टीम इंडिया 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीती:न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराया, रोहित की कप्तानी में 9 महीने में दूसरा ICC खिताब

0 998,922

टीम इंडिया ने फाइनल में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में इंडिया ने 252 का टारगेट 49 ओवर में चेज कर लिया।

Image

9 महीने में बतौर कप्तान रोहित शर्मा का यह दूसरा ICC खिताब है। उन्होंने पिछले साल 29 जून को टी-20 वर्ल्ड कप भी जिताया था।

रोहित शर्मा ने कप्तानी पारी खेली और 76 रन बनाए।रन चेज में श्रेयस (48 रन), केएल राहुल (नाबाद 34 रन), अक्षर पटेल (29 रन) का अहम रोल रहा।

श्रेयस अय्यर ने 2 चौके और 2 छक्के लगाए।

गेंदबाजी में सबसे बड़ा रोल रहा कुलदीप यादव का, जिन्होंने दो ओवर में लगातार 2 विकेट लेकर गेम इंडिया के पाले में ला दिया। उन्होंने रचिन रवींद्र और केन विलियम्सन को पवेलियन भेजा। न्यूजीलैंड से सबसे ज्यादा स्कोर डेरिल मिचेल (63 रन) का रहा।

रोहित और गिल फिफ्टी पार्टनरशिप पूरी कर चुके हैं।

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी जीत ली है। रवींद्र जडेजा ने 49वां ओवर डाल रहे विलियम ओरूर्क की आखिरी बॉल पर चौका लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई।

एक रन बनाकर पवेलियन लौटते कोहली।

पावरप्ले-1 में न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने अपनी टीम की वापसी कराई। 11 से 40 ओवर के बीच भारत ने 127 रन बनाने में 4 विकेट गंवा दिए। रोहित शर्मा 76, शुभमन गिल 31, कोहली 1 और श्रेयस अय्यर 48 रन बनाकर आउट हुए। सैंटनर को 2 विकेट मिले।

चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हरा दिया। कप्तान रोहित शर्मा के शानदार 76 रन की बदौलत टीम ने 49 ओवर में 254/6 रन बनाकर टारगेट हासिल किया। दुबई स्टेडियम में डेरिल मिचेल और माइकल ब्रेसवेल की फिफ्टी से कीवी टीम ने 251/7 का स्कोर बनाया था। भारत से कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

रविवार को कई मोमेंट्स देखने को मिले। रचिन रवींद्र को 2 ओवर में 3 जीवनदान मिले। कुलदीप ने अपनी पहली बॉल पर उन्हें बोल्ड कर दिया। ग्लेन फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर गिल का कैच पकड़ा। रोहित ने मिचेल का कैच ड्रॉप किया। रवींद्र जडेजा ने रन आउट का मौका गंवाया। भारत ने 4 तो कीवी टीम ने 2 कैच छोड़े।

न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज मैट हेनरी फाइनल में नहीं खेल रहे हैं। उनकी जगह नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया। स्मिथ टीम के लिए 7 वनडे खेल चुके हैं। हेनरी साउथ अफ्रीका के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में चोटिल हुए थे। वे फील्डिंग के दौरान 29वें ओवर में हेनरिक क्लासेन का कैच लेने की कोशिश में लॉन्ग ऑन की ओर दौड़े और डाइव लगाई। उन्होंने यह कैच तो पकड़ लिया, लेकिन चोटिल हो गए।

रविवार को मैच से पहले उन्होंने प्रैक्टिस के समय बॉलिंग की प्रैक्टिस की लेकिन टीम फिजियो ने उन्हें फिट घोषित नहीं किया। बाद में उन्हें मैच से बाहर होने पड़ा।

7वें ओवर में रचिन रवींद्र को जीवनदान मिला। ओवर की तीसरी बॉल पर मोहम्मद शमी से रचिन का कैच ड्रॉप हो गया। शमी की लेंथ बॉल को रवींद्र रोकना चाहते थे, बॉल बैट से लगकर बॉलर शमी की दिशा में गई, लेकिन वे कैच नहीं कर सके। बॉल शमी की उंगली में लगी। ऐसे में फिजियो को मैदान पर आना पड़ा। यहां रचिन 28 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे।

