आईपीएल पर कोरोना का संकट / वीजा सस्पेंड होने के कारण 8 टीमों के 60 विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकेंगे, सरकार की एडवायजरी- जरूरी स्पोर्ट्स इवेंट बिना दर्शकों के हों

आईपीएल का पहला मैच 29 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाना है, वीजा पर रोक के कारण 15 अप्रैल से पहले विदेशी खिलाड़ी भारत नहीं आ सकते प्रतिबंध के बावजूद आईपीएल के तहत मैच करवाने हैं तो सभी फ्रेंचाइजी को देश में उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ही टूर्नामेंट में उतरना होगा

0 1,000,161

नई दिल्ली। कोरोनावायरस का असर 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) पर भी पड़ना तय है। केंद्र सरकार ने विदेश से आने वाले लोगों पर रोक लगा दी है। 13 मार्च से 15 अप्रैल तक के लिए सभी वीजा रद्द कर दिए गए हैं। सिर्फ डिप्लोमैटिक और एमप्लाॅयमेंट वीजा को ही मंजूरी दी गई है। खिलाड़ियों को बिजनेस वीजा मिलता है। ऐसे में उन्हें भी देश में आने की अनुमति नहीं होगी। आईपीएल की 8 टीमों के 60 विदेशी खिलाड़ी अब 15 अप्रैल तक भारत नहीं आ पाएंगे। ताजा स्थिति के मद्देनजर 14 मार्च, शनिवार को आईपीएल गवर्निंग बॉडी की मीटिंग होनी है। इसमें लीग पर फैसला लिया जाएगा। खेलों को लेकर सरकार ने एडवायजरी जारी की है। इसमें साफ कहा गया है कि जिन टूर्नामेंटों को टाला नहीं जा सकता है, उन्हें दर्शकों के बिना ही आयोजित करवाया जाए।

आईपीएल रद्द करने की मांग को लेकर एक याचिका सुप्रीम कोर्ट तो दूसरी मद्रास हाईकोर्ट में दायर की गई हैं। सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को इस पर फौरन सुनवाई की मांग खारिज कर दी। वहीं, मद्रास हाईकोर्ट ने बीसीसीआई से 23 मार्च तक जवाब मांगा है।

आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी, इनमें 64 विदेशी
आईपीएल की 8 टीमों में 189 खिलाड़ी हैं। इनमें 64 विदेशी खिलाड़ी हैं और इनमें भी 60 अभी भारत में नहीं हैं। आईपीएल 29 मार्च से 24 मई तक खेला जाना है। हालांकि, इससे पहले बीसीसीआई प्रेसिडेंट सौरव गांगुली कह चुके हैं कि आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक ही होगा। जरूरत पड़ी तो हेल्थ एडवाइजरी जारी की जा सकती है। दूसरी तरफ, महाराष्ट्र के हेल्थ मिनिस्टर ने इसे टालने की सिफारिश की थी। बीसीसीआई की दिक्कत केंद्र सरकार के वीजा संबंधित नए नियमों से बढ़ गई।

टीम खिलाड़ी
चेन्नई सुपर किंग्स इमरान ताहिर, एल. एनगिडी, शेन वॉटसन, मिशेल सेंटनर, फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, जोश हेजलवुड, सैम करेन
दिल्ली कैपिटल्स कगिसो रबाडा, मार्कस स्टोइनिस, संदीप लमिछाने, क्रिस वोक्स, शिमरॉन हेटमायर, एलेक्स कैरी, जेसन रॉय, कीमो पॉल
किंग्स इलेवन पंजाब जिमी नीशम, क्रिस जॉर्डन, ग्लेन मैक्सवेल, मुजीब उर-रहमान
शेल्डन कॉट्रेल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल, हार्डस विजॉन
कोलकाता नाइट राइडर्स इयॉन मॉर्गन, पैट कमिंस, हैरी गुर्नी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, लॉकी फर्ग्युसन, टॉम बेन्टन, क्रिस ग्रीन
मुंबई इंडियंस क्विंटन डीकॉक, नाथन कुल्टर नाइल, ट्रेंट बोल्ट, किरोन पोलार्ड, लसिथ मलिंगा, क्रिस लिन, शेरफिन रदरफोर्ड, मिशेल मैक्लॉघन
राजस्थान रॉयल्स बेन स्टोक्स, एंड्रू टाइ, स्टीव स्मिथ, ओश्ने थॉमस, जोफ्रा आर्चर, डेविड मिलर, जोस बटलर, टॉम करेन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु क्रिस मॉरिस, जॉस फिलिप, मोईन अली, एरोन फिंच, एबी. डिविलियर्स, इसरू उडाना, डेल स्टेन, केन रिचर्डसन
सनराइजर्स हैदराबाद डेविड वॉर्नर, राशिद खान, मिशेल मार्श, मोहम्मद नबी, फैबियन एलेन, बिल स्टैंकल, केन विलियम्सन, जॉनी बेयरेस्टो

सरकार की खेल संघों को एडवायजरी
1. किसी भी खेल की इवेंट में भीड़ जमा नहीं होनी चाहिए। जो खेल इवेंट जरूरी हैं और टाले नहीं जा सकते हैं, उन्हें दर्शकों को बिना ही आयोजित किया जाए।
2. देश के सभी खेल संघ विदेशी प्रतिस्पर्धा में हिस्सा लेने, या विदेशों को खिलाड़ियों को ट्रेनिंग पर भेजने का प्लान बनाने से पहले ऐहतियाती कदम जरूर उठाएं।
3. रैंकिंग वाले खेल और ओलिंपिक्स क्वालिफायर की अहमियत को भारत सरकार समझती है, लेकिन हमारे एथलीटों का स्वास्थ्य प्राथमिकता है। ऐसे में सभी खेल संघ विश्व स्वास्थ्य संगठन की गाइडलाइन का पालन करें।

