भारत ने 2-1 से सीरीज जीती:ऑस्ट्रेलिया में सबसे बड़ा टारगेट चेज किया, मेजबान 32 साल बाद गाबा में हारा
ब्रिस्बेन. टीम इंडिया ने ब्रिस्बेन टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। भारत ने ऑस्ट्रेलिया में अपना सबसे बड़ा 328 रन का टारगेट चेज किया और चौथा टेस्ट जीतकर 2-1 से सीरीज अपने नाम कर ली। इससे पहले भारत ने 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 रन का सबसे बड़ा टारगेट चेज किया था।
ब्रिस्बेन में तीन दशक बाद हारी ऑस्ट्रेलिया
मेजबान ऑस्ट्रेलिया 32 साल बाद ब्रिस्बेन में पहली बार टेस्ट हारी है। पिछली बार ब्रिस्बेन में नवंबर 1988 में वेस्टइंडीज ने उसे 9 विकेट से हराया था। 1988 के बाद ऑस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में 31 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 24 जीते और 7 ड्रॉ रहे।
भारत ने गाबा में पहला टेस्ट जीता
वहीं, भारतीय टीम ने ब्रिस्बेन के गाबा मैदान पर पहला टेस्ट जीता है। इस टेस्ट से पहले टीम इंडिया ने 6 टेस्ट खेले थे, जिसमें से 5 हारे और एक ड्रॉ कराया।
चेतेश्वर पुजारा 211 बॉल पर 56 रन बनाकर आउट हुए। यह उनके करियर की 28वीं फिफ्टी रही। पुजारा ने 196 बॉल पर 50 रन पूरे किए थे। यह उनके टेस्ट करियर की सबसे धीमी फिफ्टी रही। इससे पहले उन्होंने इसी सीरीज के सिडनी टेस्ट में 174 बॉल पर फिफ्टी लगाई थी।
Is Pant the man for India? #AUSvIND pic.twitter.com/K4vTD58R9i
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021
पंत के टेस्ट में एक हजार रन पूरे
ऋषभ पंत सबसे कम टेस्ट पारियों में एक हजार रन बनाने वाले भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इस मामले में उन्होंने पूर्व विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया। पंत ने 27 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की, जबकि धोनी ने 32 पारी खेली थीं।
भारतीय विकेटकीपर | टेस्ट पारी |
ऋषभ पंत | 27 |
महेंद्र सिंह धोनी | 32 |
फारुख इंजीनियर | 36 |
ऋद्धिमान साहा | 37 |
नयन मोंगिया | 39 |
नर्वस 90 का शिकार हुए शुभमन
भारतीय ओपनर शुभमन गिल 146 बॉल पर 91 रन की पारी खेलकर आउट हुए। टेस्ट करियर में यह उनकी दूसरी फिफ्टी और बेस्ट स्कोर भी है। स्पिनर नाथन लियोन की बॉल पर स्लिप में स्टीव स्मिथ ने उनका कैच लिया। शुभमन ने चेतेश्वर पुजारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 114 रन की अहम पार्टनरशिप की।
We tick into the final 100 deliveries of the Test and series…#AUSvIND pic.twitter.com/bmv2oqtSpW
— 7Cricket (@7Cricket) January 19, 2021
शुभमन ने तोड़ा गावस्कर का रिकॉर्ड
शुभमन चौथी पारी में फिफ्टी लगाने वाले सबसे युवा भारतीय ओपनर बन गए। उन्होंने पूर्व भारतीय ओपनर सुनील गावस्कर का 50 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। फिलहाल, शुभमन की उम्र 21 साल और 133 दिन है। वहीं, गावस्कर ने 21 साल और 243 दिन की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी। पूर्व लेजेंड ने 1970 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए टेस्ट में फिफ्टी लगाई थी।
Another twist 🤪 #AUSvIND pic.twitter.com/JfthRWod9b
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021
चोटिल होने से बचे पुजारा
