टीम इंडिया तीसरा वनडे 13 रन से जीती:विदेशी जमीन पर लगातार 7 हार के बाद पहली जीत; सीरीज 2-1 से ऑस्ट्रेलिया के नाम
भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को कैनबरा वनडे में 13 रन से हरा दिया। टीम इंडिया की विदेशी जमीन पर 7 हार के बाद यह पहली जीत है। इसी साल फरवरी में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 3 वनडे और 2 टेस्ट की सीरीज में क्लीन स्वीप किया था। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा सीरीज के शुरुआती दो वनडे में भी हार मिली थी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 3 वनडे की सीरीज में 2-1 शिकस्त दी।
कैनबरा वनडे में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 303 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया 289 रन ही बना सकी। कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 75 और ग्लेन मैक्सवेल ने 59 रन की पारी खेली। फिंच की वनडे में यह 29वीं और मैक्सवेल की 22वीं फिफ्टी है।
सीरीज के आखिरी वनडे में ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
ऑस्ट्रेलिया टीम की सीरीज के इस आखिरी मैच में शुरुआत अच्छी नहीं रही। सीरीज में पहली बार ओपनिंग आए मार्नस लाबुशाने 7 रन बनाकर टी नटराजन की बॉल पर बोल्ड हुए। नटराजन का डेब्यू मैच में यह पहला विकेट रहा। इसके बाद शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (7) को विकेटकीपर लोकेश राहुल और मोइसेस हेनरिक्स (22) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। हेनरिक्स ने फिंच के साथ तीसरे विकेट के लिए 61 रन की पार्टनरशिप की।
पंड्या, जडेजा और कोहली की फिफ्टी
भारतीय पारी में कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाई। पंड्या और जडेजा ने छठवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। इस पार्टनरशिप के बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 302 रन बनाए हैं। टीम के लिए पंड्या ने सबसे ज्यादा 92 और जडेजा ने 66 रन की नाबाद पारी खेली।
कोहली ने 63 रन बनाते हुए वनडे करियर में कोहली में 60वीं फिफ्टी लगाई। पंड्या की छठवीं और जडेजा की 13वीं फिफ्टी रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एडम जम्पा, सीन एबॉट और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।
Jasprit Bumrah cleans up Glenn Maxwell!
Is this the turning point of the match? 🤔
Australia need 35 to win in 33.
Follow #AUSvIND 👉 https://t.co/UpvjQhWPfW pic.twitter.com/doH6NDWG74
— ICC (@ICC) December 2, 2020
एलेक्स कैरी 38 रन बनाकर पवेलियन लौटे। कोहली और राहुल ने उन्हें रनआउट किया। कप्तान एरॉन फिंच (75) वनडे में अपनी 29वीं फिफ्टी लगाकर आउट हो गए। रविंद्र जडेजा की बॉल पर शिखर धवन ने बाउंड्री पर उनका कैच लिया। इसके बाद कैमरून ग्रीन 21 रन बनाकर कुलदीप यादव की बॉल पर आउट हुए।
Back-to-back fifties for Glenn Maxwell 👏
Can he guide Australia to a win? They need 51 more.#AUSvINDpic.twitter.com/zFsPUKdZUx
— ICC (@ICC) December 2, 2020
शार्दूल ने 2 विकेट लिए
शार्दूल ठाकुर ने दो विकेट लिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ (7) को विकेटकीपर लोकेश राहुल और मोइसेस हेनरिक्स (22) को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, डेब्यू मैच खेल रहे टी नटराजन ने एक विकेट लिया। उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई ओपनर मार्नस लाबुशाने को 7 रन पर बोल्ड किया।
Just what India needed.
Bumrah strikes and gets the BIG WICKET of Maxwell.
Live – https://t.co/V0mKhkApR4 #AUSvIND pic.twitter.com/iPehZVpB3N
— BCCI (@BCCI) December 2, 2020
पंड्या, जडेजा और कोहली की फिफ्टी
इससे पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली, हार्दिक पंड्या और रविंद्र जडेजा ने फिफ्टी लगाई। पंड्या और जडेजा ने छठवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी कर भारतीय पारी को संभाला। इस पार्टनरशिप के बदौलत टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवाकर 302 रन बनाए हैं। टीम के लिए पंड्या ने सबसे ज्यादा 92 और जडेजा ने 66 रन की नाबाद पारी खेली।
कोहली ने 63 रन बनाते हुए वनडे करियर में कोहली में 60वीं फिफ्टी लगाई। पंड्या की छठवीं और जडेजा की 13वीं फिफ्टी रही। ऑस्ट्रेलिया के लिए एश्टन एगर ने सबसे ज्यादा 2 विकेट लिए। एडम जम्पा, सीन एबॉट और जोश हेजलवुड को 1-1 विकेट मिला।
स्कोरकार्ड: भारत की पारी
खिलाड़ी | रन | गेंद | 4s | 6s |
शिखर धवन कै. एगर बो. एबॉट | 16 | 27 | 2 | 0 |
शुभमन गिल एलबीडब्ल्यू बो. एगर | 33 | 39 | 3 | 1 |
विराट कोहली कै. कैरी बो. हेजलवुड | 63 | 78 | 5 | 0 |
श्रेयस अय्यर कै. लाबुशाने बो. जम्पा | 19 | 21 | 2 | 0 |
लोकेश राहुल एलबीडब्ल्यू बो. एगर | 5 | 11 | 0 | 0 |
हार्दिक पंड्या नाबाद | 92 | 76 | 7 | 1 |
रविंद्र जडेजा नाबाद | 66 | 50 | 5 | 3 |
रन: 302/5, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 8 (बाई-1, लेग बाई-1, वाइड-4, नो बॉल-2)
विकेट पतन: 26/1 (शिखर धवन, 5.5), 82/2 (शुभमन गिल, 15.4), 114/3 (श्रेयस अय्यर, 22.4), 123/4 (लोकेश राहुल, 25.3.5), 152/5 (विराट कोहली, 31.6)
गेंदबाजी: जोश हेजलवुड: 10-1-66-1, ग्लेन मैक्सवेल: 5-0-27-0, सीन एबॉट : 10-0-84-1, कैमरॉन ग्रीन: 4-0-27-0, एश्टन एगर: 10-0-44-2, एडम जम्पा: 10-0-45-1, मोइसेस हेनरिक्स 1-0-7-0.
