चेन्नई ने हैदराबाद को 20 रन से हराया:सुपर किंग्स की 8 मैच में तीसरी जीत, पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर पहुंची; सनराइजर्स हैदराबाद को 14 मैच में 10वीं बार शिकस्त दी
आईपीएल के 13वें सीजन के 29वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) को 20 रन से हरा दिया। सीजन में चेन्नई की यह 8 मैच में तीसरी जीत है। इसी के साथ टीम पॉइंट्स टेबल में छठवें नंबर पर पहुंच गई। चेन्नई ने अब तक हैदराबाद को 14 मैच में 10वीं बार शिकस्त दी है।
Another one bites the dust. Rashid Khan departs.#SRH need 22 runs in the final over. Will they get there?#Dream11IPL pic.twitter.com/VIS7s5ZpXf
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
दुबई में खेले गए मैच में चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन का टारगेट दिया। इसके जवाब में हैदराबाद 8 विकेट गंवाकर 147 रन ही बना सकी। सनराइजर्स के लिए केन विलियम्सन ने सबसे ज्यादा 39 बॉल पर 57 रन की पारी खेली।
FIFTY!
Kane Williamson brings up a well made half-century against #CSK.
Will he take his team home?#Dream11IPL pic.twitter.com/7KCCxQYKjL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
हैदराबाद ने 27 रन पर 2 विकेट गंवाए
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी। उसने 27 रन पर ही दो विकेट गंवा दिए थे। कप्तान डेविड वॉर्नर 9 और मनीष पांडे 4 रन बनाकर आउट हुए। जॉनी बेयरस्टो भी खास नहीं कर सके और 23 रन बनाकर वे भी चलते बने। केन विलियम्सन ने बेयरस्टो के साथ 32 और फिर प्रियम गर्ग (16) के साथ 40 रन की पार्टनरशिप कर पारी को संभाला, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
Garg hits one straight to Mr Safe Hands – @imjadeja
#SRH 4 down https://t.co/bqjj3FMxuz #Dream11IPL pic.twitter.com/EqcmO1nGe3— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
हैदराबाद की पारी के हाइलाइट्स
ओवर | रन बने | बैट्समैन | बॉलर |
0-5 | 34/2 | बेयरस्टो : 13 रन | करन : 1 विकेट |
6-10 | 26/1 | विलियम्सन : 15 रन | जडेजा : 1 विकेट |
11-15 | 41/1 | विलियम्सन : 22 रन | कर्ण : 1 विकेट |
चेन्नई ने आखिरी 5 ओवर में 51 रन जोड़े
चेन्नई के लिए शेन वॉटसन ने 42, अंबाती रायडू ने 41 और सैम करन ने 31 रन की पारी खेली। आखिर में महेंद्र सिंह धोनी ने 13 बॉल पर 21 और रविंद्र जडेजा ने 10 बॉल पर 25 रन की पारी खेली। टीम ने आखिरी 5 ओवर में 51 रन बनाए। वहीं, हैदराबाद के लिए तेज गेंदबाज संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी नटराजन ने 2-2 विकट लिए।
That is Game, Set and Match!#CSK win by 20 runs to register their third win of #Dream11IPL 2020. pic.twitter.com/2lJM4MKEZj
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
संदीप ने चेन्नई को शुरुआती 2 झटके दिए
चेन्नई की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी। टीम ने 35 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे। दोनों विकेट संदीप शर्मा ने लिए। उन्होंने सैम करन को 31 रन पर क्लीन बोल्ड किया। इससे पहले फाफ डु प्लेसिस बिना खाता खोले आउट हुए। संदीप ने उन्हें विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच आउट कराया।
Jadeja strikes! Reward for patient and clever bowling.
Bairstow is clean bowled for 23.#Dream11IPL pic.twitter.com/WlkwuZnHG6
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
वॉटसन और रायडू ने पारी को संभाला
चेन्नई के दो विकेट गिरने के बाद वॉटसन और रायडू ने पारी को संभाला। दोनों ने तीसरे विकेट के लिए 81 रन की पार्टनरशिप की। रायडू को तेज गेंदबाज खलील अहमद ने डेविड वॉर्नर के हाथों कैच आउट कराया। वहीं, वॉटसन टी नटराजन की बॉल पर मनीष पांडे के हाथों कैच आउट हुए।
WATCH – Bravo's razor sharp run-out
Calls for a quick single and challenges @DJBravo47's arm. Manish Pandey has to walk back. Direct hit from the champion.https://t.co/CKjouVPqWE #Dream11IPL
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
चेन्नई और हैदराबाद टीम में 1-1 बदलाव
चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने टीम में एक बदलाव किया। एन जगदीसन की जगह स्पिनर पीयूष चावला की वापसी हुई। वहीं, हैदराबाद के कप्तान डेविड वॉर्नर ने भी प्लेइंग इलेवन में एक बदलाव किया। अभिषेक शर्मा को बाहर किया गया। उनकी जगह शाहबाज नदीम को मौका मिला।
दोनों टीम में शामिल विदेशी खिलाड़ी
चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन और ड्वेन ब्रावो जैसे विदेशी प्लेयर्स को मौका मिला। वहीं, हैदराबाद टीम में कप्तान डेविड वॉर्नर, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन और राशिद खान शामिल हैं।
How good was that throw from @DJBravo47 to get the wicket of Manish Pandey?
Bravo takes aim at the stumps and Manish is out by miles.
Live – https://t.co/RhxMPBo6Ph #Dream11IPL pic.twitter.com/6zTM2yJm97
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
दोनों टीमें:
चेन्नई: शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, सैम करन, ड्वेन ब्रावो, दीपक चाहर, पीयूष चावला, कर्ण शर्मा और शार्दूल ठाकुर।
हैदराबाद: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियम्सन, प्रियम गर्ग, विजय शंकर, शाहबाज नदीम, राशिद खान, संदीप शर्मा, टी नटराजन और खलील अहमद।
Curran strikes.
Gets the big wicket of #SRH Captain, Warner.
Live – https://t.co/RhxMPBo6Ph #Dream11IPL pic.twitter.com/7CxYSVDxgg
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में रविंद्र जडेजा का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं हैदराबाद के सबसे महंगे खिलाड़ी डेविड वॉर्नर हैं। उन्हें फ्रेंचाइजी सीजन का 12.50 करोड़ रुपए देगी। इसके बाद टीम के दूसरे महंगे खिलाड़ी मनीष पांडे (11 करोड़) हैं।
Innings Break!
After opting to bat first, #CSK post a total of 167/6. Will it be enough to defend or will #SRH chase this down?#Dream11IPL #SRHvCSK pic.twitter.com/cTBT9mHLHg
— IndianPremierLeague (@IPL) October 13, 2020
चेन्नई ने 3 और हैदराबाद ने 2 बार खिताब जीता
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली चेन्नई ने लगातार दो बार 2010 और 2011 में खिताब जीता था। पिछली बार यह टीम 2018 में चैम्पियन बनी थी। वहीं चेन्नई पांच बार( 2008, 2012, 2013, 2015 और 2019) आईपीएल की रनरअप भी रही। दूसरी ओर हैदराबाद ने 2 बार (2009 और 2016) खिताब अपने नाम किया।