दिल्ली ने 7 विकेट से मैच जीता:चेन्नई के खिलाफ लगातार तीसरी जीत, कप्तान पंत ने पहले ही मैच में धोनी को टॉस और मुकाबला दोनों में हराया
चेन्नई। बतौर कप्तान पहली बार IPL खेल रहे ऋषभ पंत ने 14वें सीजन का पहला मैच जीत लिया है। मुंबई में खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को 7 विकेट से शिकस्त दी। दिल्ली की चेन्नई के खिलाफ यह लगातार तीसरी जीत है। पिछले सीजन में चेन्नई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली दिल्ली टीम से 2 मैच खेले थे और दोनों में हार मिली थी।
धोनी को आदर्श मानने वाले पंत ने अपनी कप्तानी के पहले ही मैच में माही को पहले टॉस में हराया। इसके बाद मैच में भी शिकस्त दी। बल्लेबाजी में भी पंत आगे रहे। युवा विकेटकीपर बल्लेबाज पंत ने 12 बॉल पर 15 रन बनाए, जबकि धोनी 2 बॉल खेलकर खाता नहीं खोल सके और क्लीन बोल्ड हुए।
धवन-पृथ्वी शॉ की फिफ्टी
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई टीम ने 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। जवाब में दिल्ली कैपिटल्स ने 3 विकेट गंवाकर 190 रन बनाते हुए मैच अपने नाम कर लिया। ओपनर शिखर धवन ने 54 बॉल पर 85 और पृथ्वी शॉ ने 38 बॉल पर 72 रन की पारी खेली। चेन्नई के तेज गेंदबाज शार्दूल ठाकुर ने 2 और ड्वेन ब्रावो ने 1 विकेट लिया।
पृथ्वी शॉ को 2 जीवनदान मिले
मैच में पृथ्वी शॉ को दो जीवनदान मिले। पहले 8वें ओवर की दूसरी बॉल पर मिचेल सेंटनर ने उनका आसान कैच छोड़ा। ओवर मोइन अली का था। इस समय पृथ्वी 38 रन बनाकर खेल रहे थे। दूसरा जीवनदान 10वें ओवर की तीसरी बॉल पर मिला। इस बार मोइन की बॉल पर ही ऋतुराज गायकवाड ने कैच छोड़ा। इस समय पृथ्वी 47 रन पर खेल रहे थे।
2015 के बाद पहली बार दिल्ली के दोनों ओपनर्स ने एक मैच में फिफ्टी लगाई
- 189 रन के टारगेट के जवाब में दिल्ली टीम की शुरुआत तेज रही। ओपनर पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने 28 बॉल पर 50 रन जोड़ लिए थे।
- दिल्ली टीम का पावर-प्ले (6 ओवर) में स्कोर बिना विकेट गंवाए 65 रन रहा। धोनी ने इस दौरान 3 तेज गेंदबाज दीपक चाहर, सैम करन और शार्दूल ठाकुर आजमाए, लेकिन सभी असफल रहे।
- धवन और पृथ्वी शॉ ने 61 बॉल में 100 रन पूरे कर लिए थे। दोनों ओपनर्स ने अपनी-अपनी फिफ्टी भी पूरी की। 12 ओवर में टीम का स्कोर बिना विकेट के 121 रन हो गया।
- 5 सीजन के बाद पहली बार दिल्ली के दोनों ओपनर्स ने एक ही पारी में फिफ्टी लगाई। इससे पहले 2015 में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मयंक अग्रवाल ने 52 और श्रेयस अय्यर ने 54 रन की पारी खेली थी।
- 138 रन पर टीम का पहला विकेट गिरा। तेज रन बनाने के चक्कर में पृथ्वी शॉ कैच आउट हुए। चेन्नई को यह पहली सफलता ड्वेन ब्रावो ने दिलाई।
- शार्दूल ठाकुर ने चेन्नई को 167 के स्कोर पर दूसरी सफलता दिलाई। उन्होंने शतक की ओर बढ़ रहे धवन को LBW किया। हालांकि, तब तक काफी देर हो चुकी थी।
- धवन और पृथ्वी अपना काम कर चुके थे। आखिर में कप्तान पंत और मार्कस स्टोइनिस ने टीम को जीत दिलाई।
आवेश खान ने 2 विकेट लिए
चेन्नई सुपर किंग्स ने 7 विकेट गंवाकर 188 रन बनाए। सुरेश रैना ने 36 बॉल पर सबसे ज्यादा 54 रन की पारी खेली। उनके अलावा मोइन अली ने 36, सैम करन ने 34, रविंद्र जडेजा ने 26 और अंबाती रायडू ने 23 रन बनाए। दिल्ली के लिए तेज गेंदबाज आवेश खान ने 2 विकेट लिए।
रैना की IPL में 39वीं फिफ्टी, कोहली-रोहित की बराबरी की
सुरेश रैना ने IPL में अपनी 39वीं फिफ्टी लगाई। सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी भी की। तीनों संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर हैं। लीग में सबसे ज्यादा 48 फिफ्टी डेविड वॉर्नर के नाम है। शिखर धवन 42 फिफ्टी के साथ दूसरे नंबर पर हैं।
CSK की खराब शुरुआत, रैना ने 2 बड़ी पार्टनरशिप कर पारी संभाली
- चेन्नई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। टीम ने 7 रन पर लगातार 2 ओवर में 2 विकेट गंवाए। मैच के दूसरे ओवर में आवेश खान ने फाफ डु प्लेसिस को LBW किया
- तीसरा ओवर लेकर आए क्रिस वोक्स ने ऋतुराज गायकवाड़ को शिखर धवन के हाथों कैच आउट कराया। ऋतुराज ने 8 बॉल पर 5 रन बनाए।
- CSK टीम ने पावर-प्ले (6 ओवर) में 2 विकेट गंवाकर 33 रन बनाए। रैना ने मोइन अली के साथ तीसरे विकेट के लिए 38 बॉल पर 53 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला।
- 60 रन पर टीम को तीसरा झटका लगा। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे मोइन अली पवेलियन लौट गए, लेकिन रैना ने एक छोर संभाले रखा।
- रैना ने 13वें ओवर की आखिरी बॉल पर छक्के के साथ अपनी फिफ्टी पूरी की। उन्होंने रायडू के साथ चौथे विकेट के लिए 33 बॉल पर 63 रन की पार्टनरशिप की।
- चेन्नई टीम ने 123 के स्कोर पर अंबाती रायडू के रूप में चौथा विकेट गंवाया। टॉम करन ने रायडू को 23 रन पर पवेलियन भेजा।
- टीम 14 रन ही जोड़ पाई थी कि फिफ्टी लगाकर खेल रहे सुरेश रैना दूसरा रन चुराने के चक्कर में रनआउट हो गए। रैना ने 36 बॉल पर 54 रन बनाए।
- 137 रन पर ही टीम ने लगातार 2 विकेट गंवाए। रैना के बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पवेलियन लौटे। आवेश खान ने धोनी को बिना खाता खोले क्लीन बोल्ड किया।
- CSK ने आखिरी 5 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 52 रन जोड़े। जडेजा और सैम करन ने 7वें विकेट के लिए 28 बॉल पर 51 रन की पार्टनरशिप की।
इंग्लैंड के दो भाई आमने-सामने
इस मैच में इंग्लैंड को दो भाई सैम करन और टॉम करन आमने-सामने खेले। सैम चेन्नई टीम के लिए खेलते हैं, जबकि टॉम करन का दिल्ली कैपिटल्स के लिए यह डेब्यू मैच रहा।
दोनों टीमें:
- चेन्नई: महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, सुरेश रैना, अंबाती रायडू, मोइन अली, रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, शार्दूल ठाकुर और दीपक चाहर।
- दिल्ली: ऋषभ पंत (कप्तान), पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, मार्कस स्टोइनिस, शिमरॉन हेटमायर, क्रिस वोक्स, टॉम करन, आर. अश्विन, अमित मिश्रा और आवेश खान।