KKR vs SRH मुकाबला आज :सीजन में सिर्फ 2 विदेशी कप्तान, दोनों आमने-सामने; हैदराबाद पिछले सीजन में मिली दो हार का बदला लेने उतरेगी

पिछले 5 सीजन में IPL की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही सनराइजर्स हैदराबाद इस बार भी टाइटल की सबसे प्रबल दावेदारों में एक है। टीम की बैटिंग लाइनअप जितनी आक्रमक है, गेंदबाजी उतनी ही मजबूत। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में इस टीम की बैटिंग लाइनअप में बिग हीटर्स की भरमार है। केन विलियम्सन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केदार जाधव और ऋद्धिमान साहा के पास काफी अनुभव है। वहीं, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने भी पिछले सीजन में अच्छी बैटिंग की थी।

0 998,981

चेन्नई. दो बार की IPL चैम्पियन कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम आज 2016 की चैम्पियन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेगी। यह मुकाबला आज शाम 7:30 बजे से चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जाएगा। इस साल टूर्नामेंट में सिर्फ 2 विदेशी कप्तान हैं। KKR की कप्तानी इंग्लैंड के ओएन मोर्गन और SRH की कप्तानी ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर संभाल रहे हैं। पिछले सीजन में कोलकाता ने दोनों मैच में हैदराबाद को हराया था। SRH की टीम इसी हार का बदला लेने मैदान पर उतरेगी।

हैदराबाद की टीम पिछले 5 सीजन से कंसिस्टेंट रही
पिछले 5 सीजन में IPL की सबसे कंसिस्टेंट टीम रही सनराइजर्स हैदराबाद इस बार भी टाइटल की सबसे प्रबल दावेदारों में एक है। टीम की बैटिंग लाइनअप जितनी आक्रमक है, गेंदबाजी उतनी ही मजबूत। डेविड वॉर्नर की अगुवाई में इस टीम की बैटिंग लाइनअप में बिग हीटर्स की भरमार है। केन विलियम्सन, जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, केदार जाधव और ऋद्धिमान साहा के पास काफी अनुभव है। वहीं, अब्दुल समद और अभिषेक शर्मा ने भी पिछले सीजन में अच्छी बैटिंग की थी।

वॉर्नर (बाएं) जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, केन विलियम्सन और ऋद्धिमान साहा (बाएं से दाएं) किसे अपना ओपनिंग पार्टनर चुनेंगे, यह देखने वाली बात होगी।
वॉर्नर (बाएं) जॉनी बेयरस्टो, जेसन रॉय, केन विलियम्सन और ऋद्धिमान साहा (बाएं से दाएं) किसे अपना ओपनिंग पार्टनर चुनेंगे, यह देखने वाली बात होगी।

वॉर्नर लगातार 6 सीजन में 500+ रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज
2016 में दूसरी बार IPL जीतने के बाद से हैदराबाद की टीम पिछले 5 सीजन में लगातार प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही है। 2015 से लेकर अब तक वॉर्नर टीम को फ्रंट से लीड करते नजर आए हैं। वे IPL के लगातार 6 सीजन में 500+ रन बनाने वाले दुनिया के इकलौते बल्लेबाज हैं। 2018 में वॉर्नर पर लगे एक साल के बैन की वजह से विलियम्सन ने टीम की कप्तानी की थी। टीम की कोर स्ट्रेंथ पहले से बनी हुई है। यही वजह रही कि टीम ने इस साल ऑक्शन में सिर्फ 3 प्लेयर खरीदे।

वॉर्नर और बेयरस्टो की जोड़ी ओपनिंग कर सकती है
बेयरस्टो के मौजूदा फॉर्म को देखते हुए वे टॉप ऑर्डर में वॉर्नर के साथ ओपनिंग में उतर सकते हैं। यह दोनों औसतन पहले 6 ओवर (पावरप्ले) में 60 रन बनाते हैं। वहीं, टीम का मिडिल ऑर्डर पिछले साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाया था। अनुभवी जाधव के आने से यह कमी दूर हुई है। हालांकि, मैच फिनिशर की कमी टीम को इस साल भी परेशान कर सकती है।

SRH की गेंदबाजी में डेथ ओवर स्पेशलिस्ट की भरमार
हैदराबाद की टीम हमेशा से अपनी गेंदबाजी के लिए जानी जाती रही है। भुवनेश्वर के फिट होने से टीम को राहत मिली है। पिछले सीजन में वे चोट की वजह से 4 मैच ही खेल पाए थे। उन्हें कंपनी देने के लिए यॉर्कर स्पेशलिस्ट टी नटराजन और संदीप शर्मा जैसे गेंदबाज मौजूद हैं। हैदराबाद को शुरुआती 5 मैच चेन्नई में ही खेलने हैं। ऐसे में राशिद के अलावा जाधव और अभिषेक टीम के लिए उपयोगी साबित हो सकते हैं।

पिछले सीजन के मुकाबले इस साल बैलेंस्ड है KKR टीम
दूसरी ओर कोलकाता की टीम 13वें सीजन के मुकाबले इस सीजन में काफी बैलेंस्ड नजर आ रही है। KKR ने इस साल ऑक्शन में सूझबूझ वाले फैसले लिए। राजस्थान ने जितना पैसा खर्च कर क्रिस मॉरिस को जोड़ा, उससे करीब आधी रकम में KKR ने 8 शानदार खिलाड़ी खरीद लिए। इनमें शाकिब अल हसन और बेन कटिंग जैसे ऑलराउंडर, करुण नायर जैसा बैट्समैन और हरभजन सिंह जैसा अनुभवी स्पिनर शामिल है।

