RCB ने जीता IPL 2021 का पहला मैच:आखिरी बॉल पर जीती विराट की टीम, रोहित की मुंबई इंडियंस ने लगातार 9वें सीजन में अपना पहला मैच गंवाया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
मुंबई इंडियंस ने 9 विकेट गंवाकर 159 रन बनाए। टीम के लिए डेब्यू करने वाले ओपनर क्रिस लिन ने 35 बॉल पर सबसे ज्यादा 49 रन बनाए। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव ने 31 और ईशान किशन ने 28 रन बनाए। RCB के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए।
तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मार्को जेंसन ने 2-2 विकेट लिए। जेंसन का IPL में यह डेब्यू मैच रहा। ट्रेंट बोल्ट और क्रुणाल पंड्या को 1-1 सफलता मिली।
रोमांचक मैच में आखिरी बॉल पर जीती बेंगलुरु टीम
- बेंगलुरु टीम की शुरुआत तेज रही, लेकिन 36 रन पर पहला विकेट भी गंवाया। ओपनिंग करने उतरे स्पिन ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर खास प्रदर्शन नहीं कर सके।
- सुंदर 16 बॉल पर 10 रन बनाकर क्रुणाल पंड्या की बॉल पर आउट हुए। इसके बाद डेब्यू मैच खेल रहे रजत पाटीदार बल्लेबाजी करने उतरे और 8 ही रन बना सके।
- RCB टीम को 46 रन पर दूसरा विकेट झटका लगा। तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने रजत को शिकार बनाया।
- ओपनिंग आए कोहली ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ तीसरे विकेट के लिए 42 बॉल पर 52 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला।
- 98 के स्कोर पर बुमराह ने RCB का तीसरा खिलाड़ी आउट किया। उन्होंने कोहली को पवेलियन भेजा। यहां से टीम को जीत के लिए 45 बॉल पर 62 रन चाहिए थे।
- टीम 6 रन ही जोड़ सकी थी कि ग्लेन मैक्सवेल और शाहबाज अहमद भी पवेलियन लौट गए। IPL में पहला मैच खेल रहे मार्को जेंसन ने एक ही ओवर में दोनों को पवेलियन भेजा।
- 5वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे डिविलियर्स ने एक छोर संभाले रखा और टीम को जीत दिलाई। हालांकि, वे आखिरी ओवर में आउट हो गए थे। आखिरी ओवर में टीम को 7 रन चाहिए थे।
- डिविलियर्स के आउट होने के बाद टीम को 2 बॉल पर सिर्फ 2 रन चाहिए थे। स्ट्राइक पर मौजूद मोहम्मद सिराज ने लेग-बाय का एक रन लिया। इसके बाद हर्षल पटेल ने एक रन लेकर टीम को जीत दिलाई।
That moment when you get the big wicket of Chris Lynn.
Live – https://t.co/zXEJwz8oY0 #MIvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/wce5fr1RtL
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2021
क्रिस लिन और सूर्यकुमार की पार्टनरशिप ने मुंबई की पारी को संभाला
- मुंबई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पारी के चौथे ओवर में 24 के स्कोर पर टीम को पहला झटका लगा। कप्तान रोहित शर्मा 15 बॉल पर 19 रन बनाकर रनआउट हुए।
- इसके बाद क्रिस लिन और सूर्यकुमार ने दूसरे विकेट के लिए 43 बॉल पर 70 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला। 94 के स्कोर पर दूसरा विकेट गिरा। सूर्यकुमार आउट हुए।
- टीम 11 रन ही जोड़ पाई थी कि ओपनर क्रिस लिन भी आउट हो गए। वे एक रन से फिफ्टी चूक गए। वॉशिंगटन सुंदर ने अपनी बॉल पर उनका कैच लिया।
- तेज रन बटौरने के चक्कर में 145 रन पर मुंबई की आधी टीम पवेलियन लौट गई। पहले हर्षल पटेल ने हार्दिक पंड्या को पवेलियन भेजा। हार्दिक 13 रन ही बना सके।
- इसके बाद ईशान किशन भी क्रीज पर नहीं टिक सके। हर्षल ने उन्हें अपना दूसरा शिकार बनाया और आखिरी ओवर्स में मुंबई की तेज रन बनाने की रणनीति को धीमा कर दिया।
- मुंबई टीम ने आखिरी 5 ओवर में 31 रन जोड़े। इस दौरान टीम ने 6 विकेट गंवाए। टीम के लिए क्रिस लिन और सूर्यकुमार के बीच ही बड़ी पार्टनरशिप हुई।
हेलिकॉप्टर शॉट के चक्कर में क्रुणाल का बैट टूटा
19वें ओवर की तीसरी बॉल पर क्रुणाल पंड्या का बैट टूट गया। क्रुणाल महेंद्र सिंह धोनी की तरह हेलिकॉप्टर शॉट मारने की कोशिश कर रहे थे। यह ओवर तेज गेंदबाज काइल जेमिसन का था।
Harshal Patel picks up his second wicket of the game.
