टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में:सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराया; चेज मास्टर कोहली के 84 रन

0 999,012

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को 4 विकेट से हराकर चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में जगह बना ली है। सेमीफाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बने चेज मास्टर विराट कोहली, जिन्होंने 84 रन की बेहद अहम पारी खेली।

Image

दुबई के इंटरनेशनल स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए सेमीफाइनल में कोहली ने रन चेज में 3 बड़ी साझेदारियां भी कीं। उन्होंने श्रेयस अय्यर के साथ 91, अक्षर पटेल के साथ 44 और केएल राहुल के साथ 47 रन जोड़े। इन्हीं पार्टनरशिप ने रन चेज को आसान बनाया। आखिर में हार्दिक पंड्या ने तेजी से 28 रन बनाए और केएल राहुल ने छक्का मारकर जीत दिलाई। वे 42 रन बनाकर नाबाद लौटे।

https://twitter.com/i/status/1896958121270239695

ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की और 265 रन का टारगेट दिया। ऑस्ट्रेलिया से कप्तान स्टीव स्मिथ ने 73 और एलेक्स कैरी ने 61 रन बनाए। इंडियन बॉलर्स ने ऑस्ट्रेलिया को ऑलआउट कर दिया। मोहम्मद शमी ने 3, रवींद्र जडेजा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट लिए।

38वें ओवर की तीसरी बॉल पर अक्षर ने ग्लेन मैक्सवेल को बोल्ड किया। 37वें ओवर की तीसरी बॉल में मोहम्मद शमी ने स्टीव स्मिथ (73 रन) को फुलटॉस पर बोल्ड किया। - Dainik Bhaskar

 

ऑस्ट्रेलिया की टीम 264 रन पर ऑलआउट हो गई है। 50वां ओवर डाल रहे हार्दिक पंड्या ने एडम जम्पा (7 रन) को बोल्ड कर दिया।

Image

अय्यर के डायरेक्ट हिट पर कैरी आउट 

48वें ओवर की पहली बॉल पर एलेक्स कैरी रन आउट हो गए। हार्दिक पंड्या के ओवर की पहली बॉल कैरी ने फाइन लेग के तरफ खेली। यहां फील्डर श्रेयस अय्यर ने स्टंप में डायरेक्ट हिट लगाया और दूसरा रन लेते समय कैरी रन आउट हुए। उन्होंने 61 रन बनाए। इसी ओवर में ऑस्ट्रेलिया ने 250 रन का आंकड़ा पार कर लिया।

कैरी के करियर का 11वां अर्धशतक है।

ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुई भिड़ंत में दोनों को 4-4 जीत मिली। 2023 के वनडे वर्ल्ड कप फाइनल में दोनों का आखिरी सामना हुआ था, तब ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। भारत के पास उस हार का हिसाब बराबर करने का मौका है।

दुबई की पिच तेज गेंदबाजों के लिए मददगार हुआ करती थी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में पिच पर स्पिनर्स का दबदबा दिखा। पहली पारी में पेसर्स और दूसरी पारी में स्पिनर्स पूरी तरह हावी हो गए। टूर्नामेंट के 3 मुकाबलों में पहले बैटिंग करने वाली टीम ने एक और चेज करने वाली टीम ने 2 मैच जीते।

फिर भी अगर दुबई की पिच पर टॉस जीतकर पहले बैटिंग की जाए तो टीम फायदे में रह सकती है। यहां टूर्नामेंट में कोई भी टीम 250 प्लस स्कोर नहीं बना सकी। ऐसे में अगर पहले बैटिंग करने वाली टीम 265 या उससे ज्यादा रन बनाती है तो यह विनिंग टोटल हो सकता है।

दुबई में मंगलवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। टेम्परेचर 21 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। हवा 27 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेगी। रात को ओस गिरने की भी कोई संभावना नहीं है।

मैच डिटेल्स, सेमीफाइनल IND vs AUS तारीख: 4 मार्च स्टेडियम: इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई टाइम: टॉस- 2:00 PM, मैच स्टार्ट- 2.30 PM

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा/वरुण चक्रवर्ती और मोहम्मद शमी।

ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), ट्रैविस हेड, जैक फ्रेजर मैगर्क/कूपर कोनोली, मार्नस लाबुशेन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, नाथन एलिस, बेन ड्वारशस, एडम जम्पा और तनवीर संघा।

वनडे में ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा भारी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक 151 वनडे खेले गए। 57 में भारत और 84 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। वहीं 10 मैच कोई नतीजा नहीं निकला। दुबई में दोनों टीमें पहली बार ही भिड़ रही हैं। भारत ने टूर्नामेंट में अपने तीनों मैच इसी मैदान पर खेले, जबकि ऑस्ट्रेलिया ने तीनों मैच पाकिस्तान में खेले।

ICC टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया आगे

ICC के 2 वनडे टूर्नामेंट होते हैं, वर्ल्ड कप और चैंपियंस ट्रॉफी। इन टूर्नामेंट में दोनों टीमें 18 बार भिड़ीं, 7 में भारत और 10 में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। इस दौरान 1 मैच बेनतीजा भी रहा। हालांकि, ICC टूर्नामेंट के नॉकआउट में दोनों टीमें 9वीं बार भिड़ेंगी। इससे पहले हुए 8 मुकाबलों में नतीजे बराबरी के रहे। 4-4 बार दोनों को जीत मिली।

अय्यर भारत के टॉप स्कोरर

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत से 2 प्लेयर्स ने शतक लगाए- शुभमन गिल और विराट कोहली। श्रेयस अय्यर ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ फिफ्टी लगाई। वे 3 मैचों में 150 रन बनाकर टीम के टॉप स्कोरर हैं। मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती और कुलदीप यादव ने टीम के लिए 5-5 विकेट लिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.