IND vs AUS पहला वनडे ऑस्ट्रेलिया ने पहला वनडे 66 रन से जीता : 289 दिन बाद मैच खेलने उतरी टीम इंडिया, कोहली का सिडनी में खराब प्रदर्शनका पहला विकेट गिरा, वॉर्नर आउट; मैदान में घुसकर एक व्यक्ति ने अदाणी ग्रुप का विरोध जताया

मैच के दौरान एक व्यक्ति ने मैदान में घुसकर अदाणी ग्रुप का विरोध जताया। उसके हाथ में एक प्ले-कार्ड था, जिस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अदाणी ग्रुप को एक बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 5442 करोड़ रुपए) का लोन न दे।

0 1,000,504

ऑस्ट्रेलिया ने 3 वनडे की सीरीज के पहले मैच में टीम इंडिया को 66 रन से हरा दिया। भारतीय टीम 289 दिन बाद कोरोना के बीच अपना पहला वनडे खेलने उतरी थी। इससे पहले टीम इंडिया ने 11 फरवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउनगुई वनडे 5 विकेट से हारा था। भारत की यह लगातार चौथी हार है। इससे पहले टीम इंडिया फरवरी में ही न्यूजीलैंड में 3 वनडे की सीरीज में क्लीन स्वीप से हारी थी।

वहीं, कोहली का सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खराब फॉर्म जारी है। उन्होंने अब तक इस मैदान पर खेले 6 मैच में 57 रन बनाए हैं। मौजूदा मैच में उन्होंने 21 रन बनाए। इससे पहले उन्होंने 5 मैच में 21 रन, 3, 1, 8 और 3 रन बनाए थे।

धवन-हार्दिक की फिफ्टी
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 375 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम 8 विकेट गंवाकर 308 रन ही बना सकी। हार्दिक पंड्या ने सबसे ज्यादा 90 और शिखर धवन ने 74 रन की पारी खेली। यह धवन की वनडे में 30वीं और पंड्या की 5वीं फिफ्टी रही।

टीम ने 48 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए
भारतीय टीम को शिखर धवन और मयंक अग्रवाल ने शानदार शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच 53 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। इसके बाद टीम ने अगले 48 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। मिडिल ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा। फिर धवन ने हार्दिक पंड्या के साथ 5वें विकेट के लिए 128 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला, लेकिन जीत नहीं दिला सके।

जम्पा ने 4 विकेट लेकर भारतीय टीम ढहाई
स्पिनर एडम जम्पा ने 4 विकेट लिए। उन्होंने रविंद्र जडेजा (25), हार्दिक पंड्या और शिखर धवन को मिचेल स्टार्क के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले लोकेश राहुल 12 रन बनाकर आउट हुए। जम्पा की बॉल पर उनका कैच स्टीव स्मिथ ने लिया।

हेजलवुड ने भारत को शुरुआती 3 झटके दिए
भारत को शुरुआती तीनों झटके जोश हेजलवुड ने दिए। श्रेयस अय्यर (2) हेजलवुड की बॉल पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों कैच आउट हुए। हेजलवुड ने कप्तान कोहली (21) को मार्कस स्टोइनिस के हाथों कैच आउट कराया। इससे पहले मयंक (22) को ग्लेन मैक्सवेल के हाथों कैच आउट कराया।

स्कोरकार्ड: भारत की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
मयंक अग्रवाल कै. मैक्सवेल बो. हेजलवुड 22 18 2 1
शिखर धवन कै. स्टार्क बो. जैम्पा 74 86 10 0
विराट कोहली कै. फिंच बो. हेजलवुड 21 21 2 1
श्रेयस अय्यर कै. कैरी बो. हेजलवुड 2 2 0 0
के.एल राहुल कै. स्मिथ बो. जैम्पा 12 15 1 0
हार्दिक पंड्या नाबाद कै. स्टार्क बो. जैम्पा 90 76 7 4
रविंद्र जडेजा नाबाद कै. स्टार्क बो. जैम्पा 25 37 0 1
नवदीप सैनी नॉट आउट 29 35 1 1
मोहम्मद शमी बो. स्टार्क 13 10 1 1
जसप्रीत बुमराह नॉट आउट 0 3 0 0

रन: 308/8, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 20 (बाई-0, लेग बाई-2, वाइड-15, नो बॉल- 3)

विकेट पतन: 53/1 (मयंक अग्रवाल, 5.2), 78/2 (विराट कोहली, 9.3), 80/3 (श्रेयस अय्यर, 9.5), 101/4 (के.एल राहुल, 13.3), 229/5 (शिखर धवन, 34.3), 247/6 (हार्दिक पंड्या, 38.5), 281/7 (रविंद्र जडेजा, 45.4), 308-8 (मोहम्मद शमी, 49.3)

गेंदबाजी: मिशेल स्टार्क: 9-0-65-1, जोश हेजलवुड: 10-0-55-3, पैट कमिंस: 8-0-52-0, एडम जैम्पा: 10-0-54-4, मार्कस स्टोइनिस: 6.2-0-25-0, ग्लेन मैक्सवेल: 6.4-0-55-0