ओपनर धवन जल्दी पवेलियन लौटे
सीरीज में पहली बार भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। ओपनर शुभमन गिल 33 और शिखर धवन 16 रन बनाकर आउट हुए। शुभमन को एश्टन एगर ने LBW किया। वहीं, धवन को सीन एबॉट ने एगर के हाथों कैच आउट कराया। शुभमन और कोहली के बीच दूसरे विकेट के लिए 56 रन की पार्टनरशिप हुई।
मिडिल ऑर्डर फेल, 71 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए
मैच में भारतीय मिडिल ऑर्डर फिर फेल रहा। टीम ने 15 से 32 ओवर के बीच सिर्फ 71 रन बनाए और 4 विकेट गंवा दिए। इस दौरान शुभमन गिल (33), श्रेयस अय्यर (19), लोकेश राहुल (5) और कोहली आउट हुए।
जडेजा-पंड्या ने 150 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला
152 के स्कोर पर आधी टीम पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में पंड्या ने जडेजा के साथ छठवें विकेट के लिए 108 बॉल पर 150 रन की पार्टनरशिप कर टीम को संभाला और टीम का स्कोर 302 रन तक पहुंचाया।
कोहली ने वनडे में 50+ स्कोर के मामले में कैलिस की बराबरी की
भारतीय कप्तान कोहली ने सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में साउथ अफ्रीका के जैक कैलिस की बराबरी कर ली है। कोहली 103 बार यह स्कोर बनाकर कैलिस के साथ चौथे नंबर पर काबिज हैं। सबसे ज्यादा 50+ रन बनाने के मामले में सचिन टॉप पर काबिज हैं। उन्होंने 145 बार ऐसा किया है।
कोहली ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड
कप्तान कोहली ने मैच में 23 रन बनाते ही वनडे में सबसे कम पारियों में 12000 रन बनाने का रिकॉर्ड कायम कर दिया है। इस मामले में उन्होंने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया। सचिन ने 309 मैच की 300 पारियों में यह रिकॉर्ड बनाया था। जबकि कोहली ने 251 मैच की 242 पारियों में ही इस आंकड़े को छू लिया।
नटराजन का इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में 4 बदलाव किए। मयंक अग्रवाल, नवदीप सैनी, मोहम्मद शमी और युजवेंद्र चहल को बाहर किया गया। उनकी जगह टी नटराजन, शुभमन गिल, शार्दूल ठाकुर और कुलदीप यादव को मौका मिला। नटराजन का इंटरनेशनल क्रिकेट में यह डेब्यू मैच है।
कैमरून ग्रीन का भी डेब्यू मैच
ऑस्ट्रेलिया टीम में 3 बदलाव किए गए हैं। चोटिल डेविड वॉर्नर, मार्कस स्टोइनिस नहीं खेल रहे, जबकि पैट कमिंस को आराम दिया गया है। उनकी जगह कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट और एश्टन एगर को मौका दिया गया। ग्रीन का यह डेब्यू मैच है। एरॉन फिंच के साथ मार्नस लाबुशाने ओपनिंग करेंगे।
दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, शुभमन गिल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दूल ठाकुर, कुलदीप यादव, टी नटराजन और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: मार्नस लाबुशाने, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मोइसेस हेनरिक्स, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, सीन एबॉट, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।
टीम इंडिया क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी
ऑस्ट्रेलिया टीम पहले ही सीरीज पर 2-0 कब्जा कर चुकी है। वहीं, भारतीय टीम विदेशी जमीन पर लगातार दूसरे क्लीन स्वीप से बचना चाहेगी। इससे पहले जनवरी-फरवरी में न्यूजीलैंड दौरे पर भारत को कीवी टीम ने 3-0 से हराया था।
कैनबरा में भारत अब तक कोई वनडे नहीं जीता
कैनबरा के मनुका ओवल मैदान पर ऑस्ट्रेलिया टीम अब तक कोई वनडे नहीं हारी है। टीम ने यहां अब तक 4 वनडे खेले और सभी जीते हैं। जबकि भारत ने यहां अब तक 2 मुकाबले खेले और दोनों हारे हैं।
ऑस्ट्रेलिया से 7वीं सीरीज हारा भारत
शुरुआती दोनों मुकाबले जीतकर ऑस्ट्रेलिया पहले ही सीरीज अपने नाम कर चुका है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच इस सीरीज को मिलाकर कुल 13 वनडे सीरीज खेली गईं हैं। इसमें ऑस्ट्रेलिया ने 7 और भारत ने 6 सीरीज अपने नाम कीं हैं। ऑस्ट्रेलिया ने घर में भारत के खिलाफ 3 द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेलीं, जिसमें दो जीती और एक हारी है।
हेड-टू-हेड
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 142 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 80 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 53 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 38 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।