बेंगलुरु को 192 रन का टारगेट:जडेजा के 28 बॉल पर 62 रन, हर्षल के आखिरी ओवर में 5 छक्के समेत 37 रन जड़े; IPL में सबसे महंगे ओवर की बराबरी की

जडेजा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, फाफ डुप्लेसिस ने लीग में 18वीं फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। KKR के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी। बेंगलुरु के लिए हर्षल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने एक ही ओवर में डुप्लेसिस और सुरेश रैना को आउट किया।

0 990,034

मुंबई. IPL 2021 सीजन का 19वां मैच चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 191 रन बनाए। जडेजा ने विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने हर्षल पटेल के आखिरी ओवर में 5 छक्के और 1 चौका समेत 37 रन जड़े। उन्होंने IPL में एक ओवर में सबसे ज्यादा रन बनाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

जडेजा 28 बॉल पर 62 रन बनाकर नॉटआउट रहे। वहीं, फाफ डुप्लेसिस ने लीग में 18वीं फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। KKR के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी। बेंगलुरु के लिए हर्षल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने एक ही ओवर में डुप्लेसिस और सुरेश रैना को आउट किया।

हर्षल पटेल हैट्रिक से चूके
​​​​​​​​​​​​​​हर्षल ने 14वें ओवर में लगातार 2 बॉल पर 2 विकेट लिए। उन्होंने ओवर की चौथी बॉल पर सुरेश रैना को देवदत्त पडिक्कल के हाथों कैच कराया। वे 18 बॉल पर 24 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद अगली ही गेंद पर हर्षल ने फाफ डुप्लेसिस को डेनियल क्रिश्चियन के हाथों कैच कराया। अंबाती रायडू 7 बॉल पर 14 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें हर्षल पटेल ने काइल जेमिसन के हाथों कैच कराया। ​​​​​​​

विकेट लेने के बाद हर्षल को बधाई देते RCB के कप्तान विराट कोहली।
विकेट लेने के बाद हर्षल को बधाई देते RCB के कप्तान विराट कोहली।

डुप्लेसिस ने IPL में 18वीं फिफ्टी लगाई
रैना और डुप्लेसिस के बीच 27 बॉल पर 37 रन की पार्टनरशिप हुई। डुप्लेसिस ने लीग में 18वीं फिफ्टी लगाई। यह उनकी लगातार दूसरी फिफ्टी है। KKR के खिलाफ पिछले मैच में उन्होंने 95 रन की पारी खेली थी।

रैना के IPL में 200 छक्के पूरे
रैना ने IPL में 200 छक्के पूरे किए। उन्होंने 10वें ओवर में चहल की बॉल पर छक्का लगाने के साथ ही यह मुकाम हासिल किया। रैना ऐसा करने वाला चौथे भारतीय हैं। इससे पहले रोहित शर्मा, एमएस धोनी और विराट कोहली यह मुकाम हासिल कर चुके हैं। रैना के फिलहाल 202 छक्के हैं। ओवरऑल वे लीग के 7वें बल्लेबाज हैं।

डुप्लेसिस और ऋतुराज के बीच 74 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
डुप्लेसिस और ऋतुराज के बीच 74 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।

गायकवाड़ ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई
ऋतुराज गायकवाड़ 25 बॉल पर 33 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें युजवेंद्र चहल ने काइल जेमिसन के हाथों कैच कराया। ऋतुराज ने डुप्लेसिस के साथ 74 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। यह इन दोनों के बीच लगातार दूसरी 50+ रन की पार्टनरशिप थी। इससे पहले ऋतुराज और डुप्लेसिस ने कोलकाता के खिलाफ पिछले मैच में 115 रन की साझेदारी निभाई थी।

चेन्नई और बेंगलुरु ने टीम में 2-2 बदलाव किए
यह पहली बार है जब वानखेड़े में किसी टीम ने डे-गेम में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया। ​​​​धोनी ने टीम में दो बदलाव किए। मोइन अली और लुंगी एनगिडी की जगह ड्वेन ब्रावो और इमरान ताहिर को टीम में शामिल किया गया। ताहिर का यह सीजन का पहला मैच है। जबकि, RCB के कप्तान विराट कोहली ने केन रिचर्ड्सन और शाहबाज अहमद की जगह डेनियल क्रिश्चियन और नवदीप सैनी को टीम में शामिल किया।

दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स
RCB में 4 विदेशी प्लेयर्स ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन और काइल जेमिसन हैं। जबकि, चेन्नई की टीम ने विदेशी खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस, ड्वेन ब्रावो, इमरान ताहिर और सैम करन को शामिल किया।

चेन्नई : महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डुप्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, ड्वेन ब्रावो, रविंद्र जडेजा, सैम करन, इमरान ताहिर, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।

बेंगलुरु : विराट कोहली (कप्‍तान), देवदत्त पडिक्‍कल, एबी डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, वॉशिंगटन सुंदर, डेनियल क्रिश्चियन, काइल जेमिसन, नवदीप सैनी, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज और युजवेंद्र चहल।

RCB के खिलाफ CSK का पलड़ा भारी
पॉइंट टेबल में RCB टॉप पर, जबकि CSK नंबर-2 पर है। विराट कोहली की कप्तानी वाली बेंगलुरु टीम ने सीजन में अब तक अपने सभी 4 मैच जीते हैं। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में CSK ने 4 में से 3 मुकाबले अपने नाम किए हैं। CSK हमेशा ही RCB पर भारी रही है। दोनों के बीच खेले गए पिछले 10 मुकाबलों में चेन्नई ने 8 बार बेंगलुरु को हराया है।

सीजन में 5 बार 200+ का स्कोर बना
वानखेड़े की पिच बल्लेबाजों की मददगार मानी जाती है। जबकि दोनों ही टीम में आक्रामक बल्लेबाजों की भरमार है। इस सीजन में 5 बार 200 से ज्यादा का स्कोर बना है। इसमें 4 बार मुंबई की पिच पर ही यह कमाल हो सका। एक बार बेंगलुरु टीम ने ही चेन्नई की पिच पर कोलकाता के खिलाफ 204 रन बनाए थे। चेन्नई टीम वानखेड़े में 220 रन बनाकर कोलकाता के खिलाफ ही एक मैच जीत चुकी है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.