IND vs AUS डे-नाइट टेस्ट LIVE:भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 191 रन पर समेटा, पहली पारी में 53 रन की बढ़त

0 990,246

भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को एडिलेड में खेले जा रहे डे-नाइट टेस्ट की पहली पारी में 191 रन पर ऑलआउट किया। भारत ने पहली पारी में 244 रन बनाए थे। इस आधार पर टीम इंडिया ने 53 रन की बढ़त बना ली। दूसरी पारी में भारत के ओपनर पृथ्वी शॉ और मयंक अग्रवाल क्रीज पर हैं। ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान टिम पेन ने 99 बॉल पर सबसे ज्यादा 73 रन की नाबाद पारी खेली। यह उनके टेस्ट करियर की 8वीं फिफ्टी रही। वहीं, मार्नस लाबुशाने ने 119 बॉल पर 47 रन बनाए। टीम इंडिया के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने 4 विकेट लिए, जबकि उमेश यादव को 3 और जसप्रीत बुमराह को 2 विकेट मिले।

डे-नाइट टेस्ट में भारतीय स्पिनर को पहली बार विकेट मिले
टीम इंडिया यह अपना दूसरा और विदेश में पहला डे-नाइट टेस्ट खेल रही है। इसमें पहली बार भारतीय स्पिनर को विकेट मिले हैं। अश्विन ने मैच में 4 विकेट झटके हैं। भारत ने अपना पहला डे-नाइट टेस्ट पिछले साल नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ खेला था। उस मैच में भारतीय तेज गेंदबाजों ने 19 विकेट लिए थे। यह मैच भारत ने पारी और 46 रन से जीता था।

भारत ने दूसरे दिन 11 रन बनाने में 4 विकेट गंवाए
टीम ने दूसरे दिन 6 विकेट पर 233 रन से आगे खेलना शुरु किया था। इसके बाद टीम ने 25 बॉल खेलकर 11 रन बनाने में बाकी 4 विकेट भी गंवा दिए। पहले दिन ऋद्धिमान साहा 9 और रविचंद्रन अश्विन 15 रन पर नाबाद लौटे थे। दूसरे दिन दोनों बल्लेबाज रन नहीं बना सके और आउट हो गए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा 4 और पैट कमिंस ने 3 विकेट लिए। जोश हेजलवुड और नाथन लियोन को 1-1 सफलता मिली।

बुमराह ने दोनों ऑस्ट्रेलियाई ओपनर को पवेलियन भेजा
इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। ऑस्ट्रेलिया ने 29 रन पर दो विकेट गंवा दिए। जसप्रीत बुमराह ने दोनों ओपनर को पवेलियन भेजा। पहले ओपनर मैथ्यू वेड और जो बर्न्स को LBW किया। दोनों बल्लेबाज 8-8 रन ही बना सके।

अश्विन ने ढहाया ऑस्ट्रेलिया का मिडिल ऑर्डर
अश्विन ने 4 विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम के मिडिल ऑर्डर को झटका दिया। उन्होंने डेब्यू टेस्ट खेल रहे कैमरून ग्रीन को 11 रन पर विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। अश्विन की बॉल पर स्टीव स्मिथ (1) का कैच विकेटकीपर ऋद्धिमान साहा ने लिया। इसके बाद ट्रेविस हेड को 7 रन पर आउट किया। अश्विन ने अपनी ही बॉल पर ट्रेविस का कैच लिया।

एक ही ओवर में उमेश ने 3 विकेट लिए
उमेश यादव ने एक ही ओवर में दो विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया को बड़े झटके दिए। पारी के 54वें ओवर की तीसरी बॉल पर उमेश ने मार्नस लाबुशाने को 47 रन पर LBW किया। ओवर की आखिरी बॉल पर पैट कमिंस को बिना खाता खोले अजिंक्य रहाणे के हाथों कैच आउट कराया।

लाबुशाने को 2 जीवनदान मिले
ऑस्ट्रेलियाई बैट्समैन मार्नस लाबुशाने को 2 जीवनदान मिले। पहली पारी के 18वें ओवर की आखिरी बॉल पर जसप्रीत बुमराह ने बाउंड्री पर उनका कैच छोड़ा। यह मोहम्मद शमी का ओवर था। तब लाबुशाने 12 रन बनाकर खेल रहे थे। फिर 23वें ओवर की चौथी बॉल पर पृथ्वी शॉ ने आसान कैच छोड़ा। लाबुशाने 21 रन पर थे। ओवर बुमराह का था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.