दिल्ली कैपिटल्स सुपर ओवर में जीती:किंग्स इलेवन पंजाब 3 सीजन के बाद अपना पहला मैच हारी; दिल्ली की जीत के हीरो रहे रबाडा, सुपर ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए
डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने भी एक विकेट लिया, उन्होंने ऋषभ पंत को पवेलियन भेजा
आईपीएल के 13वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स ने अपने पहले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को सुपर ओवर में हरा दिया है। पंजाब 3 सीजन के बाद अपना पहला मैच हारी है। वहीं, दिल्ली टीम की जीत के हीरो कगिसो रबाडा रहे, जिन्होंने सुपर ओवर में 2 रन देकर 2 विकेट लिए। इसके बाद दिल्ली ने सुपर ओवर की दूसरी बॉल पर ही 3 रन बनाकर मैच जीत लिया।
आईपीएल के 13वें सीजन का दूसरा मैच किंग्स इलेवन पंजाब और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने पंजाब को 158 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में पंजाब की शुरुआत बेहद खराब रही और 35 रन पर 4 विकेट गंवा दिए। फिलहाल, मयंक अग्रवाल और सरफराज खान क्रीज पर हैं। ग्लेन मैक्सवेल 1 रन बनाकर कगिसो रबाडा की बॉल पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट हुए।
दिल्ली के लिए कगिसो रबाडा ने सुपरओवर किया
बॉल | क्या हुआ |
1 | राहुल ने 2 रन लिए |
2 | राहुल आउट |
3 | निकोलस पूरन आउट |
पंजाब के लिए मोहम्मद शमी ने सुपरओवर किया
बॉल | क्या हुआ |
1 | डॉट बॉल |
2 | 1 रन (वाइड बॉल) |
3 | ऋषभ पंत ने 2 रन बनाए |
स्टोइनिस ने 53 रन की पारी खेली
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया।
#KXIP Captain @klrahul11 wins the toss and elects to field first in Match 2 of #Dream11IPL
Follow the game here – https://t.co/IDJkgYiXN0 #DCvKXIP pic.twitter.com/K6yx8Q33M4
— IndianPremierLeague (@IPL) September 20, 2020
स्टोइनिस ने 53 रन की पारी खेली
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया।
पहली पारी के आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन ने 30 रन दिए
पंजाब के लिए आखिरी ओवर क्रिस जॉर्डन ने किया। इसमें दिल्ली ने 30 रन बनाए। स्टोइनिस ने इस ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़ा। अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद की लगातार 3 बॉल पर 3 चौके लगाए। ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने शानदार छक्का जड़ा। आखिरी बॉल जॉर्डन ने नो-बॉल फेंकी, लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में स्टोइनिस रनआउट हो गए। ओवर की लास्ट बॉल पर नोर्त्जे ने 3 रन बनाए।
रविचंद्रन अश्विन ने दो विकेट लिए। करुण नायर (1) को पृथ्वी शॉ के हाथों कैच कराया। इसके बाद निकोलस पूरन को बगैर खाता खोले पवेलियन भेजा। कप्तान लोकेश राहुल (21) भी मोहित शर्मा की बॉल पर क्लीन बोल्ड हो गए।
स्टोइनिस ने 53 रन की पारी खेली
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 13 रन पर ही 3 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद ऋषभ पंत (31) और कप्तान श्रेयस अय्यर (39) ने पारी को संभालते हुए चौथे विकेट के लिए 73 रन की पार्टनरशिप की। आखिर में मार्कस स्टोइनिस ने 21 बॉल पर 53 रन की पारी खेलकर दिल्ली का स्कोर 8 विकेट पर 157 रन तक पहुंचाया।
मैच के आखिरी ओवर में क्रिस जॉर्डन ने 30 रन दिए
पंजाब के लिए आखिरी ओवर क्रिस जॉर्डन ने किया। इसमें दिल्ली ने 30 रन बनाए। स्टोइनिस ने इस ओवर की पहली बॉल पर छक्का जड़ा। अगली गेंद वाइड रही। इसके बाद की लगातार 3 बॉल पर 3 चौके लगाए। ओवर की पांचवीं गेंद पर स्टोइनिस ने शानदार छक्का जड़ा। आखिरी बॉल जॉर्डन ने नो-बॉल फेंकी, लेकिन दूसरा रन लेने के चक्कर में स्टोइनिस रनआउट हो गए। ओवर की लास्ट बॉल पर नोर्त्जे ने 3 रन बनाए।