पुजारा चौथी पारी के 49वें ओवर की दूसरी बॉल पर चोटिल होने से बचे। तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड की बॉल उनके दांए हाथ की ऊंगलियों पर लगी। इस दौरान उन्हें काफी दर्द हुआ और उन्होंने बैट भी छोड़ दिया था। हालांकि, फिजियो ने ग्राउंड पर आकर ट्रिटमेंट दिया और पुजारा फिर से खेलने लगे। दरअसल, अब तक ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और रविचंद्रन अश्विन समेत 9 खिलाड़ी पहले ही चोटिल हो चुके हैं।
It's been such a morning for Pujara. But he's up and ready to resume once againpic.twitter.com/WFcZZztr8f#AUSvIND
— Cricbuzz (@cricbuzz) January 19, 2021
दो बार बॉल लगने से उनका हेलमेट भी डैमेज हुआ। पहली बार 32वें ओवर की 5वीं बॉल उनके हेलमेट पर लगी थी। यह ओवर पैट कमिंस का था। इसके बाद 51वें ओवर की 5वीं बॉल उनके हेलमेट पर लगी। यह ओवर जोश हेजलवुड ने किया था।
New ball taken! 20 overs – and Pat Cummins takes the honours #AUSvIND pic.twitter.com/sHmA0jdEyb
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 19, 2021
पुजारा ने सीरीज में तीसरी बार 100+ बॉल खेलकर पहली बाउंड्री जड़ी
चेतेश्वर पुजारा ने मौजूदा टेस्ट की चौथी पारी में 103 बॉल खेलकर पहली बाउंड्री लगाई है। 4 टेस्ट की सीरीज में उन्होंने तीसरी बार 100+ बॉल खेलकर पहली बाउंड्री जड़ी। एडिलेड टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 148वीं बॉल पर पहली बाउंड्री लगाई थी। वहीं, सिडनी टेस्ट की पहली पारी में उन्होंने 101वीं बॉल पर पहली बाउंड्री जड़ी थी।
टीम इंडिया ने 18 रन पर पहला विकेट गंवाया
टीम इंडिया ने 5वें दिन बिना विकेट के 4 रन से आगे खेलना शुरू किया। ओपनर रोहित शर्मा और शुभमन गिल संभलकर खेल रहे थे। इस बीच पारी के 9वें ओवर में पैट कमिंस ने भारत को 18 रन पर पहला झटका दिया। रोहित शर्मा 7 रन बनाकर विकेटकीपर टिम पेन के हाथों कैच आउट हुए। कमिंस ने ही भारत को तीसरा झटका दिया। कप्तान अजिंक्य रहाणे 24 रन बनाकर पेन के हाथों कैच आउट हुए।
ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए
मैच में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 369 रन बनाए थे। जवाब में टीम इंडिया सिर्फ 336 रन ही बना सकी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 294 रन बनाए। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 33 रन की बढ़त मिली थी। इस आधार पर 328 रन का टारगेट सेट किया।
गाबा में 250+ रन का टारगेट चेज नहीं हो सका
गाबा में अब तक 250+ रन का टारगेट चेज नहीं हो सका है। यहां सबसे बड़ा 236 रन का टारगेट चेज किया जा सका है। यह उपलब्धि ऑस्ट्रेलिया ने ही नवंबर 1951 में हासिल की थी। तब मेजबान ने वेस्टइंडीज को 3 विकेट से हराया था।
सिराज ने पहली बार पारी में 5 विकेट झटके
सिराज ने पहली बार एक पारी में 5 विकेट लिए। उन्होंने दूसरी पारी में मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड को पवेलियन भेजा। सिराज को मैच की पहली पारी में एक ही विकेट मिला था। उन्होंने डेविड वॉर्नर को शिकार बनाया था।
शार्दूल ने 7 विकेट झटके
शार्दूल ने भी टेस्ट की एक पारी में पहली बार 4 विकेट लिए हैं। उन्होंने मार्कस हैरिस, कैमरून ग्रीन, टिम पेन और नाथन लियोन को पवेलियन भेजा। ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में पहला झटका शार्दूल ने ही दिया था। पहली पारी में उन्होंने 3 विकेट लिए थे। शार्दूल ने मार्कस हैरिस, टिम पेन और पैट कमिंस को पवेलियन भेजा था।