BCCI ने तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया:बुमराह और मंधाना बेस्ट क्रिकेटर; सरफराज को बेस्ट डेब्यू, अश्विन को स्पेशल अवॉर्ड
बीसीसीआई ने शनिवार को खिलाड़ियों को ‘नमन अवॉर्ड्स’ दिए। इस दौरान सचिन तेंदुलकर को कर्नल सीके नायडू लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। मुंबई में BCCI के हेडक्वार्टर में अवॉर्ड सेरेमनी हुई।
रविचंद्रन अश्विन को स्पेशल अवॉर्ड मिला, वहीं जसप्रीत बुमराह और स्मृति मंधाना को बेस्ट क्रिकेटर का अवॉर्ड मिला। सरफराज खान को बेस्ट मेंस डेब्यू और आशा शोभना को बेस्ट विमेंस डेब्यू का अवॉर्ड मिला।
विमेंस क्रिकेट में मंधाना बेस्ट बैटर और दीप्ति शर्मा बेस्ट बॉलर रहीं। घरेलू क्रिकेट में शशांक सिंह को बेस्ट व्हाइट बॉल ऑलराउंडर और तनुष कोटियान को बेस्ट रेड बॉल ऑलराउंडर का अवॉर्ड दिया गया।
सचिन ने कहा, ‘इस सम्मान के लिए BCCI का धन्यवाद। बोर्ड ने हमेशा अपने प्लेयर्स को सपोर्ट किया है। 1989 में मैं 16 साल का था, आज अश्विन ने मुझे ‘सर सचिन’ कहा तो मुझे अपनी उम्र का एहसास हुआ। शुरुआती मैच में कपिल पाजी ने मुझे लेट नहीं होने के लिए कहा था। तब से मैं अपनी घड़ी को 7-8 मिनट आगे कर के रखता हूं, ताकि कहीं भी लेट न जाऊं। उनका लेसन हमेशा याद रहेगा।
2 साल तक मैंने बगैर बैट स्पॉन्सर के काम क्रिकेट खेला, क्योंकि तब तम्बाकू कंपनियां स्पॉन्सरशिप ऑफर कर रही थीं। तब पापा ने कहा था कि भले ही बिना कॉन्ट्रैक्ट के खेलो, लेकिन खराब कंपनियों को अपने साथ न जोड़ो। तब से मैंने किसी भी तम्बाकू कंपनी की स्पॉन्सरशिप नहीं ली। अपनी सारी खुशियों को अपने पिता और अपने परिवार के साथ शेयर जरूर किया है। ‘
2011 वनडे वर्ल्ड कप में भारत के टॉप रन स्कोरर रहे सचिन तेंदुलकर को लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड दिया गया। उन्होंने देश के लिए 100 इंटरनेशनल सेंचुरी लगाईं। उनके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड भी है।
https://x.com/BCCI/status/1885699700550226173
अश्विन ने अवॉर्ड मिलने के बाद कहा, मैंने कभी नहीं सोचा था कि ग्रेट सचिन तेंदुलकर के साथ खेल सकूंगा। चेन्नई के एक मिडिल क्लास लड़के के लिए सचिन सर के साथ खेलना बहुत बड़ी बात थी। क्रिकेटर के रूप में मेरा सफर खुद को इम्प्रूव करने का ही रहा।
मुझे मैदान पर रहना पसंद है, मैं इस गेम को किसी भी तरह नहीं छोड़ सकता। IPL आने वाला है, मैंने उसके लिए तैयारी करना शुरू कर दी है। मैंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है, लेकिन मेरा मन कभी क्रिकेट से दूर नहीं रह सकता।
https://x.com/BCCI/status/1885702726430195977
2024 का टी-20 वर्ल्ड कप जीतने वाले प्लेयर्स को सेरेमनी में स्पेशल गिफ्ट दिया गया। यहां रोहित बोले- जब तक हम मुंबई नहीं पहुंचे तब तक मुझे एहसास नहीं हुआ कि वर्ल्ड कप जीतने पर लोग कैसा महसूस करते हैं। हम बारबाडोस में कुछ दिन फंसे हुए थे। मुंबई पहुंचने के अगले दिन जब मेरी नींद खुली, तब मुझे एहसास हुआ कि यह कितना स्पेशल था।
💬💬 The morning after the celebrations in Mumbai when I woke up, I realised we had done something very very special
Rohit Sharma walks down memory lane reminiscing the historic #T20WorldCup win as #TeamIndia is felicitated for their special achievement 👌👌#NamanAwards |… pic.twitter.com/210BhkAva4
— BCCI (@BCCI) February 1, 2025