हम सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते- सुपरकिंग्स
चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ विश्वनाथन ने कहा है कि ‘आईपीएल में विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा पर आते हैं। उनके लिए तब तक आईपीएल से जुड़ना असंभव है जब तक, बीसीसीआई उन्हें विशेष अनुमति न दिलवाए। हम सरकार के खिलाफ नहीं जा सकते।’

अब क्या हो सकता है
1. सरकार ने आईपीएल बॉडी को साफ कहा है कि अगर उन्हें टूर्नामेंट करवाना है तो वे स्टेडियम में बिना दर्शकों के मैच करवाने होंगे। आईपीएल की सभी फ्रेंचाइजी इसके लिए तैयार हैं। लेकिन वह चाहती हैं कि विदेशी खिलाड़ियों को आने की अनुमति दे दी जाए। फ्रेंचाइजी यह भी कह रही हैं कि अगर टूर्नामेंट विदेशी खिलाड़ियों और दर्शकों के बगैर ही खेला जाता है तो इसमें वह आकर्षण नहीं बचेगा।
2. विदेशी खिलाड़ी बिजनेस वीजा पर भारत आते हैं। सरकार ने इस पर 15 अप्रैल तक रोक लगाई है। ऐसे में अगर विदेशी खिलाड़ियों को तय समय पर आईपीएल में शामिल करवाना है तो बीसीसीआई को सरकार से विशेष अनुमति लेनी होगी।
3. आईपीएल तय समय पर शुरू होते हैं तो सभी फ्रेंचाइजी उपलब्ध विदेशी खिलाड़ियों के साथ टूर्नामेंट में उतरें। द. अफ्रीका की टीम फिलहाल भारत दौरे पर है। उनके 4 खिलाड़ी अलग-अलग फ्रेंचाइजियों से जुड़े हुए हैं। कुछ विदेशी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन के लिए भारत आ चुके हैं।
4. 15 अप्रैल तक वीजा पर प्रतिबंध हैं। इस समयसीमा तक कोरोना ज्यादा फैल जाता है तो सरकार प्रतिबंध और आगे बढ़ा सकती है। ऐसे में आईपीएल फ्रेंचाइजियों को देश में उपलब्ध खिलाड़ियों के साथ ही पूरा टूर्नामेंट खेलना होगा।

द. अफ्रीकी खिलाड़ियों के खेलने की उम्मीद भी कम
3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारत में मौजूद साऊथ अफ्रीकी टीम के 4 खिलाड़ी क्विंटन डीकॉक, फाफ डुप्लेसिस, लुंगी एनगिडी और डेविड मिलर आईपीएल की अलग-अलग टीमों में हैं। अफ्रीकी टीम का दौरा 18 मार्च को खत्म होगा। आईपीएल 29 मार्च को शुरू होगा। यानी सीरीज खत्म होने और आईपीएल शुरू होने में 10 दिन का अंतर है। आमतौर पर इतने अंतर में खिलाड़ी स्वदेश लौट जाते हैं और टूर्नामेंट शुरू होने के कुछ दिन पहले ही फ्रेंचाइजी को रिपोर्ट करते हैं। अगर ऐसा होता है तो चारों साऊथ अफ्रीकी प्लेयर भी वापस भारत नहीं आ पाएंगे।

14 मार्च को गवर्निंग काउंसिल मीटिंग
सौरव गांगुली ने भले ही आईपीएल तय वक्त पर कराने का भरोसा दिलाया हो, लेकिन अब यह मुश्किल लग रहा है। 15 मार्च तक विदेशी खिलाड़ी नहीं आ सकेंगे। सनराईजर्स हैदराबाद का तो कप्तान ही विदेशी है। केन विलियम्सन के बिना हैदराबाद को दिक्कत होना स्वाभाविक है। खेल मंत्रालय ने भी कह दिया है कि सभी खेल संस्थानों को हेल्थ मिनिस्ट्री की एडवाइजरी माननी होगी। रोड सेफ्टी लीजेंड्स टी-20 में भी दर्शकों के आने पर रोक लगा दी गई है। अब नजरें 14 मार्च को होने वाली आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की मीटिंग पर हैं। माना जा रहा है कि इस बैठक में आईपीएल पर अहम और अंतिम फैसला लिया जा सकता है।

वर्ल्ड और एशिया इलेवन के मैच टले

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने 21-22 मार्च को ढाका में होने वाले वर्ल्ड और एशिया इलेवन के मैच टाल दिए हैं। बोर्ड ने बताया कि यह फैसला कोरोनावायरस के बढ़ते संक्रमण के कारण टाला गया है। मैचों की अगली तारीख के बारे में फिलहाल जानकारी नहीं दी गई है। वर्ल्ड और एशिया इलेवन के बीच दो मैचों का आयोजन बांग्लादेश के लिए खास था। यह मैच बांग्लादेश के राष्ट्रपिता कहे जाने वाले शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के अवसर पर आयोजित किए जाने थे। विराट कोहली, लसिथ मलिंगा और क्रिस गेल समेत दुनिया के तमाम नामी खिलाड़ी इन दो मैचों में नजर आते। दोनों मैच ढाका में होने थे। के मुताबिक, फिलहाल यह टूर्नामेंट नहीं होगा। अगली तारीखों की जानकारी बाद में दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.