Ishan Kishan departs for 28.
Live – https://t.co/9HI54vpf2I #MIvRCB #VIVOIPL pic.twitter.com/fD3bjxuTA7
— IndianPremierLeague (@IPL) April 9, 2021
RCB के लिए 4 और MI के लिए 2 खिलाड़ियों का डेब्यू
इस मैच के साथ 6 खिलाड़ियों ने अपनी-अपनी टीम के लिए डेब्यू किया है। RCB टीम के लिए रजत पाटीदार, काइल जेमिसन, ग्लेन मैक्सवेल और डेनियल क्रिश्चियन ने डेब्यू किया। वहीं, मुंबई इंडियस की ओर से ऑस्ट्रेलिया के क्रिस लिन और साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज मार्को जेनसन को टीम के लिए डेब्यू का मौका मिला।
दोनों टीम में विदेशी प्लेयर
मुंबई की प्लेइंग-11 में विदेशी प्लेयर क्रिस लिन, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन और ट्रेंट बोल्ड को जगह मिली। वहीं, बेंगलुरु की टीम में एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डेनियल क्रिश्चियन और काइल जेमिसन को मौका मिला।
दोनों टीमें:
मुंबई: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, क्रिस लिन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, कीरोन पोलार्ड, मार्को जेंसन, जयंत यादव, ट्रेंट बोल्ट और जसप्रीत बुमराह।
बेंगलुरु: विराट कोहली (कप्तान), रजत पाटीदार, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।
दोनों टीमें पहली बार आपस में ओपनिंग मैच खेल रहीं
दोनों टीमें आपस में पहली बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेल रही हैं। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा हैं, जबकि बेंगलुरु की कमान विराट कोहली के हाथों में है।
बेंगलुरु ने अब तक 3 बार किसी सीजन का ओपनिंग मैच खेला और हर बार उसे हार ही झेलनी पड़ी है। RCB ने 3 बार (2009, 2011, 2016) फाइनल खेला, लेकिन खिताब नहीं जीत सकी। पिछले सीजन में टीम एलिमिनेटर में हारी थी। इस बार कोहली एंड टीम के पास पहला खिताब जीतने का मौका है।
पिछले सीजन में कोहली ने 15 मैच में 466 रन बनाए थे। वे टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे थे। RCB के लिए उस सीजन में युवा प्लेयर देवदत्त पडिक्कल ने 15 मैच में सबसे ज्यादा 473 रन बनाए थे।
रोहित की कप्तानी में खिताब की हैट्रिक लगाने उतरेगी MI टीम
वहीं, मुंबई टीम 13 में से सिर्फ 4 बार ही किसी भी सीजन में अपना पहला मैच जीत सकी। 2013 के बाद से टीम अपना पहला मैच नहीं जीत सकी। हालांकि, जब से टीम अपना पहला मैच हारने लगी, तभी से खिताब की बारिश भी होने लगी। 2013 में मुंबई ने अपना पहला खिताब जीता। इसके बाद रोहित की कप्तानी में MI लीग में सबसे ज्यादा कुल 5 बार चैम्पियन बनी।
मुंबई ने लगातार पिछले दो खिताब अपने नाम किए हैं। रोहित की कप्तानी में टीम इस बार खिताब की हैट्रिक लगाना चाहेगी। पिछले सीजन में मुंबई ने फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को शिकस्त दी थी। दिल्ली का यह पहला फाइनल था।