स्कोरकार्ड: ऑस्ट्रेलिया की पारी

खिलाड़ी रन गेंद 4s 6s
डेविड वॉर्नर कै. राहुल बो. शमी 69 76 6 0
एरॉन फिंच कै. राहुल बो. बुमराह 114 124 9 2
स्टीव स्मिथ बोल्ड बो. शमी 105 66 11 4
मार्कस स्टोइनिस कै. राहुल बो. चहल 0 1 0 0
ग्लेन मैक्सवेल कै. जडेजा बो. शमी 45 19 5 3
मार्नस लाबुशाने कै. धवन बो. सैनी 2 2 0 0
एलेक्स कैरी नॉट आउट 17 13 2 0
पैट कमिंस नॉट आउट 1 1 0 0

रन: 374/6, ओवर: 50, एक्स्ट्रा: 21 (बाई-1, लेग बाई-6, वाइड-12, नो-बॉल- 2)

विकेट पतन: 156/1 (वॉर्नर, 27.5), 264/2 (फिंच, 39.6), 271/3 (स्टोइनिस, 40.4), 328/4 (मैक्सवेल, 44.5), 331/5 (लाबुशाने, 45.2), 372/6 (स्मिथ, 49.3)

गेंदबाजी: मोहम्मद शमी: 10-0-59-3, जसप्रीत बुमराह: 10-0-73-1, नवदीप सैनी: 10-0-83-1, युजवेंद्र चहल: 10-0-89-1, रविंद्र जडेजा: 10-0-63-0.

दोनों टीमें 21 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने हैं। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच पिछला मुकाबला 15 जनवरी 2019 को खेला गया था। एडिलेड में खेले गए इस वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

मैदान में घुसकर एक व्यक्ति ने अदाणी ग्रुप का विरोध जताया

मैच के दौरान एक व्यक्ति ने मैदान में घुसकर अदाणी ग्रुप का विरोध जताया। उसके हाथ में एक प्ले-कार्ड था, जिस पर स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अदाणी ग्रुप को एक बिलियन ऑस्ट्रेलियन डॉलर (करीब 5442 करोड़ रुपए) का लोन न दे।

एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा 4 बार 150+ रन की पार्टनरशिप
फिंच और वॉर्नर ने चौथी बार भारत के खिलाफ 150 से ज्यादा रन की पार्टनरशिप की। यह किसी जोड़ी द्वारा एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा बार इतनी बड़ी पार्टनरशिप है। इससे पहले ये रिकॉर्ड रोहित और कोहली के नाम था। उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 3 बार 150+ रन की पार्टनरशिप की।

बल्लेबाज कितनी बार किसके खिलाफ
एरॉन फिंच और डेविड वॉर्नर 4 भारत
रोहित शर्मा और विराट कोहली 3 श्रीलंका
रोहित शर्मा और शिखर धवन 3 ऑस्ट्रेलिया

फिंच सबसे तेज 5 हजार रन बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर
ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच ने वनडे करियर में 5 हजार रन पूरे कर लिए हैं। उन्होंने भारत के खिलाफ 17वां रन बनाते ही यह उपलब्धि हासिल की। वे सबसे तेज 126 पारी में यह रिकॉर्ड बनाने वाले दूसरे ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर हैं। टॉप पर वॉर्नर काबिज हैं, जिन्होंने 115 पारी में 5 हजार रन पूरे किए थे।

लगातार चौथे वनडे में भारत को पावर-प्ले (शुरुआती 10 ओवर) में कोई विकेट नहीं मिला

कब किसके खिलाफ पावरप्ले में कितने रन जगह
5 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 54/0 हैमिल्टन
8 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 52/0 ऑकलैंड
11 फरवरी, 2020 न्यूजीलैंड 65/0 माउंट माउंगनूई
27 नवंबर 2020 ऑस्ट्रेलिया 51/0 सिडनी

 

दोनों टीमें काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरीं
ऑस्ट्रेलिया और टीम इंडिया काली पट्टी बांधकर मैदान में उतरी। दोनों टीम ने यह पूर्व ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर डीन जोन्स और फिलिप ह्यूज को श्रद्धांजलि देने के लिए किया। फिलिप की 6 साल पहले इसी दिन मैच में सिर पर बॉल लगने से मौत हो गई थी। जबकि डीन जोन्स का इसी साल IPL के दौरान हार्ट अटैक से निधन हो गया था।

दोनों टीम का बेयरफुट सर्कल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल कल्चर के प्रति समर्थन दिखाने के लिए बेयरफुट सर्कल यानी नंगे पैर एक सर्कल बनाया। टीम इंडिया ने भी उनका साथ दिया।

दोनों टीमें 21 महीने बाद ऑस्ट्रेलिया में आमने-सामने होंगी। ऑस्ट्रेलिया में दोनों के बीच पिछला मुकाबला 15 जनवरी 2019 को खेला गया था। एडिलेड में खेले गए इस वनडे में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 6 विकेट से हराया था।

