इंडिया vs इंग्लैंड तीसरा वनडे आज:भारतीय टीम पर लगातार तीसरी वनडे सीरीज हारने का खतरा, घर में इंग्लैंड से 29 साल से नहीं हारे
पिछली दो सीरीज में भारत को फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी। यह दोनों ही सीरीज भारत ने विपक्षी टीम के घर में खेली थी।
हालांकि, टीम इंडिया ने घर में खेली गई पिछली दो सीरीज जीती हैं। उसने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज और जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। ऐसे में यदि भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतती है, तो घर में उसकी लगातार तीसरी जीत होगी।
भारतीय टीम 29 साल से घर में इंग्लैंड से नहीं हारी
टीम इंडिया घर में इंग्लैंड के खिलाफ 29 साल से वनडे सीरीज नहीं हारी है। आखिरी बार इंग्लिश टीम ने दिसंबर 1984 में इंडिया को घर में 4-1 से वनडे सीरीज में हराया था। इसके बाद से भारत ने घर में इंग्लैंड से कोई वनडे सीरीज नहीं हारी। पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2017 में घर में इंग्लैंड को सीरीज में 2-1 से हराया था।
टीम इंडिया का बॉलिंग डिपार्टमेंट कमजोर
सीरीज में भारतीय टीम के लिए कमजोर कड़ी उसकी बॉलिंग ही साबित हुई है। पहला मैच भले ही टीम इंडिया ने 66 रन से जीत लिया था, लेकिन उस मैच में भी इंग्लैंड की शुरुआत बेहद तेज रही थी। तेज खेलने के चक्कर में ही इंग्लैंड ने लगातार विकेट गंवाए और जीता हुआ मैच भी गंवा दिया था। हालांकि, दूसरे वनडे में मेहमान टीम ने यह गलती नहीं की और संभलकर खेलते हुए टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज 1-1 से बराबर कर दी।
चहल और नटराजन को मौका मिल सकता है
तीसरा मैच जीतने के लिए भारतीय कप्तान विराट कोहली बॉलिंग डिपार्टमेंट में कुछ जरूरी बदलाव कर सकते हैं। दूसरे वनडे में स्पिनर कुलदीप यादव ने 10 ओवर में बिना कोई विकेट लिए 84 रन दिए थे। उन्हें बाहर कर युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है। वहीं, तेज गेंदबाजी में शार्दूल ठाकुर की जगह यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। दूसरे वनडे में शार्दूल ने 7.3 ओवर में 54 रन दिए और विकेट भी नहीं मिला था।
क्रुणाल की जगह वॉशिंगटन खेल सकते हैं
वहीं, ऑलराउंडर क्रुणाल पंड्या को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। बतौर बैट्समैन क्रुणाल मिडिल ऑर्डर में फिट बैठते हैं, लेकिन बॉलिंग में वे कोई विकेट नहीं ले पा रहे। दूसरे वनडे में उन्होंने 6 ओवर में बिना विकेट लिए 72 रन लुटाए थे। उनकी जगह ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है।
पहले 30-35 ओवर तक धीमी बल्लेबाजी टीम इंडिया के लिए सिरदर्द
टीम इंडिया के लिए एक बड़ा सिरदर्द उसकी शुरुआती धीमी बल्लेबाजी भी है। टीम विकेट नहीं गंवाने के लिए सतर्कता के साथ 30-35 ओवर में धीमी बल्लेबाजी करती है। आखिर के 10 ओवर में तेज बल्लेबाजी कर 100+ रन बंटोरने की कोशिश में जरूर सफलता मिलती है। ऐसे में स्कोर 330 के करीब ही पहुंच पाता है। जबकि इंग्लैंड की आक्रामक बल्लेबाजी के लिए यह बेहद ही कम है।
इसका उदाहरण दूसरा वनडे है। इसमें टीम इंडिया ने शुरुआती 35 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 173 रन बनाए थे। जबकि इंग्लैंड ने इतने ही ओवर में 1 विकेट गंवाकर 281 रन बना लिए थे। आखिर में भारतीय टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने 43.3 ओवर में ही 4 विकेट गंवाकर 337 रन बनाकर मैच जीत लिया था। इस धीमी रफ्तार से टीम इंडिया को इंग्लैंड से तीसरा मैच जीतना बेहद मुश्किल होगा।
मौसम और पिच रिपोर्ट
पुणे में मैच के दौरान आसमान साफ रहेगा। तापमान 22 से 39 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। पिच पूरी तरह पाटा है यानी यहां पहले और दूसरे वनडे की तरह बल्लेबाजों को मदद मिलेगी। तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। यहां टीम टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी।
दोनों टीमें:
- इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या/वॉशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर/टी नटराजन, युजवेंद्र चहल और प्रसिद्ध कृष्णा।
- इंग्लैंड: इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन/मार्क वुड, आदिल राशिद और रीस टॉपले।
भारतीय टीम के पास घर में इंग्लैंड से लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका
भारतीय टीम यदि तीसरा मैच जीतती है तो वह घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय वनडे सीरीज जीत लेगी। टीम इंडिया ने घर में मार्च 2006 में इंग्लैंड को 5-1 से सीरीज में शिकस्त दी थी।इंग्लिश टीम के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती है।
लगातार 5वीं बार साल की पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया की यह साल की पहली वनडे सीरीज है। यदि टीम यह मैच जीतती है, तो लगातार 5वीं बार साल की पहली वनडे सीरीज जीतेगी। भारतीय टीम 2017 से लगातार साल की अपनी पहली वनडे सीरीज जीतती आ रही है। पिछली बार जनवरी 2020 में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। टीम इंडिया आखिरी बार 2016 में साल की पहली वनडे सीरीज हारी थी। तब ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसी के घर में 4-1 से सीरीज गंवाई थी।
हेड-टू-हेड
- इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच अब तक 18 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं। 9 में भारत को जीत मिली, जबकि इंग्लैंड ने 7 जीतीं। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
- भारत में दोनों टीमों के बीच 9 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं। इसमें टीम इंडिया ने 6 और इंग्लैंड ने एक सीरीज जीती है। दो सीरीज ड्रॉ रहीं।
- दोनों टीम के बीच अब तक 102 टी-20 खेले गए, जिसमें इंडिया ने 54 और इंग्लिश टीम ने 43 मैच जीते। 3 मुकाबले बेनतीजा और एक टाई रहा।
- टीम इंडिया ने घर में इंग्लैंड से 50 वनडे खेले, जिसमें से 32 में जीत दर्ज की। 17 वनडे में हार मिली और 1 मैच टाई रहा।