बीसीसीआई / अध्यक्ष गांगुली ने धोनी पर कहा- चैम्पियन इतनी जल्दी खत्म नहीं होते; जब तक मैं हूं, हर किसी का सम्मान होगा
बीसीसीआई का अध्यक्ष पद संभालने के बाद सौरव गांगुली ने पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस की बीसीसीआई अध्यक्ष ने कहा- बोर्ड को उसी तरह से चलाऊंगा जैसे मैंने टीम इंडिया को लीड किया
मुंबई. बीसीसीआई अध्यक्ष पद संभालने के बाद बुधवार को सौरव गांगुली ने टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर बात की। गांगुली ने कहा कि चैम्पियन इतनी जल्दी खत्म नहीं होते। जब तक मैं यहां हूं, यहां हर किसी का सम्मान होगा। विराट के बारे में गांगुली ने कहा- मेरी उनसे गुरुवार को मुलाकात होगी। जो भी वह चाहते हैं, मैं उनका हर संभव तरीके से समर्थन करूंगा।
#WATCH from Mumbai: Sourav Ganguly addresses media after taking over as the BCCI President. https://t.co/q8djFRhPhX
— ANI (@ANI) October 23, 2019
गांगुली ने कहा- कोहली महत्वपूर्ण व्यक्ति, उन्हें पूरी तरह सुनेंगे
बोर्ड के नए अध्यक्ष ने कहा कि कोहली बेहद महत्वपूर्ण व्यक्ति हैं। हम उन्हें पूरी तरह सुनेंगे। एक-दूसरे का सम्मान होगा और विचारों का आदान-प्रदान भी होगा। उन्होंने कहा कि ईमानदारी और भ्रष्टाचार मुक्त वातारवरण से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। बोर्ड को उसी तरह चलाऊंगा, जैसे मैंने टीम इंडिया को लीड किया था।
#WATCH Sourav Ganguly while addressing media after taking charge as the President of Board of Control for Cricket (BCCI) in Mumbai: I got this (blazer) when I was the Captain of India. So, I decided to wear it today. But, I didn't realize it's so loose. pic.twitter.com/FgwYmfsyO8
— ANI (@ANI) October 23, 2019