दोनों टीम का बेयरफुट सर्कल
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने नस्लवाद के खिलाफ और एबओरिजनल कल्चर के प्रति समर्थन दिखाने के लिए बेयरफुट सर्कल यानी नंगे पैर एक सर्कल बनाया। टीम इंडिया ने भी उनका साथ दिया।

दोनों टीमें:
भारत: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
ऑस्ट्रेलिया: डेविड वॉर्नर, एरॉन फिंच (कप्तान), स्टीव स्मिथ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मार्नस लाबुशाने, ग्लेन मैक्सवेल, पैट कमिंस, मिचेल स्टार्क, एडम जम्पा और जोश हेजलवुड।

जनवरी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया था

दोनों के बीच खेले गए पिछले दोनों मुकाबलों में भारत ने जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलिया इस साल जनवरी में भारत दौरे पर आई थी। तब 3 वनडे की सीरीज के आखिरी दो मैच में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को करारी शिकस्त दी थी। ऐसे में टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरा मैच जीतने का मौका है।

पिछले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत ने जीती थी सीरीज

पिछली बार भारतीय टीम ने जनवरी 2019 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे की सीरीज खेली थी। पहला वनडे हारने के बाद टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीती थी। तब भी भारतीय टीम की कमान विराट कोहली के हाथ में ही थी। ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी भी एरॉन फिंच के ही पास थी। इस बार भी दोनों टीम के बीच 3 ही वनडे की सीरीज खेली जाएगी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया के घर में भी कोहली की टीम के पास लगातार तीसरा वनडे जीतने का मौका है.

पिच रिपोर्ट

सिडनी में पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। स्पिनर्स भी अहम भूमिका निभा सकते है। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का सक्सेस रेट 56.05% है।

सिडनी स्टेडियम का रिकॉर्ड

  • कुल खेले गए वनडे: 157
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 88
  • बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 62
  • पहली पारी का औसत स्कोर: 222
  • दूसरी पारी का औसत स्कोर: 187

हेड-टु-हेड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 140 वनडे खेले गए। इसमें टीम इंडिया ने 52 मैच जीते और 78 हारे हैं, जबकि 10 मुकाबले बेनतीजा रहे। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसी के घर में भारतीय टीम ने 51 वनडे खेले, जिसमें से 13 जीते और 36 मैच हारे हैं। 2 वनडे बेनतीजा रहे।

धवन के साथ दूसरे ओपनर पर मंथन

धवन के साथ दूसरे ओपनर के लिए टीम को माथापच्ची करनी होगी। मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल इस रेस में सबसे आगे बताए जा रहे हैं। वहीं, टीम के पास लोकेश राहुल के रूप में तीसरा विकल्प भी मौजूद है, लेकिन टीम उन्हें विकेटकीपिंग के साथ मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करा सकती है।

बुमराह-शमी पर गेंदबाजी का दारोमदार

गेंदबाजी का जिम्मा जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी पर रहेगा। दोनों ने IPL में शानदार प्रदर्शन किया था। इसके अलावा स्पिन बॉलर्स में युजवेंद्र चहल और रविंद्र जडेजा मोर्चा संभालते नजर आ सकते हैं।

रोहित की कमी खलेगी

टीम इंडिया को ओपनर बल्लेबाज रोहित शर्मा की कमी खलेगी। हैम-स्ट्रिंग इंज्युरी की वजह से रोहित वनडे और टी-20 टीम का हिस्सा नहीं हैं। रोहित ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले 40 मैचों में 2208 रन बनाए हैं। इसमें 8 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं। ऐसे में टीम को उनकी कमी खली सकती है।

कोहली-धवन पर रहेगा दारोमदार

रोहित के बिना टीम की बल्लेबाजी का दारोमदार शिखर धवन और कप्तान विराट कोहली पर होगा। कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 1900+ और धवन ने 1100+ रन बनाए हैं। इसके अलावा श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे और हार्दिक पंड्या जैसे बल्लेबाजों पर मिडिल ऑर्डर में रन बनाने का जिम्मा होगा।

वॉर्नर-स्मिथ की वापसी से ऑस्ट्रेलिया मजबूत

डेविड वॉर्नर और स्टीव स्मिथ की टीम में वापसी से ऑस्ट्रेलिया टीम मजबूत हुई है। वहीं, एरॉन फिंच और मार्कस स्टोइनिस भी भारतीय गेंदबाजों के लिए चुनौती बन सकते हैं। मार्नस लाबुशाने के लिए टीम इंडिया को खास रणनीति बनानी होगी।

स्टार्क-हेजलवुड पर बॉलिंग का जिम्मा

ऑस्ट्रेलियाई बॉलिंग अटैक में मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड जैसे फास्ट बॉलर्स टीम इंडिया के सामने चुनौती पेश करेंगे। होम कंडीशन में ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज और भी खतरनाक हो जाते हैं। इनके अलावा एडम जम्पा स्पिन बॉलिंग का जिम्मा संभाल सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.