IND Vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने भारत को 22 रनों से हराया, 2-0 से जमाया सीरीज पर कब्जा

IND Vs NZ 2nd ODI: न्यूजीलैंड ने दूसरे एक दिवसीय (ODI) क्रिकेट मैच में भारत को 22 रन से हरा दिया है. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने तीन एकदिवसीय मैचों की सीरीज 2-0 से जीत ली है. न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल ने 79, रॉस टेलर ने 73 और हेनरी निकोल्स ने 41 रन की पारी खेली टीम इंडिया के युजवेंद्र चहल ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया

0 1,000,137

ऑकलैंड।  न्यूजीलैंड ने दूसरे वनडे मैच में भारत को 22 रनों से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने 274 रनों का लक्ष्य रखा. भारतीय टीम 48.3 ओवरों में 251 रनों पर ही ढेर हो गई.

 

मेहमान टीम के लिए कुछ हद तक श्रेयस अय्यर ने लड़ाई लड़ी और 57 गेंदों पर सात चौके तथा एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 45 और नवदीप सैनी ने भी 45 रन बना टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. इससे पहले, न्यूजीलैंड ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 273 रनों का स्कोर बनाया.

India vs New Zealand 2nd ODI: New Zealand beat India, take lead in 3 match series

न्यूजीलैंड के लिए रॉस टेलर ने नाबाद 73, ओपनर मार्टिन गुप्टिल ने 79 और हेनरी निकोलस ने 41 रनों का योगदान दिया. गुप्टिल ने 79 गेंदों पर आठ चौके और तीन छक्के जबकि टेलर ने 74 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के लगाए. कीवी टीम ने अंतिम पांच ओवरों में 53 रन बटोरे. भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने तीन, शार्दूल ठाकुर ने दो और जडेजा ने एक विकेट हासिल किया.

 न्यूजीलैंड ने भारत को 3 वनडे की सीरीज के दूसरे मैच में 274 रन का लक्ष्य दिया। ऑकलैंड के ईडन पार्क में शनिवार को खेले जा रहे मैच में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। इसके बाद न्यूजीलैंड ने 8 विकेट पर 273 रन बनाए। फिलहाल, भारत के श्रेयस अय्यर और लोकेश राहुल क्रीज पर हैं। भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल और पृथ्वी शॉ पवेलियन लौट गए। मयंक 3 रन बनाकर हामिश बेनेट की गेंद पर रॉस टेलर के हाथों कैच आउट हुए। वहीं, अपना पहला वनडे खेल रहे काइल जैमिसन ने पृथ्वी को 24 रन पर क्लीन बोल्ड किया।

Image

इससे पहले न्यूजीलैंड के लिए मार्टिन गुप्टिल ने 79, हेनरी निकोल्स ने 41 और रॉस टेलर ने 73 रन की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से युजवेंद्र चहल ने 3, शार्दुल ठाकुर ने 2 और रविंद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया। भारतीय टीम सीरीज में 0-1 से पीछे है।

Image

निकोल्स-गुप्टिल के बीच 93 रन की ओपनिंग साझेदारी

मैच में कप्तान टॉम लाथम 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्हें जडेजा ने एलबीडब्ल्यू किया। गुप्टिल करियर का 36वां अर्धशतक लगाकर रनआउट हो गए। ठाकुर ने टॉम ब्लेंडल को 22 रन पर आउट किया। उनका कैच नवदीप सैनी ने लिया। जिमी नीशम को 3 रन पर रविंद्र जडेजा ने रनआउट किया। युजवेंद्र चहल ने ओपनर हेनरी निकोल्स को एलबीडब्ल्यू किया। निकोल्स ने गुप्टिल के साथ 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की। भारत के खिलाफ ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की यह किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है।

Image

बुमराह ने 5 वनडे में 1 विकेट लिया
तेज गेंदबाज बुमराह ने इसी साल चोट के बाद टीम में वापसी की। इसके बाद से उन्होंने 5 वनडे में 277 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 1 ही विकेट लिया। पिछले तीन वनडे में उन्हें कोई सफलता नहीं मिला। ऐसा उनके करियर में पहली बार हुआ।

Image

टेलर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा अर्धशतक लगाने वाले कीवी बल्लेबाज
टेलर ने लगातार दूसरे वनडे में अर्धशतक लगाया। वे भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा 11 अर्धशतक लगाने वाले कीवी खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे पहले नाथन एस्टल ने 10 बार फिफ्टी लगाई है। इनके अलावा स्टीफन फ्लेमिंग और केन विलियम्सन 9-9 बार अर्धशतक लगा चुके हैं। वहीं, इस मैच में डेब्यू कर रहे काइल जैमिसन ने 24 गेंद पर नाबाद 25 रन की पारी खेली।

