भारत vs इंग्लैंड पहला टेस्ट LIVE:इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी, 372 दिन बाद साथ खेलेंगे विराट और रोहित, नदीम और इशांत की टीम में वापसी

0 285

चेन्नई। भारत और इंग्लैंड के बीच आज से 4 टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज हो रहा है। पहला टेस्ट चेन्नई के चेपक स्टेडियम में थोड़ी देर में शुरू होगा। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इंग्लिश कैप्टन जो रूट का यह 100वां टेस्ट है।

टॉस से पहले ही टीम इंडिया को झटका लगा। ऑलराउंडर अक्षर पटेल घुटने में दर्द की वजह से पहले टेस्ट से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह राहुल चाहर और शाबाज नदीम को स्क्वॉड में शामिल किया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इसकी पुष्टि की।

पहले टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग-11
शुभमन गिल, रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), ऋषभ पंत, रविचंद्रन अश्विन, वॉशिंगटन सुंदर, शहबाज नदीम, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा

पहले टेस्ट के लिए इंग्लैंड की प्लेइंग-11
डोमिनिक सिबले, रोरी बर्न्स, डेनियर लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ऑली पोप, जोस बटलर (विकेटकीपर), डॉम बेस, जैक लीच, जोफ्रा आर्चर, जेम्स एंडरसन

चेपक में 35 साल से नहीं जीत सकी इंग्लैंड
एमए चिदंबरम ग्राउंड (चेपक) पर इंग्लैंड की टीम भारत को 35 साल से नहीं हरा सकी है। इंग्लिश टीम ने आखिरी बार चेपक में 1985 में जीत हासिल की थी। इसके बाद भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ इस मैदान पर लगातार 3 टेस्ट जीते। भारत और इंग्लैंड के बीच चेपक में आखिरी टेस्ट 2016 में खेला गया था। तब टीम इंडिया ने इंग्लिश टीम को पारी और 75 रन से हराया था। 4 साल बाद दोनों टीमें एक बार फिर यहां आमने-सामने हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली पैटरनिटी लीव के बाद टीम में वापसी कर रहे हैं।

भारत में क्रिकेट की वापसी इसके साथ ही 10 महीने 26 दिन के बाद भारत में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हो रही है। भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में 2-1 से टेस्ट सीरीज हराकर वापस लौटी है। वहीं, इंग्लैंड की टीम श्रीलंका को उसके घर में 2-0 से व्हाइटवॉश करके भारत आई है। ऐसे में दोनों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है।

चेपक में टीम इंडिया 22 साल से कोई टेस्ट नहीं हारी
चेपक में भारतीय टीम पिछले 22 साल से एक भी टेस्ट नहीं हारी है। भारत को यहां आखिरी बार जनवरी 1999 में पाकिस्तान के हाथों 12 रन से हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम इंडिया यहां 8 टेस्ट मैच खेल चुकी है। इनमें से 5 में भारत को जीत मिली और 3 ड्रॉ रहे हैं। चेपक में भारत और इंग्लैंड के बीच अब तक 9 टेस्ट खेले गए। इसमें भारतीय टीम ने 6 मैचों में जीत हासिल की है। इंग्लैंड ने 2 टेस्ट जीते, जबकि एक मुकाबला ड्रॉ रहा।

मौसम और पिच रिपोर्ट
पहले टेस्ट में पांचों दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेस्ट के दौरान अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।

चेपक की पिच आमतौर पर स्पिनर्स के अनुकूल मानी जाती है, लेकिन इस बार यहां तेज गेंदबाजों के लिए भी मौका होगा, क्योंकि पिच पर घास है। पिच क्यूरेटर वी. रमेश कुमार ने बताया कि आमतौर पर चेपक की पिच देखने में सपाट होती है, लेकिन इस बार स्क्वायर और आउटफील्ड में हरी घास है। चेपक में लाल मिट्‌टी का उपयोग किया जाता है। टेस्ट के तीसरे दिन से स्पिनर्स को खास मदद मिल सकती है।

चेपक में कुल टेस्ट हुए: 32
पहले बैटिंग करने वाली टीम जीती: 10
बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती: 10
एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर: 337
एवरेज सेकेंड इनिंग स्कोर: 356
एवरेज थर्ड इनिंग स्कोर: 240
एवरेज फोर्थ इनिंग स्कोर: 157
हाईएस्ट टोटल: भारत 759/7 (190.4 ओवर) खिलाफ इंग्लैंड
लोएस्ट टोटल: भारत 83/10 (38.5 ओवर) खिलाफ इंग्लैंड

Leave A Reply

Your email address will not be published.