अंडर-19 वर्ल्ड कप / भारतीय खिलाड़ियों से बदसलूकी पर बांग्लादेश कप्तान ने माफी मांगी, आईसीसी झड़प के फुटेज की जांच करेगा
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग बोले- खेल में हार जीत तो होती है, लेकिन बांग्लादेश का व्यवहार गंदा था अंडर-19 बांग्लादेश टीम ने भारत को फाइनल में 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता है
खेल डेस्क. वर्ल्ड कप फाइनल जीतने के बाद बांग्लादेश की अंडर-19 क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों ने इंडियन प्लेयर्स के साथ बदसलूकी और झड़प की। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भारतीय टीम के मैनेजर अनिल पटेल ने कहा कि आईसीसी वीडियो फुटेज की जांच करेगा। दूसरी ओर, मैच के बाद बांग्लादेश के कप्तान अकबर अली ने भी इस पर अफसोस जताया और माफी मांगी। उन्होंने कहा कि खिलाड़ी भावुक थे और जो हुआ वो नहीं होना चाहिए था। दक्षिण अफ्रीका के पोश्चफेस्ट्रूम में रविवार को खेले गए फाइनल में बांग्लादेश ने भारत को 3 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता।
Shameful end to a wonderful game of cricket. #U19CWCFinal pic.twitter.com/b9fQcmpqbJ
— Sameer Allana (@HitmanCricket) February 9, 2020
दक्षिण अफ्रीका के पूर्व क्रिकेटर जेपी डुमिनी ने मैच के बाद का एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया। इसमें दिख रहा है कि मैच जीतने के बाद बांग्लादेशी खिलाड़ी पिच के पास पहुंचे और भारतीय खिलाड़ियों के बीच घुसकर जश्न मनाने लगे। इस दौरान एक बांग्लादेशी प्लेयर भारतीय खिलाड़ियों के सामने खड़ा हो गया और कुछ अपशब्द कहने लगा। इसके बाद सामने खड़े भारतीय खिलाड़ी ने उसे दूर हटा दिया था। मैदान पर मौजूद अंपायर ने खिलाड़ियों को एक-दूसरे से दूर किया। सोशल मीडिया पर बांग्लादेशी खिलाड़ियों के बर्ताब की निंदा हो रही है।
— Faizan Lakhani (@faizanlakhani) February 9, 2020
आईसीसी कड़ी कार्रवाई करेगा: भारतीय मैनेजर
भारतीय टीम के मैनेजर अनिल पटेल ने कहा, ‘‘यह सब हुआ कैसे, यह हम नहीं जानते। हम सभी चौंक गए थे कि आखिर ये हुआ क्या? आईसीसी ने मामले को गंभीरता से लिया है। अधिकारी वीडियो फुटेज देखेंगे और मामले में कड़ी कार्रवाई करेंगे।’’
बांग्लादेश का व्यवहार गंदा था: प्रियम
भारतीय कप्तान प्रियम गर्ग ने इस वाकये की निंदा की। उन्होंने स्पोर्ट्स वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकेइन्फो से कहा, ‘‘हम सामान्य ही थे। हार जीत खेल का ही हिस्सा है। कभी आप जीतते हैं, तो कभी आपको हार झेलनी पड़ती है। लेकिन उनका (बांग्लादेश) व्यवहार बहुत गंदा था। मेरा मानना है कि ऐसा नहीं होना चाहिए।’’
बांग्लादेश के कप्तान ने माफी मांगी
अकबर अली ने टीम के व्यवहार लिए माफी मांगी। उन्होंने कहा, ‘‘मुझे पूरी तरह नहीं पता कि क्या हुआ और न ही मैं पूछ रहा था कि क्या चल रहा है। आप जानते हैं फाइनल में भावनाएं बाहर आ ही जाती हैं। कई बार खिलाड़ी अपनी भावनाओं को रोक नहीं पाते। एक युवा होने के नाते, ऐसा नहीं होना चाहिए था। किसी भी स्थिति में, हमें विरोधियों के प्रति सम्मान दिखाना चाहिए। हमें खेल के प्रति सम्मान रखना चाहिए।’’
यशस्वी मैन ऑफ द सीरीज चुने गए
मैच में टॉस हारकर भारतीय टीम 47.2 ओवर में 177 रन पर सिमट गई। बांग्लादेश को बारिश के कारण डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 46 ओवर में जीत के लिए 170 रन का लक्ष्य मिला। कप्तान अकबर अली के नाबाद 43 रन की बदौलत उसने 42.1 ओवर में 7 विकेट पर 170 रन बना लिए। यशस्वी जायसवाल को मैन ऑफ द सीरीज और अकबर अली को मैन ऑफ द मैच चुना गया। यशस्वी ने टूर्नामेंट में 6 मैच में सबसे ज्यादा 400 रन बनाए थे। वहीं, रवि बिश्नोई 17 विकेट के साथ शीर्ष पर रहे।