शाकिब के आने से KKR के मिडिल ऑर्डर को मिली मजबूती
पिछले सीजन में टीम को ओपनिंग कॉम्बिनेशन, मिडिल ऑर्डर और फिनिशर के मामले में जूझना पड़ा था। हालांकि, इस सीजन में ​​​​​मोर्गन पहली बार IPL में फुल टाइम कैप्टन के तौर पर नजर आएंगे। उन्हें मौजूदा समय में व्हाइट बॉल फॉर्मेट के सबसे चतुर कप्तानों में से एक माना जाता है। उन्होंने अपनी कप्तानी में इंग्लैंड को 2019 वनडे वर्ल्ड कप जिताया था। टॉप ऑर्डर में शुभमन गिल जैसे शानदार युवा बल्लेबाज हैं।

उनके साथ सुनील नरेन और राहुल त्रिपाठी में से कोई एक ओपनिंग के लिए आ सकता है। पिछले सीजन में नरेन फ्लॉप रहे थे। इसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा था। इसके बाद नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक, मोर्गन और शाकिब के रहने से मिडिल ऑर्डर काफी मजबूत है। रसेल के रूप में टीम के पास एक मैच फिनिशर भी है।

प्रसिद्ध, नागरकोटी और शिवम गेंदबाजी की कमान संभालेंगे
KKR के पास प्रसिद्ध कृष्णा जैसा तेज गेंदबाज भी है। कृष्णा ने इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में इंटरनेशनल डेब्यू में 4 विकेट लेकर इतिहास रच दिया था। वे डेब्यू वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज हैं। उनके पार्टनर के तौर पर कमलेश नागरकोटी और शिवम मावी खेलते दिख सकते हैं। बैकअप के तौर पर टीम के पास पैट कमिंस और लोकी फर्ग्यूसन जैसे ऑप्शन भी मौजूद हैं।

टीम के स्पिनर्स की फिटनेस और फॉर्म परेशानी का सबब बन सकती है। हरभजन सिंह 40 साल के हो चुके हैं। वहीं, कुलदीप यादव फिलहाल फॉर्म में नहीं हैं। वरुण चक्रवर्ती की फिटनेस पर भी हमेशा से सवाल उठते रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद वे पिछले सीजन में टीम के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले स्पिनर थे।

KKR vs SRH मैच में स्टैट्स पर एक नजर
डेविड वॉर्नर ने अब तक IPL में कोलकाता के खिलाफ 23 मैच में 146.15 के स्ट्राइक रेट से 912 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 38 छक्के और 86 चौके लगाए। वॉर्नर ने KKR के खिलाफ 2 शतक और 4 फिफ्टी भी लगाई हैं। भुवनेश्वर ने कोलकाता के खिलाफ 21.37 की औसत से 27 विकेट लिए हैं। KKR के खिलाफ वे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज भी हैं।

KKR की ओर से नरेन और कुलदीप ने SRH के खिलाफ 10-10 विकेट लिए हैं। SRH के खिलाफ नरेन की बेस्ट बॉलिंग 26 रन देकर 3 विकेट है। जबकि, कुलदीप की बेस्ट बॉलिंग 35 रन पर 3 विकेट है। शुभमन ने हैदराबाद के खिलाफ 7 मैच में 160 रन बनाए हैं। उनका बैटिंग एवरेज 40 का है और बेस्ट स्कोर 70 रन नॉटआउट है।

2020 में इन दोनों टीम का परफॉर्मेंस
पिछले सीजन में हैदराबाद, कोलकाता और बेंगलुरु तीनों के बराबर पॉइंट्स थे। KKR और SRH दोनों ने 14 में से 7 मैच जीते और इतने ही मैच हारे थे। हालांकि, नेट रनरेट की वजह से हैदराबाद और बेंगलुरु प्लऑफ के लिए क्वालिफाई करने में कामयाब हुए थे।

पिच रिपोर्ट
एम चिदंबरम स्टेडियम की पिच हाल-फिलहाल स्पिनर्स के लिए मददगार रही है। हालांकि, इस बार पिच की तैयारी चेन्नई फ्रेंचाइजी की जगह IPL के देखरेख में हुई, फिर भी उम्मीद की जा रही है कि यहां स्पिनर्स कमाल दिखा सकते हैं। RCB और MI के यहां हुए सीजन के पहले मैच में चेज करने वाली टीम जीती थी।

  • चेपक में IPL के कुल मैच : 83
  • पहले बैटिंग करते हुए जीत : 47 बार
  • टारगेट चेज करते हुए जीत: 34 बार
  • हाईएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 246/5 (CSK, खिलाफ- RR, 2010)
  • लोएस्ट फर्स्ट इनिंग स्कोर : 70 (RCB, खिलाफ- CSK, 2019)
  • हाईएस्ट सक्सेसफुल रन चेज : 208/5 (CSK, खिलाफ-RCB, 2012)
  • एवरेज फर्स्ट इनिंग स्कोर : 160 रन
Leave A Reply

Your email address will not be published.