भारत ने इंग्लैंड को 7 विकेट से पहला टी-20 हराया:अभिषेक ने 8 छक्के लगाकर 79 रन बनाए; चक्रवर्ती को 3 विकेट
भारत ने इंग्लैंड को पहले टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत ने बॉलिंग चुनी। इंग्लिश टीम 132 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। भारत ने तेजी से बैटिंग की और 12.5 ओवर ही 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया।
भारत से ओपनर अभिषेक शर्मा ने 34 गेंद पर 79 रन बनाए। उन्होंने पारी में 8 छक्के और 5 चौके लगाए। बॉलिंग में वरुण चक्रवर्ती ने 3 विकेट लिए। इंग्लैंड से जोस बटलर ने 68 रन बनाए, जोफ्रा आर्चर को 2 विकेट मिले। भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है, दूसरा मैच 25 जनवरी को चेन्नई में खेला जाएगा।
तिलक ने चौका लगाकर जिताया
13वें ओवर की पांचवीं बॉल पर तिलक वर्मा ने मार्क वुड के खिलाफ चौका लगाया। इसी के साथ टीम ने 133 रन का टारगेट 12.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। तिलक 19 और हार्दिक पंड्या 3 रन बनाकर नॉटआउट रहे। इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर ने 2 और आदिल रशीद ने 1 विकेट लिया।
भारत और इंग्लैंड के बीच कोलकाता में पहला टी-20 खेला जा रहा है। ईडन गार्डन्स स्टेडियम में भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। टीम से मोहम्मद शमी, वॉशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल और हर्षित राणा नहीं खेल रहे। वहीं इंग्लैंड ने ब्रायडन कार्स, जैमी स्मिथ, साकिब महमूद और रेहान अहमद को बाहर रखा।
इंग्लैंड ने 18 ओवर के बाद 8 विकेट खोकर 114 रन बना लिए हैं। टीम से जोफ्रा आर्चर और आदिल रशीद क्रीज पर हैं। वरुण चक्रवर्ती ने इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को कैच आउट कराया। उन्होंने 3 विकेट लिए। अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए। एक विकेट हार्दिक पंड्या को भी मिला।
चक्रवर्ती ने तीसरा विकेट लिया
वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 17वें ओवर में अपने स्पेल का तीसरा विकेट लिया। उन्होंने ओवर की दूसरी बॉल पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर को स्क्वेयर लेग पोजिशन पर नीतीश रेड्डी के हाथों कैच कराया। बटलर ने 44 गेंद पर 68 रन बनाए।
भारत के टॉप विकेट टेकर बने अर्शदीप
अर्शदीप सिंह ने पावरप्ले में 2 विकेट लिए। उन्होंने फिल सॉल्ट और बेन डकेट को कैच आउट कराया। सॉल्ट खाता भी नहीं खोल सके, वहीं डकेट ने 4 रन बनाए। 2 विकेट के साथ अर्शदीप टी-20 में भारत के टॉप विकेट टेकर भी बन गए। उन्होंने लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को पीछे छोड़ा, जिनके नाम 96 विकेट हैं।
एटकिंसन स्टंपिंग आउट हुए
भारत के उप कप्तान अक्षर पटेल ने 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर अपना दूसरा विकेट लिया। उन्होंने गस एटकिंसन को स्टंपिंग कराया। एटकिंसन 13 गेंद पर 2 ही रन बना सके। अक्षर ने इससे पहले जैमी ओवर्टन को भी पवेलियन भेजा था।
अक्षर को पहला विकेट
अक्षर पटेल ने पारी के 14वें ओवर में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने जैमी ओवर्टन को नीतीश रेड्डी के हाथों लॉन्ग ऑफ पर कैच कराया। ओवर्टन 4 गेंद पर 2 ही रन बना सके।
हार्दिक ने बेथेल को कैच आउट कराया
हार्दिक पंड्या ने पारी के 12वें ओवर में अपना पहला विकेट लिया। उन्होंने ओवर की पांचवीं गेंद पर जैकब बेथेल को अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। बेथेल 14 गेंद पर 7 ही रन बना सके।
चक्रवर्ती ने 3 गेंद में 2 विकेट लिए
वरुण चक्रवर्ती ने पारी के 8वें ओवर में 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की तीसरी गेंद पर हैरी ब्रूक और पांचवीं गेंद पर लियम लिविंगस्टन को बोल्ड किया। ब्रूक ने 17 रन बनाए, वहीं लिविंगस्टन खाता भी नहीं खोल सके।