इंग्लैंड को 337 रन का टारगेट LIVE:टीम इंडिया ने लगातार 5 वनडे में 300+ स्कोर बनाया, राहुल ने करियर का 5वां शतक जड़ा

टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 114 बॉल पर सबसे ज्यादा 108 रन और ऋषभ पंत ने 40 बॉल पर 77 रन की पारी खेली।

0 999,128

पुणे. इंडिया और इंग्लैंड के बीच 3 वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन के स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड को 337 रन का टारगेट दिया। राहुल वनडे करियर में अपना 5वां शतक लगाया। विराट कोहली ने 62वीं और ऋषभ पंत ने दूसरी फिफ्टी जड़ी।

भारतीय टीम का लगातार 5वें वनडे में 300+ का स्कोर
टीम इंडिया ने लगातार 5वें वनडे में 300+ रन का स्कोर बनाया है। ऐसा उसने दूसरी बार किया। इससे पहले भारतीय टीम ने 2017 में लगातार 5 वनडे में यह उपलब्धि हासिल की थी। तब इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैच में यह स्कोर बनाया था। इस बार दो मैच में यह कारनामा किया है।

कोहली और पंत की फिफ्टी
भारतीय टीम ने 6 विकेट गंवाकर 336 रन बनाए। लोकेश राहुल ने 114 बॉल पर सबसे ज्यादा 108 रन और ऋषभ पंत ने 40 बॉल पर 77 रन की पारी खेली। विराट कोहली 79 बॉल पर 66 रन बनाकर आउट हुए। राहुल वनडे करियर में अपना 5वां शतक लगाया। कोहली ने 62वीं और पंत ने दूसरी फिफ्टी जड़ी।

राहुल ने दो बड़ी पार्टनरशिप कर पारी को संभाला

  • पहले वनडे की तरह टीम इंडिया ने धीमी शुरुआत की, लेकिन 9 रन पर ही पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर शिखर धवन 17 बॉल पर सिर्फ 4 रन बनाकर रीस टॉपले की बॉल पर कैच आउट हुए।
  • भारतीय टीम संभल भी नहीं पाई कि 37 रन पर दूसरा झटका लगा। ओपनर रोहित शर्मा 25 रन बनाकर आउट हुए। सैम करन की बॉल पर आदिल रशीद ने उनका कैच लिया।
  • यहां से कोहली और लोकेश राहुल ने तीसरे विकेट के लिए 141 बॉल पर 121 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। 158 रन पर भारतीय टीम को तीसरा झटका लगा। यहां कोहली वनडे में रशीद के तीसरे बार शिकार बने।
  • राहुल ने एक छोर संभाले रखा और ऋषभ पंत के साथ चौथे विकेट के लिए 80 बॉल पर 113 रन की दूसरी बड़ी पार्टनरशिप कर टीम को मजबूती दी। राहुल को टॉम करन ने पवेलियन भेजा।
  • इसके बाद पंत ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 13 बॉल पर 37 रन की साझेदारी करते हुए टीम का स्कोर 300 रन के पार पहुंचाया।
  • टीम इंडिया ने आखिरी 10 ओवर में 126 रन बनाए। भारतीय पारी में पंत ने सबसे ज्यादा 7 छक्के जड़े। इनके अलावा हार्दिक ने 4, राहुल ने 2 और कोहली ने एक छक्का लगाया।

कोहली को जीवनदान मिला
मैच में कोहली को एक जीवनदान मिला। 22वें ओवर की आखिरी बॉल पर इंग्लैंड के कप्तान और विकेटकीपर जोस बटलर ने कोहली का कैच छोड़ा। यह आदिल राशिद का ओवर था। इस समय कोहली 35 रन बनाकर खेल रहे थे।

डेंजर जोन में रन दौड़ने पर कोहली को वॉर्निंग
कोहली को रन के लिए पिच के डेंजर जोन में दौड़ने पर अंपायर ने वॉर्निंग दी। यह वाकया 16वें ओवर की पहली बॉल के बाद हुआ। टॉम करन की बॉल पर कोहली ने एक रन लिया। इसके बाद अंपायर ने कोहली के पास आकर वॉर्निंग दी।

भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 25 और शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हुए।
भारतीय ओपनर रोहित शर्मा 25 और शिखर धवन 4 रन बनाकर आउट हुए।

स्टोक्स ने बॉल पर थूक लगाया, वॉर्निंग मिली
इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने मैच के दौरान बॉल पर थूक लगाया। यह वाकया भारतीय पारी के दौरान चौथे ओवर की दूसरी बॉल के बाद हुआ। ओवर पेसर रीस टॉपले का था। अंपायर ने स्टोक्स को वॉर्निंग दी और बॉल को सैनिटाइज कर खेल फिर से शुरू किया।

बॉल पर तीसरी बार थूक लगाने पर जुर्माना लगेगा
ICC ने कोरोना के चलते बॉल को चमकाने के लिए थूक के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा रखा है। यदि गेंदबाजी टीम का कोई खिलाड़ी ऐसा करता है तो अंपायर टीम को दो बार वॉर्निंग देता है। यदि तीसरी बार भी गलती होती है, तो जुर्माने के तौर पर बल्लेबाजी करने वाली टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाएंगे।

