ऑस्ट्रेलिया को क्लीन स्वीप नहीं कर पाया भारत:मैक्सवेल को 3 जीवनदान देना भारी पड़ा; टीम इंडिया ने लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीती

भारत ने ऑस्ट्रेलिया को पहले टी-20 में 11 रन और दूसरे मैच में 6 विकेट से हराया

0 990,143

सिडनी. ऑस्ट्रेलिया ने 3 टी-20 की सीरीज के आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम को 12 रन से हरा दिया। यह मैच भले ही टीम इंडिया ने गंवा दिया है, लेकिन सीरीज पर उसने 2-1 के कब्जा कर लिया। इसी के साथ भारतीय टीम ने लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीत ली। भारत 6 सीरीज से हारा नहीं है।

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए 187 रन का टारगेट दिया था। इसके जवाब में भारतीय टीम ने 7 विकेट गंवाकर 174 रन ही बना सकी। मैच में मैच में ग्लेन मैक्सवेल को 3 जीवनदान मिले, जिसका उन्होंने फायदा उठाया और 54 रन की पारी खेली।

कोहली की टी-20 करियर में 25वीं फिफ्टी
भारतीय टीम के लिए कप्तान विराट कोहली ने 61 बॉल पर सबसे ज्यादा 85 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 करियर की 25वीं फिफ्टी रही। वहीं, ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्पिनर मिचेल स्वेप्सन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए।

भारत 2008 से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज नहीं हारा
ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का टी-20 में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। वह पिछले 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

राहुल 25 पारी के बाद दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके
लोकेश राहुल टी-20 में 25 पारी के बाद दहाई का आंकड़ा नहीं छू सके। इस मैच में वे बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए। इससे पहले उन्होंने 6 जुलाई 2018 को इंग्लैंड के खिलाफ 10 से कम रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया को घर में सिर्फ कोहली-प्लेसिस ही हरा सके

इंटरनेशनल क्रिकेट में अब तक सिर्फ 2 देश के कप्तान ही ऑस्ट्रेलिया को उसके घर में तीनों फॉर्मेट (टेस्ट, वनडे और टी-20) की सीरीज में हरा सके हैं। यह भारतीय कप्तान विराट कोहली और साउथ अफ्रीका के फाफ डु प्लेसिस हैं।

कप्तान टेस्ट जीता वनडे जीता टी-20 जीता
फाफ डु प्लेसिस 2-1 (2016/17) 2-1 (2018) 1-0 (2018)
विराट कोहली 2-1 (2018/19) 2-1 (2019) 2-1 (2020)

10 टी-20 में पहली बार चेज करते हुए हारा भारत
भारत पिछले 10 टी-20 मैच में पहली बार चेज करते हुए हारा है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ फरवरी 2019 में भारत चेज करते हुए हारा था। ये मैच हैमिल्टन में खेला गया था। इसके बाद 9 मैचों में चेज करते हुए टीम इंडिया ने जीत हासिल की थी।

टीम इंडिया की 12 टी-20 में पहली हार
12 टी-20 में भारत की टीम की ये पहली हार है। इससे पहले वेस्टइंडीज ने दिसंबर 2019 में त्रिवेंद्रम में भारत को हराया था। वहीं, टीम इंडिया की ये विदेशी जमीन पर 11 मैचों में पहली हार है। भारत को इससे पहले फरवरी 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ हैमिल्टन में हार मिली थी।

कोहली को 2 जीवनदान मिले, लेकिन वे फायदा नहीं उठा सके
मैच में भारतीय कप्तान कोहली को 2 जीवनदान मिले। इसके बावजूद में टीम को जिता नहीं सके। तीसरे ओवर की दूसरी बॉल पर विराट कोहली को पहला जीवनदान मिला। मैक्सवेल की बॉल पर कोहली ने हवा में शॉट मारा था। यह बाउंड्री पर खड़े स्मिथ के लिए आसान कैच था, लेकिन वे इसे लेने में नाकामयाब रहे। तब कोहली 9 रन बनाकर खेल रहे थे।

इसके बाद 5वें ओवर की पहली बॉल पर दूसरा जीवनदान मिला। गेंदबाज एंड्र्यू टाई ने अपनी ही बॉल पर कोहली का कैच छोड़ दिया। हालांकि, बॉल की रफ्तार तेज थी और कैच आसान नहीं था। तब कोहली 19 रन पर थे।

मैक्सवेल और वेड की फिफ्टी

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 53 बॉल पर 80 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। वेड ने टी-20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी और मैक्सवेल ने 8वीं फिफ्टी लगाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप की। टीम इंडिया के लिए वॉशिंगटन सुंदर ने 2 विकेट लिए, जबकि टी नटराजन और शार्दूल ठाकुर को 1-1 सफलता मिली।

वॉशिंगटन ने फिंच-स्मिथ को आउट किया

वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती 2 झटके दिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 24 रन पर बोल्ड किया। स्मिथ ने वेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले एरॉन फिंच को जीरो पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया।