भारतीय ओपनर मयंक अग्रवाल।

गुप्टिल घर में 4 हजार रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी
गुप्टिल अपने देश में वनडे में 4000 रन पूरा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 92 पारियों में हासिल की। उनके बाद दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं, जिनके 96 पारियों में 3986 रन हैं। यह दोनों खिलाड़ी इस मैच में खेल रहे हैं।

Image

खिलाड़ी पारी रन
मार्टिन गुप्टिल 92 4001*
रॉस टेलर 96 3986*
नाथन एस्टल 84 3448
ब्रैंडन मैकुलम 106 3188

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 सीरीज से अजेय

यदि भारत यह मैच गंवाता है, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल बाद वनडे सीरीज हारेगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। पिछली बार जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था। टीम इंडिया ने पिछली तीन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड यह मैच जीतती है तो यह उसकी इंटरनेशनल वनडे की 350वीं जीत होगी। अब तक 7 टीमें 350+ मैच जीत चुकी हैं।

 

इससे पहले ओपनर हेनरी निकोल्स 41 रन बनाकर आउट हो गए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने एलबीडब्ल्यू किया। निकोल्स ने गुप्टिल के साथ 93 रन की ओपनिंग साझेदारी की। भारत के खिलाफ ऑकलैंड में न्यूजीलैंड की यह किसी भी विकेट के लिए तीसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। मेजबान टीम सीरीज में 1-0 से आगे है।

इस मैच के लिए दोनों टीम में 2-2 बदलाव किए गए हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव को आराम देकर नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल को मौका दिया गया। कोहली ने कहा कि कीवी टीम के खिलाफ इसी महीने दो खेलने हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए शमी और कुलदीप को आराम दिया गया। वहीं, न्यूजीलैंड के कप्तान टॉम लाथम ने भी दो बदलाव करते हुए मिशेल सेंटनर और ईश सोढ़ी को आराम दिया। उनकी जगह मार्क चैपमैन और काइल जैमिसन को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। जैमिसन का यह डेब्यू मैच है।

Image

गुप्टिल घर में 4 हजार रन बनाने वाले पहले कीवी खिलाड़ी
गुप्टिल अपने देश में वनडे में 4000 रन पूरा करने वाले न्यूजीलैंड के पहले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने यह उपलब्धि 92 पारियों में हासिल की। उनके बाद दूसरे नंबर पर रॉस टेलर हैं, जिनके 96 पारियों में 3986 रन हैं। यह दोनों खिलाड़ी इस मैच में खेल रहे हैं।

खिलाड़ी पारी रन
मार्टिन गुप्टिल 92 4001*
रॉस टेलर 96 3986*
नाथन एस्टल 84 3448
ब्रैंडन मैकुलम 106 3188

भारतीय टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 सीरीज से अजेय

यदि भारत यह मैच गंवाता है, तो वह न्यूजीलैंड के खिलाफ 6 साल बाद वनडे सीरीज हारेगा। फिलहाल टीम इंडिया सीरीज में 0-1 से पीछे है। पिछली बार जनवरी 2014 में न्यूजीलैंड ने अपने घर में भारत को 4-0 से हराया था। टीम इंडिया ने पिछली तीन वनडे सीरीज में न्यूजीलैंड को हराया है। सीरीज का पहला मैच न्यूजीलैंड ने 4 विकेट से जीता था। न्यूजीलैंड यह मैच जीतती है तो यह उसकी इंटरनेशनल वनडे की 350वीं जीत होगी। अब तक 7 टीमें 350+ मैच जीत चुकी हैं।

दोनों टीमें:

भारत: पृथ्वी शॉ, मयंक अग्रवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, केदार जाधव, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, नवदीप सैनी, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।

न्यूजीलैंड: टॉम लाथम (कप्तान), हामिश बेनेट, टॉम ब्लेंडल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, मार्टिन गुप्टिल, रॉस टेलर, जिमी नीशम, टिम साउदी, मार्क चैपमैन और काइल जैमिसन।

हेड-टू-हेड
भारत-न्यूजीलैंड के बीच अब तक 108 वनडे खेले गए। टीम इंडिया ने 55 में जीत दर्ज की, 47 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 5 बेनतीजा रहे। न्यूजीलैंड की जमीन पर भारत ने 40 में से 14 ही मुकाबले जीते। 23 में हार मिली। एक मुकाबला टाई रहा, जबकि 2 का नतीजा नहीं निकल सका। टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 14 में से 8 सीरीज अपने नाम की, जबकि 4 बार हार मिली। 2 सीरीज ड्रॉ रहीं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.