महिला टी-20 वर्ल्ड कप / ऑस्ट्रेलिया 5वीं बार चैम्पियन, भारत को 85 रन से हराया; टीम इंडिया की टॉप-5 बल्लेबाज सिर्फ 19 रन बना सकीं

भारतीय टॉप-5 बल्लेबाज शेफाली ने 2, मंधाना 11, तानिया ने 2 और हरमनप्रीत ने 4 रन बनाए, जेमिमा खाता भी नहीं खोल सकीं टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने 3 विकेट पर 171 रन बनाए, भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट

0 998,998

मेलबर्न . महिला टी-20 वर्ल्ड कप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 85 रन से हरा दिया। मेलबर्न में खेले गए मैच में टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 184 रन बनाए। इसके जवाब में भारतीय टीम 19.1 ओवर में 99 रन पर ऑलआउट हो गई। मैच में टीम इंडिया के टॉप-5 बल्लेबाजों ने सिर्फ 19 रन बनाए। यही हार का मुख्य कारण रहा। शेफाली वर्मा 2, स्मृति मंधाना 11, तानिया भाटिया ने 2, जेमिमा रोड्रिग्ज ने 0 और हरमनप्रीत कौर ने 4 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मेगन शूट ने सबसे ज्यादा 4 और जेस जोनासन ने 3 विकेट लिए। 75 रनों की पारी खेलने वाली एलिसा हीली प्लेयर ऑफ द मैच रहीं।

भारतीय ओपनर शेफाली वर्मा और स्मृति मंधाना (दाएं)।

भारतीय पारी की शुरुआत करने आईं मंधाना और जेमिमा जल्दी पवेलियन लौट गईं। मंधाना सोफी मोलिनिक्स की गेंद पर निकोला कैरी के हाथों कैच आउट हुईं। वहीं, जेमिमा का जेस जोनासन की गेंद पर कैरी ने ही कैच लिया। फाइनल खेलने वाली सबसे युवा खिलाड़ी शेफाली वर्मा 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गईं। मेगन की गेंद पर विकेटकीपर एलिसा हिली ने उनका कैच लिया।

दीप्ति ने 2 विकेट लिए

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 184 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हीली ने 75 और बेथ मूनी ने नाबाद 78 रन की पारी खेली। यह हीली के करियर का 12वां और मूनी का 9वां अर्धशतक है। दोनों के बीच टूर्नामेंट में दूसरी बार शतकीय (115 रन) साझेदारी हुई। भारत की दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन देखर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 4 विकेट पर 184 रन बनाए। ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली ने 75 और बेथ मूनी ने नाबाद 78 रन की पारी खेली। यह हिली के करियर का 12वां और मूनी का 9वां अर्धशतक है। दोनों के बीच टूर्नामेंट में दूसरी बार शतकीय (115 रन) साझेदारी हुई। भारत की दीप्ति शर्मा ने 4 ओवर में 38 रन देखर सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए।

पिछली बार की डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया इस जीत के साथ अपना पांचवा वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम करगी तो वहीं टीम इंडिया अगर आज का मैच जीत जाती है तो टीम पहली बार वर्ल्ड कप कब्जा कर इतिहास रचेगी. ऑस्ट्रेलिया ने यहां 20 ओवरों में भारत के सामने 185 रनों का लक्ष्य रखा है. दीप्ति शर्मा का स्पेल टी20 वर्ल्ड कप फाइनल का सबसे महंगा स्पेल साबित हुआ है. टीम इंडिया के गेंदबाज यहां सिर्फ 5 विकेट ही ले पाए.

महिला टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में फाइनल थोड़ी देर में शुरू होगा। मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। दोनों टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी क्रीज पर हैं। दीप्ती ने अपने आखिरी ओवर में 2 विकेट लिए। पहले कप्तान मेग लेनिंग (16) को शिखा पांडे के हाथों कैच कराया। इसके बाद एश्ले गार्डनर (2) को तानिया भाटिया ने स्टंप आउट किया। मूनी ने करियर का 9वां अर्धशतक पूरा किया।

एलिसा हिली 39 गेंद पर 75 रन की पारी खेलकर आउट हुईं। यह उनके करियर का 12 अर्धशतक है। राधा यादव ने उन्हें कृष्णमूर्ति वेदा के हाथों कैच कराया। उन्होंने मूनी के साथ टूर्नामेंट में दूसरी बार 100 रन की साझेदारी की।

Image

पहले ओवर में ऑस्ट्रेलियाई ओपनर ने 14 रन लिए

शिखा के तीसरे और मैच के 11वें ओवर में हिली ने लगातार तीन छक्के लगाए। मैच का पहला ओवर लेकर आईं ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा की पहली ही गेंद पर हिली ने चौका जड़ दिया था। ओवर की 5वीं गेंद पर शेफाली वर्मा ने हिली का कैच छोड़ दिया था। इस ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 3 चौके के साथ 14 रन लिए।

हरमनप्रीत की मां मैच देखने पहुंचीं

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर का आज जन्मदिन है। वे 31 साल की हो गईं। उनकी मां इस मैच को देखने के लिए स्टेडियम में मौजूद हैं। टॉस के बाद और मैच से पहले सिंगर केटी पैरी ने स्टेडियम में शानदार इंग्लिश गानों से समा बांधा।

