रवि शास्त्री कोरोना पॉजिटिव:हेड कोच समेत सपोर्ट स्टाफ के 4 मेंबर आइसोलेशन में, पर इंडिया-इंग्लैंड के बीच चौथा टेस्ट नहीं रोका गया
लंदन। भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू होने से पहले एक हेड कोच रवि शास्त्री समेत भारतीय टीम के सपोर्ट स्टाफ के चार सदस्यों को आइसोलेशन में रखा गया है। खबर है कि टीम इंडिया के मुख्य कोच रवि शास्त्री कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं।
Indian head coach Ravi Shastri has tested positive for COVID-19 and will be kept under isolation along with three other members of the coaching staff.
More details 👇https://t.co/PayLeMSSEo
— ICC (@ICC) September 5, 2021
सभी का हुआ RT-PCR टेस्ट
बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी कर कहा- हेड कोच रवि शास्त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियोथेरेपिस्ट नितिन पटेल को आइसोलेशन में रखा गया है। सभी का RT-PCR परीक्षण हुआ है और वे टीम होटल में रहेंगे और टीम इंडिया के साथ तब तक यात्रा नहीं करेंगे जब तक कि मेडिकल टीम से पुष्टि नहीं हो जाती।
UPDATE – Four members of Team India Support Staff to remain in isolation.
More details here – https://t.co/HDUWL0GrNV #ENGvIND pic.twitter.com/HG77OYRAp2
— BCCI (@BCCI) September 5, 2021
बीसीसीआई ने बयान में आगे कहा- टीम इंडिया के बाकी सदस्यों के भी दो फ्लो टेस्ट किए गए- एक बीती रात को और एक सुबह। जिन सदस्यों का टेस्ट निगेटिव आया है उनको ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन मैदान पर जाने की मंजूरी दी है।
चौथे मैच में भारत आगे
इस समय भारत और के बीच ओवल के मैदान पर 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जा रहा है। जहां तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 270 रन रहा। भारत ने तीसरे दिन तक 171 रनों की अहम बढ़त हासिल कर ली थी। फिलहाल मुकाबला भारतीय टीम के पक्ष में नजर आ रहा है।