउट हुए।

कप्तान कोहली ने ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 38 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला, लेकिन पंत ज्यादा देर नहीं टिके। वे 12वें ओवर की पहली बॉल पर एक रन लेने के चक्कर में रनआउट हो गए। 86 रन पर भारत को 5वां झटका लगा। श्रेयस अय्यर 9 रन बनाकर कैच आउट हुए। मार्क वुड ने उन्हें अपना तीसरा शिकार बनाया।

रोहित और ईशान भी आउट

तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारतीय टीम को 20 रन पर दूसरा झटका दिया। उन्होंने रोहित शर्मा (15 रन) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ईशान किशन को कैच आउट कराया। ईशान ने 9 बॉल खेलकर सिर्फ 4 रन बनाए। जल्दी 3 विकेट गिरने का असर स्कोरकार्ड पर दिखा। टीम इंडिया 9 ओवर में 4.89 के रनरेट से 44 रन ही बना सकी।

रोहित और ईशान भी आउट

तेज गेंदबाज मार्क वुड ने भारतीय टीम को 20 रन पर दूसरा झटका दिया। उन्होंने रोहित शर्मा (15 रन) को जोफ्रा आर्चर के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद क्रिस जॉर्डन ने अपने पहले ओवर की दूसरी बॉल पर ईशान किशन को कैच आउट कराया। ईशान ने 9 बॉल खेलकर सिर्फ 4 रन बनाए। जल्दी 3 विकेट गिरने का असर स्कोरकार्ड पर दिखा। टीम इंडिया 9 ओवर में 4.89 के रनरेट से 44 रन ही बना सकी।

राहुल 4 टी-20 में तीसरी बार खाता नहीं खोल सके

भारतीय ओपनर लोकेश राहुल लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। मार्क वुड ने उन्हें क्लीन बोल्ड किया। राहुल ने पिछले 4 टी-20 में सिर्फ एक ही रन बनाया है। यह इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज का पहला मैच था। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी टी-20 में भी वे जीरो पर आउट हुए थे।

रोहित जीवनदान का फायदा नहीं उठा सके
लाल मिट्टी की टर्निंग ट्रैक पर इंग्लैंड के कप्तान ने पहला ओवर स्पिनर आदिल राशिद को दिया। इसमें 5 रन बने। दूसरा ओवर तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लेकर आए। उन्होंने पहली बॉल 135 की रफ्तार से की, जिस पर रोहित ने सीधा शॉट खेलते हुए हाथ मैं कैच दिया। इस मौके को आर्चर ने गंवा दिया और रोहित को जीवनदान मिल गया। इस समय रोहित 4 रन बनाकर खेल रहे थे। हालांकि, रोहित इसका फायदा नहीं उठा सके और 15 रन बनाकर आउट हुए।

Image

दोनों टीम में एक-एक बदलाव

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। सूर्यकुमार यादव की जगह रोहित शर्मा की वापसी हुई। रोहित और लोकेश राहुल ओपनिंग करेंगे। सूर्यकुमार ने पिछले मैच में ही डेब्यू किया था। हालांकि, उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था।

मोर्गन 100 टी-20 खेलने वाले वर्ल्ड के चौथे प्लेयर बने

इंग्लिश टीम के कप्तान इयोन मोर्गन ने टीम में एक बदलाव किया। टॉम करन की जगह मार्क वुड को मौका दिया। मोर्गन अपना 100वां टी-20 खेल रहे हैं। यह उपलब्धि हासिल करने वाले वे वर्ल्ड के चौथे प्लेयर बन गए हैं। पाकिस्तानी शोएब मलिक 116 मैच के साथ टॉप पर हैं। दूसरे नंबर पर रोहित शर्मा हैं, जो अपना 109वां टी-20 खेल रहे। न्यूजीलैंड के रोस टेलर 102 मैच के साथ तीसरे प्लेयर हैं।

दोनों टीमें

  • इंडिया: लोकेश राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दूल ठाकुर, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल।
  • इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर, डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, इयोन मोर्गन (कप्तान), सैम करन, क्रिस जॉर्डन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड और आदिल राशिद।

5 टी-20 की सीरीज 1-1 की बराबरी पर
इंडिया और इंग्लैंड के बीच 5 टी-20 की सीरीज 1-1 से बराबरी पर है। सभी मैच अहमदाबाद में ही खेले जाएंगे। तीसरा मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा। पहला मैच इंग्लैंड ने 8 विकेट से जीता था। दूसरा मुकाबला इंडिया टीम ने 7 विकेट से अपने नाम किया था।

सीरीज के आखिरी 3 टी-20 बिना दर्शकों के होंगे

इंडिया और इंग्लैंड के बीच नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेली जा रही 5 टी-20 की सीरीज पर कोरोना का साया छाने लगा है। सीरीज के आखिरी 3 मैच अब बिना दर्शकों के ही होंगे। चौथा मैच 18 और 5वां मुकाबला 20 मार्च इसी मैदान पर होगा। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन (GCA) के वाइस-प्रेसिडेंट धनराज नथवानी ने सोमवार को इस बात की पुष्टि की। सीरीज से पहले GCA ने 100% फैंस को एंट्री की बात कही थी।

इस फैसले को पहले मैच से ठीक पहले रद्द कर दिया गया था। साथ ही 50% फैंस को एंट्री की मंजूरी मिली थी। नथवानी ने कहा कि BCCI से सलाह के बाद ही यह फैसला लिया गया। तीनों मैच के लिए टिकट खरीदने वाले दर्शकों को उनके पैसे वापस कर दिए जाएंगे।

हेड-टु-हेड
भारत और इंग्लैंड के बीच टी-20 में बराबरी का मुकाबला ही रहा है। दोनों टीमों के बीच अब तक 16 टी-20 खेले गए हैं, जिसमें इंग्लैंड ने 8 और इंडिया ने भी इतने ही मैच जीते हैं। टीम इंडिया ने घर में इंग्लैंड से 8 टी-20 खेले, जिसमें से 4 जीते और 4 में ही हार मिली।

दोनों टीम के बीच अब तक 6 द्विपक्षीय टी-20 सीरीज खेली गईं। इसमें भारत ने 2 और इंग्लैंड ने 3 सीरीज जीतीं। एक ड्रॉ रही। पिछली सीरीज में भारत ने इंग्लैंड को उसी के घर में 2-1 से हराया था।

कोहली के पास सबसे ज्यादा कैच लेने वाले दूसरे भारतीय बनने का मौका
कोहली एक कैच लेने के साथ ही सबसे ज्यादा कैच के मामले में दूसरे भारतीय बन जाएंगे। फिलहाल, कोहली के नाम टी-20 में 42 कैच दर्ज हैं। वे इस मामले में सुरेश रैना (42 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। भारतीयों में पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी 57 कैच के साथ टॉप पर हैं।

कोहली 2 कैच लेने के साथ ही ओवरऑल टॉप-10 कैचर में शामिल होंगे। इस मामले में वे वेस्टइंडीज के दिनेश रामदीन (43 कैच) को पीछे छोड़ देंगे। 9वें नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर (44 कैच) हैं। ओवरऑल साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स 65 कैच के साथ टॉप काबिज हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.