मुंबई इंडियंस Vs चेन्नई सुपर किंग्स:IPL-2021 का सफर 140 दिन के ब्रेक के बाद आज फिर शुरू होगा, धोनी की टीम के पास नंबर-1 बनने का मौका

0 999,109

दुबई. कोरोना महामारी के कारण 2 मई को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL-2021) का सफर थम गया था। अब 140 दिन के ब्रेक के बाद UAE में इस टूर्नामेंट को पूरा किया जाएगा। शुरुआत हो रही है डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच मुकाबले से।

भारतीय टाइमिंग के अनुसार रविवार शाम 7ः30 बजे शुरू होने वाले इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए काफी कुछ दांव पर होगा। अगर चेन्नई की टीम जीती तो वह पॉइंट टेबल में दिल्ली कैपिटल्स को पीछे छोड़कर नंबर-1 पर आ जाएगी।

अभी दिल्ली के 12 और चेन्नई के 10 अंक हैं। चेन्नई का नेट रन रेट दिल्ली से बेहतर है, लिहाजा एक समान अंक होने पर वह दिल्ली से आगे निकल जाएगी। वहीं, मुंबई की टीम जीत की स्थिति में चौथे से तीसरे स्थान पर पहुंच जाएगी। मुंबई के अभी 8 अंक हैं।

सीजन के पिछले मुकाबले में जीती थी मुंबई की टीम
IPL-2021 में इन दोनों टीमों की पिछली भिड़ंत में मुंबई इंडियंस ने 4 विकेट से जीत हासिल की थी। चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 218 रन बनाए थे। जवाब में मुंबई ने 6 विकेट खोकर जीत के टारगेट को हासिल कर लिया था। यह मुंबई की टारगेट चेज करते हुए सबसे बड़ी जीत थी। इससे पहले उसने 2017 में पंजाब किंग्स के खिलाफ 199 रन चेज किए थे।

मुंबई ने चेन्नई को पिछले 9 मैच में 7वीं बार हराया। कीरोन पोलार्ड ने 34 बॉल पर 87* रन की ताबड़तोड़ पारी खेली और टीम को जीत दिलाई। उन्होंने सिर्फ 17 बॉल पर फिफ्टी पूरी की। यह सीजन की सबसे तेज फिफ्टी भी रही।

दुबई में पिछली भिड़ंत में चेन्नई ने मारी थी बाजी
इस बार दोनों टीमों के बीच दुबई में मैच खेला जाएगा। IPL-2020 के तहत भी इनके बीच दुबई में मैच खेला गया था। चेन्नई ने उस मैच में 5 विकेट से जीत हासिल की थी। हालांकि मुंबई की टीम उस IPL में आगे चलकर खिताब जीतने में सफल रही थी।

सैम करन और डुप्लेसिस नहीं खेलेंगे
चेन्नई सुपर किंग्स के दो अहम विदेशी सितारे इस मैच में नहीं खेल सकेंगे। इंग्लैंड के ऑलराउंडर सैम करन 15 सितंबर को UAE पहुंचे हैं और अभी उनका अनिवार्य क्वारैंटाइन चल रहा है। दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसिस अभी पूरी तरह फिट नहीं हैं। वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो गेंदबाजी के लिए पूरी तरह फिट नहीं बताए जा रहे हैं। हालांकि वे बैटिंग कर सकते हैं और देखना है कि सिर्फ बैटिंग के बल पर उनका चेन्नई की टीम में सिलेक्शन होता है या नहीं।

जयंत यादव का दावा मजबूत
चेन्नई की टीम में कई लेफ्ट हैंडर बल्लेबाज होने के कारण मुंबई इंडियंस ऑफ स्पिनर जयंत यादव का चुनाव कर सकती है। जयंत सुरेश रैना, मोइन अली और रवींद्र जडेजा के खिलाफ उपयोगी हथियार साबित हो सकते हैं। हालांकि अगर पिच स्पिनरों के लिए बहुत ज्यादा मददगार नजर नहीं आई तो जयंत के स्थान पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइट का चयन हो सकता है।

मुंबई Vs चेन्नई फैंटेसी-11 गाइड:दोनों टीमों के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज हो सकते हैं गेमचेंजर, मुंबई के डेथ ओवर्स बॉलर्स दिला सकते हैं ज्यादा पॉइंट्स

IPL-2021 का फेज-2 रविवार को मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होने वाले मुकाबले के साथ शुरू होगा। IPL के मैच फैंटेसी लीग खेलने वालों के बीच काफी लोकप्रिय होते हैं और अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर क्रिकेट फैंस अपनी क्रिकेटिंग लॉजिक के साथ प्लेइंग-11 बनाकर इनाम जीतने की कोशिश करते हैं। चलिए जानने की कोशिश करते हैं कि मुंबई और चेन्नई के कौन-कौन से खिलाड़ी आपकी परफॉर्मेंस को बेहतर कर सकते हैं।

विकेटकीपर्स
ज्यादातर फैंटेसी लीग में 1 से लेकर 3 विकेटकीपर चुनने की आजादी होती है। आप अपनी टीम में मुंबई इंडियंस के क्विंटन डिकॉक और ईशान किशन को शामिल कर सकते हैं। डिकॉक ओपनिंग करते हैं, वहीं ईशान भी आमतौर पर टॉप-4 में बल्लेबाजी करते हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बेहतरीन विकेटकीपर बल्लेबाज हैं, लेकिन वे मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाजी करते हैं और अक्सर उन्हें ज्यादा गेंदें खेलने का मौका नहीं मिलता है।

बल्लेबाजी में रोहित और ऋतुराज हो सकते हैं ट्रम्प कार्ड
मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बेहतरीन फॉर्म में दिखे। यह सही है कि IPL अलग फॉर्मेट का खेल है, लेकिन इन फॉर्म रोहित किसी भी फॉर्मेट में कमाल कर सकते हैं। उनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ भी फैंटेसी लीग के लिहाज से उपयोगी खिलाड़ी हो सकते हैं। इनके अलावा आप अपनी टीम में मुंबई के सूर्यकुमार यादव और चेन्नई के सुरेश रैना को शामिल कर सकते हैं।

ऑलराउंडर
मुंबई के पास पंड्या ब्रदर्स (हार्दिक और क्रुणाल) और कीरोन पोलार्ड के रूप में तीन शानदार ऑलराउंडर्स हैं, लेकिन ये तीनों फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं। इस कारण बतौर ऑलराउंडर आप अपनी टीम में चेन्नई के मोइन अली या रवींद्र जडेजा में से किसी एक को शामिल कर सकते हैं। मोइन के साथ फायदा यह है कि उन्हें अक्सर बल्लेबाजी के लिए ऊपर भेजा जाता है।

गेंदबाज
जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बोल्ट डेथ ओवर में विकेट लेकर काफी पॉइंट्स दिला सकते हैं। वहीं दीपक चाहर नई गेंद के साथ कमाल करने की क्षमता रखते हैं। शार्दूल ठाकुर के पास पार्टनरशिप तोड़ने की क्षमता है। साथ ही वे निचले क्रम में उपयोगी रन भी बना सकते हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.