आईपीएल के ओपनिंग मैच:13 सीजन में चौथी बार मुंबई और चेन्नई के बीच होगा पहला मैच, मुंबई सबसे ज्यादा 7 ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम बनेगी

दोनों टीमों के बीच अब तक हुए तीन ओपनिंग मैच में से 2 मुंबई इंडियंस और एक चेन्नई सुपरकिंग्स जीती है अब तक हुए 12 टूर्नामेंट में से 7 बार यही दो टीमें खिताब जीती हैं, चेन्नई तीन और मुंबई 4 बार चैम्पियन बनी है

1,000,321

कोरोनावायरस के कारण यूएई में होने जा रहे आईपीएल के 13वें सीजन का शेड्यूल रविवार को जारी हुआ। इस बार ओपनिंग मैच डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई और चेन्नई सुपरकिंग्स के बीच होगा। लीग के इतिहास में यह चौथा मौका है, जब दोनों टीमें ओपनिंग मैच खेलेंगी। अब तक हुए तीन मैच में 2 बार मुंबई और एक बार चेन्नई जीती है।

मुंबई इंडियंस सबसे ज्यादा 7 बार आईपीएल का ओपनिंग मैच खेलने वाली टीम बनेगी। उसने अब तक 6 ओपनिंग मैच खेले हैं, जबकि कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी इतनी ही बार पहला मैच खेला है।

दोनों टीमों के बीच हुआ पिछला मैच चेन्नई जीती

दोनों टीमों के बीच आईपीएल का पिछला ओपनिंग मैच 2018 में हुआ था। तब चेन्नई सुपरकिंग्स रोमांचक मुकाबले में एक विकेट से जीती थी। उस मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट पर 165 रन बनाए थे। जवाब में चेन्नई ने एक गेंद रहते 9 विकेट पर 169 रन बनाकर मैच जीत लिया था।

इससे पहले, दोनों टीमों ने 2012 में भी लीग का ओपनिंग मैच खेला था। तब मुंबई इंडियंस 8 विकेट से जीती थी। उस मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 112 रन पर ऑलआउट हुई थी। तब मुंबई ने 16.5 ओवर में 2 विकेट गंवाकर टारगेट हासिल कर लिया था। 2009 के आईपीएल में भी मुंबई इंडियंस ने ओपनिंग मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को 19 रन से हराया था।

दोनों टीमें कुल 7 बार आईपीएल का खिताब जीतीं

लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपरकिंग्स सबसे सफल टीमें हैं। अब तक हुए 12 टूर्नामेंट में से 7 बार यही दो टीमें खिताब जीती हैं। मुंबई सबसे ज्यादा 4, तो चेन्नई तीन बार चैम्पियन बनी है। मुंबई ने पहली बार 2013 में आईपीएल जीता था। इसके बाद 2015, 2017 और 2019 में भी टीम चैम्पियन बनी। दूसरी ओर, महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। चेन्नई टीम 10 बार आईपीएल का प्लेऑफ खेली है, जबकि 8 बार फाइनल में पहुंचीं है।

सीएसके चार बार रनरअप रही

चेन्नई सुपरकिंग्स चार बार आईपीएल की रनरअप रही, जबकि मुंबई इंडियंस एक बार 2010 में रनरअप रही है। आईपीएल के इतिहास में मुंबई की इकलौती टीम है, जिसने सबसे ज्यादा बार चेन्नई को हराया है। दोनों टीमों के बीच अब तक 28 मुकाबले हुए हैं, इसमें से 17 बार मुंबई, तो 11 बार चेन्नई को जीत मिली है।
चेन्नई और मुंबई टीम का शेड्यूल
इस सीजन में चेन्नई टीम 14 में से 7 लीग मैच दुबई में खेलेगी। इसकी शुरुआत 25 सितंबर को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से होगी। वहीं, मुंबई टीम ने अबु धाबी को अपना बेस बनाया है। यह टीम 14 में से 8 मैच अबु धाबी में खेलेगी।

मुंबई का लीग स्टेज का पूरा शेड्यूल

तारीख किसके बीच मैच जगह समय
19 सितंबर मुंबई vs चेन्नई अबु धाबी शाम 7.30 बजे
23 सितंबर मुंबई vs कोलकाता अबु धाबी शाम 7.30 बजे
28 सितंबर मुंबई vs बेंगलोर दुबई शाम 7.30 बजे
1 अक्टूबर मुंबई vs पंजाब अबु धाबी शाम 7.30 बजे
4 अक्टूबर मुंबई vs हैदराबाद शारजाह दोपहर 3.30 बजे
6 अक्टूबर मुंबई vs राजस्थान अबु धाबी शाम 7.30 बजे
11 अक्टूबर मुंबई vs दिल्ली अबु धाबी शाम 7.30 बजे
16 अक्टूबर मुंबई vs कोलकाता अबु धाबी शाम 7.30 बजे
18 अक्टूबर मुंबई vs पंजाब दुबई शाम 7.30 बजे
23 अक्टूबर मुंबई vs चेन्नई शारजाह शाम 7.30 बजे
25 अक्टूबर मुंबई vs राजस्थान अबु धाबी शाम 7.30 बजे
28 अक्टूबर मुंबई vs बेंगलोर अबु धाबी शाम 7.30 बजे
31 अक्टूबर मुंबई vs दिल्ली दुबई दोपहर 3.30 बजे
3 नवंबर मुंबई vs हैदराबाद शारजाह शाम 7.30 बजे