कैच करने की कोशिश में मोहम्मद शमी चोटिल हुए।
कैच करने की कोशिश में मोहम्मद शमी चोटिल हुए।
टीम फिजियो शमी की जांच करते हुए।
टीम फिजियो शमी की जांच करते हुए।
  • रिव्यू लेने से बचे रचिन
रचिन रवींद्र को 29 रन पर अंपायर ने आउट दिया, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।
रचिन रवींद्र को 29 रन पर अंपायर ने आउट दिया, लेकिन उन्होंने रिव्यू लिया और अंपायर को फैसला बदलना पड़ा।

आठवें ओवर में रचिन रवींद्र रिव्यू लेने की वजह से बच गए। वरुण के ओवर की पहली बॉल पर रचिन ने स्वीप शॉट खेला, लेकिन बॉल मिस कर गए। बॉल विकेटकीपर केएल राहुल के पास गई। राहुल ने अपील की और अंपायर ने आउट का फैसला दिया। रचिन ने तुरंत रिव्यू लिया और DRS में पता चला कि बॉल रचिन के बल्ले पर नहीं लगी थी।

  • रचिन को तीसरा जीवनदान, श्रेयस ने कैच छोड़ा
श्रेयस ने डीप मिडविकेट पर डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।
श्रेयस ने डीप मिडविकेट पर डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

आठवें ओवर में ही रचिन को तीसरा जीवनदान मिला। श्रेयस अय्यर ने 8वें ओवर में 29 रन पर रचिन का कैच छोड़ा। उन्होंने कैच लेने के लिए डीप मिडविकेट पर दौड़कर स्लाइड किया, लेकिन कैच ड्रॉप हो गया।

3. कुलदीप ने पहली बॉल पर विकेट लिया

कुलदीप ने 37 रन बना चुके रचिन रवींद्र को बोल्ड किया।
कुलदीप ने 37 रन बना चुके रचिन रवींद्र को बोल्ड किया।

11वें ओवर में भारत को दूसरा विकेट मिला। कुलदीप यादव ने ओवर की पहली बॉल रचिन को ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, बॉल टर्न होकर अंदर की तरफ आई और रचिन बोल्ड हो गए। उन्होंने 29 बॉल पर 37 रन बनाए।

4. रोहित शर्मा से मिचेल का कैच छूटा

रोहित शर्मा ने मिचेल का कैच 38 रन पर छोड़ा।
रोहित शर्मा ने मिचेल का कैच 38 रन पर छोड़ा।

35वें ओवर में रोहित शर्मा ने डेरिल मिचेल को जीवनदान दिया। अक्षर पटेल की बॉल पर मिचेल ने मिड विकेट की ओर शॉट खेला। यहां कप्तान रोहित शर्मा ने मिडविकेट पर कैच को एक हाथ से पकड़ने की कोशिश की, लेकिन बॉल उनकी उंगली से लगकर छिटक गई। रोहित बैटर से 27 मीटर दूर फील्डिंग कर रहे थे।

5. गिल ने फिलिप्स का कैच ड्रॉप किया

ग्लेन का 29 रन पर शुभमन गिल ने कैच छोड़ा।
ग्लेन का 29 रन पर शुभमन गिल ने कैच छोड़ा।

36वें ओवर की आखिरी बॉल पर ग्लेन फिलिप्स को जीवनदान मिला। रवींद्र जडेजा ने ओवर पिच बॉल डाली, फिलिप्स ने स्वीप शॉट खेला। डीप स्क्वेयर लेग पर शुभमन गिल ने डाइव लगाई, लेकिन कैच नहीं पकड़ सके।

6. जडेजा ने रन आउट का मौका गंवाया

माइकल ब्रेसवेल को 3 रन पर जीवनदान मिला।
माइकल ब्रेसवेल को 3 रन पर जीवनदान मिला।

41वें ओवर में माइकल ब्रेसवेल को जीवनदान मिला। कुलदीप के ओवर की दूसरी बॉल पर ब्रेसवेल ने पॉइंट की तरफ शॉट खेला। यहां जडेजा ने नॉन स्ट्राइकर एंड के स्टंप्स की तरफ थ्रो किया, लेकिन डायरेक्ट हिट से चूक गए। बॉलिंग क्रीज पर मौजूद कुलदीप स्टंप के पास भी नहीं गए, जिस वजह से टीम ने रन आउट का मौका गंवाया। माइकल 53 रन बनाकर नाबाद रहे।

जब बॉल स्टंप के पास से निकली, तब कुलदीप वहां से दूर खड़े थे।
जब बॉल स्टंप के पास से निकली, तब कुलदीप वहां से दूर खड़े थे।