फिंच की इस मैच में वापसी हुई। वे चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। तब मैथ्यू वेड ने कप्तानी संभाली थी। इस मैच में फिंच की जगह बनाने के लिए मार्कस स्टोइनिस को बाहर किया गया।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 टी-20 की सीरीज का आखिरी मुकाबला सिडनी में खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाज करते हुए भारत को 187 रन का टारगेट दिया। मैथ्यू वेड और ग्लेन मैक्सवेल ने फिफ्टी लगाई। मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली और वेड के बीच DRS विवाद भी देखने को मिला।

ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट गंवाकर 186 रन बनाए। मैथ्यू वेड ने 53 बॉल पर 80 और ग्लेन मैक्सवेल ने 36 बॉल पर 54 रन की पारी खेली। वेड ने टी-20 इंटरनेशनल करियर की तीसरी और मैक्सवेल ने 8वीं फिफ्टी लगाई। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 90 रन की पार्टनरशिप की।

वॉशिंगटन ने फिंच-स्मिथ को आउट किया

वॉशिंगटन सुंदर ने ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती 2 झटके दिए। उन्होंने स्टीव स्मिथ को 24 रन पर बोल्ड किया। स्मिथ ने वेड के साथ दूसरे विकेट के लिए 65 रन की पार्टनरशिप की। इससे पहले एरॉन फिंच को जीरो पर हार्दिक पंड्या के हाथों कैच आउट कराया।

फिंच की इस मैच में वापसी हुई। वे चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेले थे। तब मैथ्यू वेड ने कप्तानी संभाली थी। इस मैच में फिंच की जगह बनाने के लिए मार्कस स्टोइनिस को बाहर किया गया।

Image

कोहली-वेड के बीच DRS विवाद
11वें ओवर के आखिरी बॉल पर गेंदबाज नटराजन की बॉल स्ट्राइक पर मौजूद मैथ्यू वेड के पैड पर लगी। बॉलर और विकेटकीपर राहुल ने अपील भी की, लेकिन अंपायर ने नॉटआउट करार दिया। इसके बाद कप्तान कोहली ने रिव्यू (DRS) लिया। टीवी अंपायर ने रिव्यू शुरू भी कर दिया। इसका मैथ्यू वेड ने विरोध भी किया, क्योंकि DRS लेने के लिए 13 सेकंड समय खत्म हो गया था। इसके बाद फील्ड अंपायर ने रिव्यू की अपील को रद्द कर दिया। कोहली ने इस बारे में अंपायर से बात भी की। बाद में रिप्ले में वेड आउट दिखाई गए थे।

Image

स्टेडियम में 100% फैंस को अनुमति
ऑस्ट्रेलिया की न्यू साउथ वेल्स सरकार ने नए प्रोटोकॉल जारी किए हैं। इसके मुताबिक लोगों को अब कहीं भी आने जाने की छूट है। साथ ही सरकार ने स्टेडियम में भी 100% फैंस को एंट्री की अनुमति दी है। कोरोना काल में ये पहला क्रिकेट मैच है, जिसमें 100% दर्शक स्टेडियम में पहुंचकर मैच देख रहे। इससे पहले 50% फैंस को ही अनुमति थी।

दोनों टीमें:
भारत: लोकेश राहुल (विकेटकीपर), शिखर धवन, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, युजवेंद्र चहल, शार्दूल ठाकुर और टी नटराजन।
ऑस्ट्रेलिया: एरॉन फिंच (कप्तान), मैथ्यू वेड (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, डी’आर्की शॉर्ट, मोइसेस हेनरिक्स, सीन एबॉट, मिचेल स्वेप्सन, एंड्र्यू टाई, डेनियल सैम्स और एडम जम्पा।

Image

भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में दूसरी सीरीज क्लीन स्वीप करने का मौका

यदि टीम इंडिया यह मैच जीतती है, तो वह ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में दूसरी बार क्लीन स्वीप करेगी। इससे पहले मेजबान को जनवरी 2016 में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था।

भारत 2008 से ऑस्ट्रेलिया में टी-20 सीरीज नहीं हारा

ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया का टी-20 में रिकॉर्ड काफी बेहतर है। वह पिछले 12 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई द्विपक्षीय टी-20 सीरीज नहीं हारी है। इससे पहले भारतीय टीम को फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया से उसी के घर में टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था।

Image

भारत के पास लगातार तीसरी सीरीज में क्लीन स्वीप का मौका
टीम इंडिया के पास लगातार 5वीं टी-20 सीरीज जीतने का मौका है। अजेय की बात करें तो भारत पिछली 6 सीरीज से हारा नहीं है। टीम के पास लगातार तीसरी सीरीज में विपक्षी टीम को क्लीन स्वीप करने का मौका है। इससे पहले भारतीय टीम इसी साल जनवरी में श्रीलंका को 2-0 और न्यूजीलैंड को 5-0 से हरा चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.