ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा रनचेज किया:इंग्लैंड के खिलाफ 47.3 ओवर में 352 रन बनाए, 5 विकेट से हराया; इंग्लिस का शतक
ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे बड़ा रन चेज किया है। टीम ने शनिवार को 352 रन का टारगेट 47.3 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। जोश इंग्लिस मार्क वुड की बॉल पर सिक्स जमाकर अपनी टीम को जीत दिलाई।
शनिवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। इंग्लैंड ने 50 ओवर में 8 विकेट पर 351 रन बनाए। यह इस टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर रहा, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने अगली ही पारी में इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से जोश इंग्लिस ने 86 बॉल पर नाबाद 120 रन की शतकीय पारी खेली। एलेक्स कैरी ने 63 बॉल पर 69, मैथ्यू शॉर्ट ने 66 बॉल पर 63 रन और मार्नस लाबुशेन ने 45 बॉल पर 47 रन बनाए।
इंग्लैंड की ओर से बेन डकेट ने शतकीय पारी खेली। उन्होंने 143 बॉल पर 165 रन बनाए। डकेट की पारी में 17 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। उनके अलावा, जो रूट (68 रन) ने अर्धशतक जमाया। जोस बटलर ने 23 रन का योगदान दिया। एडम जम्पा और बेन ड्वारशुइस को 2-2 विकेट मिले।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने 47 ओवर में 5 विकेट पर 348 रन बना लिए हैं। जोश इंग्लिस और ग्लेन मैक्सवेल क्रीज पर हैं। इंग्लिस शतक लगा चुके हैं।
एलेक्स कैरी 69 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें ब्रायडन कार्स ने जोस बटलर के हाथों कैच कराया। मैथ्यू शॉर्ट 63 रन, मार्नस लाबुशेन 47 रन, कप्तान स्टीव स्मिथ 5 रन और ट्रैविस हेड 6 रन बनाकर आउट हुए। इंग्लैंड के 5 गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। जोश इंग्लिस ने 45वें ओवर में सेंचुरी पूरी कर ली । उन्होंने 77 बॉल पर शतक पूरा किया। उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में सबसे तेज शतक के रिकॉर्ड की बराबरी की है। वीरेंद्र सहवाग ने भी 77 बॉल पर शतक बनाया था।
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जैमी स्मिथ, जो रूट, हैरी ब्रूक, लियम लिविंगस्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और मार्क वुड।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, बेन ड्वारशस, नाथन एलिस, स्पेंसर जॉनसन और एडम जम्पा।