7. सिंगर विशाल मिश्रा ने परफॉरमेंस दी

दुबई स्टेडियम में परफॉर्म करते हुए विशाल मिश्रा।
दुबई स्टेडियम में परफॉर्म करते हुए विशाल मिश्रा।

फाइनल मैच में पहली इनिंग के बाद भारतीय सिंगर विशाल मिश्रा ने गाने गाए। विशाल के अलावा बॉलीवुड एक्टर विवेक ओबरॉय भी मैच देखने पहुंचे।

एक्टर विवेक ओबरॉय भारत को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे।
एक्टर विवेक ओबरॉय भारत को सपोर्ट करने स्टेडियम पहुंचे।

8. रोहित ने छक्के से टीम का खाता खोला

रोहित शर्मा ने काइल की बॉल पर पुल शॉट खेला।
रोहित शर्मा ने काइल की बॉल पर पुल शॉट खेला।

कप्तान रोहित शर्मा ने भारतीय इनिंग का सिक्स से खाता खोला। पारी का पहला ओवर डाल रहे काइल जैमीसन की दूसरी बॉल पर रोहित ने पुल शॉट खेलकर छक्का लगाया।

9. डेरिल मिचेल ने गिल का कैच छोड़ा

डेरिल ने 6 रन पर शुभमन गिल को जीवनदान दिया।
डेरिल ने 6 रन पर शुभमन गिल को जीवनदान दिया।

7वें ओवर में शुभमन गिल को जीवनदान मिला। जैमिसन के ओवर की दूसरी बॉल को गिल ने मिडविकेट पर खेला, जहां मिचेल ने छलांग लगाकर कैच करने का प्रयास किया, लेकिन बॉल हथेली में लगकर छिटक गई।

10. फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाकर एक हाथ से कैच लपका

हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ते हुए ग्लेन फिलिप्स।
हवा में छलांग लगाकर कैच पकड़ते हुए ग्लेन फिलिप्स।

19वें ओवर में ग्लेन फिलिप्स ने शानदार कैच पकड़कर शुभमन गिल को पवेलियन भेजा। कप्तान मिचेल सैंटनर के ओवर की चौथी बॉल पर गिल ने ड्राइव शॉट खेला। यहां शॉर्ट कवर पर खड़े फिलिप्स ने हवा में छलांग लगाई और एक हाथ से कैच पकड़ लिया। गिल ने 31 रन की पारी खेली।

कैच लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए फिलिप्स।
कैच लेने के बाद सेलिब्रेट करते हुए फिलिप्स।

11. लैथम ने रोहित को स्टंपिंग आउट किया

रोहित शर्मा को 76 रन पर टॉम लैथम ने स्टंपिंग किया।
रोहित शर्मा को 76 रन पर टॉम लैथम ने स्टंपिंग किया।

27वें ओवर में भारत ने तीसरा विकेट गंवाया। रचिन रवींद्र के ओवर की पहली बॉल पर रोहित ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलना चाहा, लेकिन बॉल मिस कर गए। यहां विकेटकीपर टॉम लैथम ने उन्हें स्टंपिंग आउट कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा 83 बॉल पर 76 रन बनाकर आउट हुए।

12. श्रेयस ने 109 मीटर का सिक्स लगाया

62 बॉल पर 48 रन की पारी खेली।
62 बॉल पर 48 रन की पारी खेली।

37वें ओवर में श्रेयस अय्यर ने 109 मीटर लंबा छक्का लगाया। ग्लेन फिलिप्स के ओवर की तीसरी बॉल पर श्रेयस आगे निकले और डीप मिडविकेट के ऊपर से सिक्स लगा दिया।

13. सिक्स की अगली बॉल पर जैमीसन ने श्रेयस का कैच छोड़ा

काइल जैमीसन ने जब श्रेयस अय्यर का कैच ड्रॉप किया तब वे 38 रन पर थे।
काइल जैमीसन ने जब श्रेयस अय्यर का कैच ड्रॉप किया तब वे 38 रन पर थे।

37वें ओवर की तीसरी बॉल पर सिक्स लगाने के बाद अगली ही बॉल पर श्रेयस अय्यर दोबारा आगे निकले और बड़ा शॉट खेला। बॉल, बैट पर सही तरीके से नहीं आई और लॉन्ग ऑन पर खड़े काइल जैमीसन से उनका कैच ड्रॉप हो गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.