बिश्नोई ने डेब्यू मैच में 1 विकेट लिया
मैच में मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने शिमरॉन हेटमायर (7), पृथ्वी शॉ (5) और श्रेयस अय्यर (39) को पवेलियन भेजा। डेब्यू मैच खेल रहे रवि बिश्नोई ने भी एक विकेट लिया। उन्होंने पंत को पवेलियन भेजा।
दिल्ली की पारी के हाइलाट्स
ओवर | रन बने | बैट्समैन | बॉलर |
0-5 | 21/3 | शिमरॉन हेटमायर : 7 रन | मोहम्मद शमी : 2 विकेट |
6-10 | 28/0 | ऋषभ पंत : 17 रन | — |
11-15 | 44/2 | श्रेयस अय्यर : 22 रन | रवि बिश्नोई : 1 विकेट |
16-20 | 64/3 | मार्कस स्टोइनिस : 52 रन | शेल्डन कॉटरेल : 2 विकेट |
शमी ने आईपीएल में पहली बार पावर-प्ले में एक से ज्यादा विकेट लिए हैं। मैच में उन्होंने पावर-प्ले के अपने 3 ओवर में 2 विकेट लिए। कुल 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट लिए। पिछले सीजन तक 42 पारी में उन्होंने पावर-प्ले के 80 ओवरों में सिर्फ 7 विकेट ही झटके थे। शमी ने आईपीएल करियर में अब तक 53 मैच में 45 विकेट लिए।
क्रिस गेल को पहले मैच में मौका नहीं मिला
पंजाब टीम में विदेशी खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, क्रिस जॉर्डन और शेल्डन कॉटरेल शामिल किए गए। कप्तान राहुल ने क्रिस गेल को प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया। वहीं, दिल्ली की प्लेइंग इलेवन में विदेशी खिलाड़ी शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, कगिसो रबाडा और एनरिच नोर्त्जे को मौका मिला।
बिश्नोई, कॉटरेल और नोर्त्जे का आईपीएल में डेब्यू
अंडर-19 में कमाल का प्रदर्शन करने वाले रवि बिश्नोई का यह डेब्यू मैच है। किंग्स इलेवन पंजाब में बिश्नोई के अलावा विंडीज गेंदबाज शेल्डन कॉटरेल भी लीग में अपना पहला मैच खेल रहे हैं। वहीं दिल्ली के लिए क्रिस वोक्स की रिप्लेसमेंट के रूप में एनरिच नोर्त्जे को टीम में शामिल किया गया है। उनका भी यह डेब्यू मैच है।
दोनों टीमें:
दिल्ली कैपिटल्स: पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नोर्त्जे और मोहित शर्मा।
किंग्स इलेवन पंजाब: लोकेश राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, करुण नायर, सरफराज खान, ग्लेन मैक्सवेल, निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, क्रिस जॉर्डन, शेल्डन कॉटरेल, रवि बिश्नोई और मोहम्मद शमी।
यूएई में पंजाब टीम अब तक नहीं हारी
यूएई में पंजाब की टीम अब तक एक भी मैच नहीं हारी है। टीम ने यहां 2014 में सभी 5 मैच में जीत दर्ज की थी। साथ ही पंजाब ने पिछले तीन सीजन में अपना पहला मैच जीता है। ऐसे में टीम अपने इस रिकॉर्ड को बरकरार रखना चाहेगी। हालांकि, इस बार बेहतरीन स्पिनर्स से सजी दिल्ली कैपिटल्स भारी पड़ सकती है। टीम में रविचंद्रन अश्विन और अक्षर पटेल जैसे बेहतरीन स्पिनर्स हैं। इन्हें स्लो पिच पर काफी मदद मिलेगी। अश्विन पिछली बार पंजाब टीम के कप्तान थे।
यूएई में दिल्ली का खराब रिकॉर्ड
लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल 2009 में साउथ अफ्रीका और 2014 सीजन के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब यूएई में दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। टीम ने तब यहां 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे थे।
दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
पंजाब और दिल्ली दोनों अब तक लीग का खिताब नहीं जीत सकी हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा की मालिकाना वाली पंजाब टीम अब तक एक ही बार 2014 में फाइनल खेल सकी और एक ही बार 2008 में सेमीफाइनल से बाहर हुई थी। वहीं, दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी है। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी।