RRकोलकाता ने राजस्थान को 37 रन से हराया:रॉयल्स के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, सीजन में पहली बार हारे; मावी और नागरकोटी जीत के हीरो, आईपीएल में पहली बार कोरोना नियम टूटा

मैच में कोलकाता के युवा गेंदबाज शिवम मावी और कमलेश नागरकोटी ने राजस्थान के टॉप बल्लेबाजों को आउट कर अपनी टीम को आसान जीत दिला दी। मावी ने जोस बटलर (21) और संजू सैमसन (8) को आउट किया।

0 1,000,199

आईपीएल के 13वें सीजन का 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 37 रन से हरा दिया। कोलकाता ने राजस्थान को 175 रन का टारगेट दिया था। जवाब में राजस्थान 9 विकेट पर 137 रन ही बना सकी। राजस्थान के 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

लीग के सबसे महंगे प्लेयर केकेआर के पैट कमिंस के पास ओवरऑल टी-20 क्रिकेट में 100 विकेट पूरे करने का मौका है। कमिंस इस उपलब्धि से सिर्फ 1 विकेट दूर हैं।

 

आईपीएल में पहली बार कोरोना नियम टूटा
कोलकाता की बल्लेबाजी के दौरान तीसरे ओवर में आईपीएल में पहली बार कोरोना नियम टूटा। राजस्थान के फील्डर रॉबिन उथप्पा ने जयदेव उनादकट की बॉल पर बल्लेबाज सुनील नरेन का कैच छोड़ा था। इसके बाद उन्होंने गलती से बॉल पर लार लगा दिया। कोरोना के कारण आईसीसी ने बॉल पर लार लगाना बैन किया है। हर पारी में टीम को लार लगाने पर दो बार वार्निंग दी जाती है। तीसरी बार में जुर्माने के तौर पर विपक्षी टीम के खाते में 5 रन जोड़ दिए जाते हैं।

स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन सस्ते में लोटे
पिछले मैच के हीरो कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन इस मैच में कुछ खास नहीं कर सके। स्मिथ (3) को पैट कमिंस ने आउट किया। वहीं, सैमसन (8) को शिवम मावी ने आउट किया। जोस बटलर भी 21 रन ही बना सके। उन्हें शिवम मावी ने आउट किया।

केकेआर ने 6 विकेट पर 174 रन बनाए
कोलकाता ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाए। शुभमन गिल (47) और इयोन मोर्गन (34) के अलावा आंद्रे रसेल ने 24 और नीतीश राणा ने 22 रन की पारी खेली। राजस्थान के लिए जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 18 रन देकर 2 विकेट लिए। वहीं, अंकित राजपूत, टॉम करन, राहुल तेवतिया और जयदेव उनादकट ने 1-1 विकेट लिया।

आखिरी 5 ओवरों में कोलकाता ने बनाए 54 रन
कोलकाता ने आखिरी 5 ओवरों में 54 रन बनाए। इयोन मोर्गन ने पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और 23 बॉल पर नाबाद 34 रन की पारी खेली। अपनी पारी में मोर्गन ने 2 छक्के और एक चौका लगाया। कमलेश नागरकोटी भी 8 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

फिफ्टी से चूके शुभमन गिल
केकेआर के ओपनर बल्लेबाज शुभमन गिल फिफ्टी से चूक गए। गिल ने 34 बॉल पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन की पारी खेली। जोफ्रा आर्चर ने अपनी ही बॉल पर गिल का कैच कर उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया।

दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं
राजस्थान और कोलकाता ने अपनी-अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। राजस्थान में जोस बटलर, स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और टॉम करन विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं कोलकाता में सुनील नरेन, इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल और पैट कमिंस विदेशी खिलाड़ी हैं।

सीजन में अब तक दुबई में कोई टीम चेज नहीं कर पाई
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले मुकाबले में गेंदबाजों की भूमिका अहम होगी। इस सीजन में अब तक यहां 5 मैच खेले गए हैं। पांचों मैचों में यहां कोई भी टीम चेज नहीं कर पाई। दिल्ली-पंजाब और बेंगलुरु-मुंबई के मैच का फैसला सुपर ओवर में हुआ था, लेकिन दोनों मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ही जीत मिली थी।

दोनों टीमें
कोलकाता:
 शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतीश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान और विकेटकीपर), इयोन मोर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोटी।
राजस्थान: जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, जोफ्रा आर्चर, टॉम करन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और जयदेव उनादकट।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्मिथ 12.50 करोड़ और संजू सैमसन 8 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, कोलकाता के सबसे महंगे खिलाड़ी पैट कमिंस हैं। उन्हें सीजन के 15.50 करोड़ रुपए मिलेंगे। इसके बाद सुनील नरेन का नंबर आता है, जिन्हें सीजन के 12.50 करोड़ रुपए मिलेंगे।

कोलकाता ने 2 और राजस्थान ने एक बार खिताब जीता
आईपीएल इतिहास में कोलकाता ने अब तक दो बार फाइनल (2014, 2012) खेला और दोनों बार चैम्पियन रही है। वहीं, राजस्थान ने लीग के पहले सीजन में ही फाइनल (2008) खेला था। उसमें उसने चेन्नई को हराकर खिताब अपने नाम किया था।

आईपीएल दोनों टीमों का सक्सेस रेट लगभग बराबर
राजस्थान रॉयल्स ने लीग में अब तक 149 मैच खेले, जिसमें 77 जीते और 70 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, कोलकाता ने अब तक 180 में से 93 मैच जीते और 87 हारे हैं। इस तरह लीग में रॉयल्स की जीत सक्सेस रेट 52.04% और कोलकाता का 52.50% रहा।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.