चेन्नई का लीग स्टेज का शेड्यूल

तारीख किसके बीच मैच जगह समय
19 सितंबर चेन्नई vs मुंबई अबु धाबी शाम 7.30 बजे
22 सितंबर चेन्नई vs राजस्थान शारजाह शाम 7.30 बजे
25 सितंबर चेन्नई vs दिल्ली दुबई शाम 7.30 बजे
2 अक्टूबर चेन्नई vs हैदराबाद दुबई शाम 7.30 बजे
4 अक्टूबर चेन्नई vs पंजाब दुबई शाम 7.30 बजे
7 अक्टूबर चेन्नई vs कोलकाता अबु धाबी शाम 7.30 बजे
10 अक्टूबर चेन्नई vs बेंगलुरु दुबई शाम 7.30 बजे
13 अक्टूबर चेन्नई vs हैदराबाद दुबई शाम 7.30 बजे
17 अक्टूबर चेन्नई vs दिल्ली शारजाह शाम 7.30 बजे
19 अक्टूबर चेन्नई vs राजस्थान अबु धाबी शाम 7.30 बजे
23 अक्टूबर चेन्नई vs मुंबई शारजाह शाम 7.30 बजे
25 अक्टूबर चेन्नई vs बेंगलुरु दुबई दोपहर 3.30 बजे
29 अक्टूबर चेन्नई vs कोलकाता दुबई शाम 7.30 बजे
1 नवंबर चेन्नई vs पंजाब अबु धाबी दोपहर 3.30 बजे

 

आईपीएल से पहले आरसीबी प्लेयर्स को टिप्स:कप्तान कोहली ने कहा- ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों का वर्कलोड कम हो सकता है, लेकिन उन्हें पूरी ताकत लगानी होगी
  • कोरोना की वजह से इस बार आईपीएल 19 सितंबर से 10 नवंबर यूएई में होगा
  • टूर्नामेंट बायो-सिक्योर माहौल में होगा, 53 दिन में सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की तैयारी को लेकर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) पूरी तरह से जुट गई है। पहली बार खिताब जीतने की कोशिश में जुटी टीम पर प्रेशर न पड़े, इसके लिए कोहली ने साथी खिलाड़ियों को सुझाव दिया है। उन्होंने कहा कि ट्रेनिंग के दौरान खिलाड़ियों का वर्कलोड कम हो सकता है, लेकिन उन्हें पूरी ताकत लगानी होगी।

आईपीएल इस बार कोरोना की वजह से यूएई में बायो-सिक्योर माहौल में होगा। 19 सितंबर से 10 नवंबर तक सभी 8 टीमें 14-14 मैच खेलेंगी। एक एलिमिनेटर, दो क्वालिफायर और फाइनल समेत आईपीएल में कुल 60 मैच होंगे। सभी मैच दुबई, अबूधाबी और शारजाह में खेले जाएंगे।

ट्रेनिंग में तेजी देखना चाहता हूं: कोहली

आरसीबी ने 30 अगस्त से क्वारैंटाइन पीरियड पूरा करने के बाद शारजाह में ट्रेनिंग शुरू कर चुकी है। कप्तान विराट कोहली ने साथी खिलाड़ियों को टिप्स दी, ‘‘यदि हमें लगता है कि शुरुआत में वर्क लोड ज्यादा हो रहा है, तो हम आप में बात करके इसे कम कर सकते हैं। हालांकि, जब हम कम काम करते हैं, तो मुझे क्वालिटी चाहिए। मैं नहीं चाहता कि लोग दो या ढाई घंटे तक दौड़ें और फिर थकान महसूस करें। चलो काम का बोझ कम करें, लेकिन आइए जितनी प्रैक्टिस हो, उसे पूरी क्षमता के साथ करें। मैं सभी की ट्रेनिंग में तेजी देखना चाहता हूं।’’

सीएसके ट्रेनिंग शुरू करने वाली आखिरी टीम
हाल ही में चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) के दो खिलाड़ी दीपक चाहर और रितुराज गायकवाड़ समेत 13 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इन सभी को छोड़कर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और बाकी खिलाड़ियों का तीसरा कोरोना टेस्ट निगेटिव आने के बाद शुक्रवार से प्रैक्टिस शुरू कर दी है। इस कारण सीएसके ट्रेनिंग शुरू करने वाली आखिरी टीम रही है।

 

Comments are closed.