इंग्लैंड टीम में 3 बदलाव, लिविंगस्टोन का वनडे में डेब्यू
इंग्लैंड की प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए गए। कप्तान ओएन मोर्गन और सैम बिलिंग्स चोटिल हैं। इनकी जगह लियाम लिविंगस्टोन और डेविड मलान को मौका मिला। वहीं, तेज गेंदबाज मार्क वुड की जगह रीस टॉपले को टीम में शामिल किया गया। इंग्लिश बल्लेबाज लिविंगस्टोन का यह डेब्यू वनडे है। अब तक उन्होंने सिर्फ 2 टी-20 इंटरनेशनल खेले हैं। टेस्ट में उन्हें मौका नहीं मिला।

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने प्लेइंग-11 में एक बदलाव किया गया। चोटिल श्रेयस अय्यर को आराम दिया गया। उनकी जगह ऋषभ पंत को मौका मिला।

दोनों टीमें:

  • इंडिया: रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), लोकेश राहुल, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।
  • इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मलान, लियाम लिविंगस्टोन, मोइन अली, सैम करन, टॉम करन, आदिल राशिद और रीस टॉपले।

भारतीय टीम के पास घर में इंग्लैंड से लगातार छठी सीरीज जीतने का मौका

सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 66 रन से जीता था। भारतीय टीम अगर यह मैच जीत जाती है तो वह घर में इंग्लैंड के खिलाफ लगातार छठी द्विपक्षीय सीरीज जीत लेगी। टीम इंडिया ने घर में मार्च 2006 में इंग्लैंड को 5-1 से वनडे सीरीज में शिकस्त दी थी। इसके बाद से इंग्लिश टीम के खिलाफ लगातार 5 वनडे सीरीज जीती है।

मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली और इंग्लिश ओपनर जॉनी बेयरस्टो।
मैच से पहले प्रैक्टिस के दौरान विराट कोहली और इंग्लिश ओपनर जॉनी बेयरस्टो।

भारतीय टीम 29 साल से घर में इंग्लैंड से नहीं हारी
पिछली बार टीम इंडिया ने जनवरी 2017 में अपने घर में इंग्लैंड को वनडे सीरीज में 2-1 से हराया था। साथ ही भारतीय टीम घर में इंग्लैंड से 29 साल से द्विपक्षीय वनडे सीरीज में हारी नहीं है। मौजूदा सीरीज जीतने के साथ ही यह रिकॉर्ड भी कायम रहेगा। पिछली बार इंग्लैंड ने दिसंबर 1984 में 4-1 से सीरीज जीती थी।

लगातार 5वीं बार साल की पहली वनडे सीरीज जीतने का मौका
टीम इंडिया की यह साल की पहली वनडे सीरीज है। यदि टीम यह मैच जीतती है, तो लगातार 5वीं बार साल की पहली वनडे सीरीज जीतेगी। भारतीय टीम 2017 से लगातार साल की अपनी पहली वनडे सीरीज जीतती आ रही है। पिछली बार जनवरी 2020 में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था। टीम इंडिया आखिरी बार 2016 में साल की पहली वनडे सीरीज हारी थी। तब ऑस्ट्रेलिया के हाथों उसी के घर में 4-1 से सीरीज गंवाई थी।

लगातार दो सीरीज में हार के बाद पहली जीत होगी
यदि भारतीय टीम यह मैच जीतती है, तो वह लगातार 2 वनडे सीरीज में हार के बाद पहली बार जीत का स्वाद चखेगी। पिछली दो सीरीज में भारत को फरवरी 2020 में न्यूजीलैंड और नवंबर में ऑस्ट्रेलिया ने शिकस्त दी थी। घर में भारतीय टीम ने पिछली दो सीरीज जीती हैं। उसने दिसंबर 2019 में वेस्टइंडीज और जनवरी 2020 में ऑस्ट्रेलिया को शिकस्त दी थी। ऐसे में घर में लगातार तीसरी जीत होगी।

हेड-टू-हेड

  • इंग्लैंड और टीम इंडिया के बीच अब तक 18 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई हैं। 9 में भारत को जीत मिली, जबकि इंग्लैंड ने 7 जीतीं। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।
  • भारत में दोनों टीमों के बीच 9 द्विपक्षीय सीरीज खेली गईं। इसमें टीम इंडिया ने 6 और इंग्लैंड ने एक सीरीज जीती है। दो सीरीज ड्रॉ रहीं।
  • दोनों टीम के बीच अब तक 101 टी-20 खेले गए, जिसमें इंडिया ने 54 और इंग्लिश टीम ने 42 मैच जीते। 3 मुकाबले बेनतीजा और एक टाई रहा।
  • टीम इंडिया ने घर में इंग्लैंड से 49 वनडे खेले, जिसमें से 32 में जीत दर्ज की। 16 वनडे में हार मिली और 1 मैच टाई रहा।
Leave A Reply

Your email address will not be published.