Image

भारत अब तक खिताब नहीं जीता

अब तक 6 बार टी-20 वर्ल्ड कप हो चुके हैं। यह 7वां टूर्नामेंट है। भारत एक बार भी फाइनल में नहीं पहुंचा है, जबकि ऑस्ट्रेलिया सबसे ज्यादा 4 बार खिताब जीत चुका है। भारत 3 बार (2009, 2010, 2018) में सेमीफाइनल में पहुंचा। पिछली बार उसे सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हार मिली थी।

इस बार गेंदबाजों के दम पर भारत फाइनल में

भारत गेंदबाजों के दम पर 11 साल में पहली बार टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचा है। मौजूदा टूर्नामेंट में भारत के टॉप-3 गेंदबाजों ने 4 मैच में 21 विकेट लिए हैं, जबकि मौजूदा चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया के शीर्ष 3 गेंदबाजों ने भारत से एक मैच ज्यादा खेलने के बाद भी 2 विकेट कम लिए हैं। भारतीय गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 4 मैच में कुल 35 विकेट लिए। इसमें से 60 फीसदी विकेट पूनम यादव, शिखा पांडे और राधा यादव ने लिए हैं।

ऑस्ट्रेलियाई ओपनर एलिसा हिली और बेथ मूनी (दाएं)।

पूनम यादव टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज रही हैं। वे अब तक 4 मैच में 9.88 की औसत से 9 विकेट ले चुकी हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में 19 रन देकर 4 विकेट लिए थे। वे हर 11वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। भारत के लिए दूसरी सफल गेंदबाज शिखा पांडे हैं। उन्होंने 4 मैच में 12 की औसत से 7 विकेट लिए हैं। उनका स्ट्राइक रेट 13 का है। राधा यादव भी इस टूर्नामेंट में असरदार रही हैं। उन्होंने सिर्फ 2 दो मैच ही खेले हैं, लेकिन 5 विकेट लेने में कामयाब रहीं। वो भी सबसे कम 9.6 की औसत से।

मेगन ने पूनम के बराबर 9 विकेट लिए, लेकिन 1 मैच ज्यादा खेला

ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने टूर्नामेंट के 5 मैचों में कुल 31 विकेट लिए। इसमें से 19 विकेट मेगन शूट, जेस जोनासेन और जॉर्जिया वेरहैम ने लिए। शूट सबसे सफल ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज रहीं। उन्होंने टूर्नामेंट में भारतीय गेंदबाज पूनम के बराबर 9 विकेट लिए हैं। हालांकि, इसके लिए उन्होंने एक मैच ज्यादा खेला। उनका स्ट्राइक रेट भारतीय गेंदबाज से कम है। वे हर 12वीं गेंद पर विकेट ले रही हैं। जेस जोनासेन ने 5 मैच में 17 की औसत से 7, जबकि जॉर्जिया वेरहैम ने 3 मैच में 11 की औसत से 3 विकेट लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया का कोई भी गेंदबाज टूर्नामेंट के एक मैच में 4 विकेट नहीं ले पाया, जबकि भारत की पूनम और राधा यादव ऐसा करने में सफल रहीं।

ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट में 36 और भारत ने सिर्फ 26 की औसत से रन बनाए  

बल्लेबाजी के मामले में ऑस्ट्रेलिया का टीम इंडिया पर पलड़ा भारी है। ऑस्ट्रेलिया ने टूर्नामेंट के 5 मैच में करीब 36 की औसत से 716 रन बनाए, जबकि भारतीय टीम ने 4 मैच में करीब 26 की औसत से 523 रन बनाए हैं। टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया से एक मैच कम खेला है। क्योंकि भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल बारिश के कारण रद्द हो गया था। टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच बल्लेबाजों में से 2 ऑस्ट्रेलिया के हैं। इसमें बेथ मूनी तीसरे स्थान पर हैं। वे 5 मैच में 2 अर्धशतक की बदौलत 181 रन बना चुकी हैं। एलिसा हिली पांचवें स्थान पर हैं। उन्होंने 5 मैच में 161 रन बनाए हैं। इस लिस्ट में 16 साल की शेफाली वर्मा इकलौती भारतीय हैं। वे 4 मैच में 161 रन बना चुकी हैं। वे भारत की तरफ से सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज भी हैं। इसके अलावा जेमिमा रॉड्रिग्स ने 4 मैच में 85 और दीप्ति शर्मा ने 83 रन बनाए हैं। कोई भी भारतीय बल्लेबाज टूर्नामेंट में अर्धशतक नहीं लगा पाया है।

दोनों टीमें

भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, तानिया भाटिया (विकेटकीपर), हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रॉड्रिग्ज, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, शिखा पांडे, राधा यादव, पूनम यादव और राजेश्वरी गायकवाड़।

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हिली, बेथ मूनी, मेग लेनिंग (कप्तान), जेस जोनासन, एश्ले गार्डनर, रशेल हेन्स, निकोला कैरी, सोफी मोलिनिक्स, जॉर्जिया वेरहैम, डेलिसा किमिंस और मेगन शूट।

हेड टू हेड
भारत ने अब तक कुल 122 टी-20 मैच खेले हैं। इसमें 67 जीते और 53 हारे हैं। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक 19 मैच खेले हैं। इसमें 6 जीते, जबकि 13 में उसे हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच वर्ल्ड कप में भी 4 मुकाबले हुए हैं। इसमें भारतीय टीम ने 2 जीते और इतने ही मैच हारे हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.