बेंगलुरु ने राजस्थान को 7 विकेट से हराया:आखिरी 4 ओवरों में 50+ रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स ने जीता मैच, पॉइंट्स टेबल में टॉप-3 में बरकरार; डिविलियर्स की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी

0 1,000,205

आईपीएल के 13वें सीजन के 33वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 7 विकेट से हरा दिया। दुबई में खेले जा रहे मुकाबले में राजस्थान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 178 रन का टारगेट दिया। जवाब में बेंगलुरु ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 179 रन बनाकर मैच जीत लिया। बेंगलुरु ने आखिरी 4 ओवरों में 50 से ज्यादा रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया। छठवीं जीत के साथ बेंगलुरु पॉइंट्स टेबल की टॉप-3 टीमों में बरकरार है। डिविलियर्स ने 22 बॉल पर 55 रन बनाए।

Image

कोहली-पडिक्कल ने पारी संभाली
ओपनर एरॉन फिंच (14) के जल्दी होने के बाद कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिक्कल ने पारी को संभाला। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 79 रन की पार्टनरशिप की। पडिक्कल 35 और कोहली 43 रन बनाकर आउट हुए।

Image

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की पारी के हाइलाइट्स

ओवर रन बने बैट्समैन बॉलर
0-5 39/1 पडिक्कल : 19 रन गोपाल : 1 विकेट
6-10 38/0 कोहली : 24 रन
11-15 37/2 कोहली : 16 रन कार्तिक : 1 विकेट
16-19.4 65/0 डिविलियर्स : 49 रन

राजस्थान ने 6 विकेट पर 177 रन बनाए
इससे पहले राजस्थान ने 6 विकेट पर 177 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने आईपीएल में अपनी 11वीं फिफ्टी लगाते हुए सबसे ज्यादा 57 रन की पारी खेली। स्मिथ के अलावा रॉबिन उथप्पा ने 41 रन बनाए। राहुल तेवतिया 19 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के क्रिस मॉरिस को 4 और युजवेंद्र चहल को 2 विकेट मिले।

Image

राजस्थान के लिए सीजन में पहली बार 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
राजस्थान की शुरुआत अच्छी हुई। जोस बटलर की जगह पारी की शुरुआत करने उतरे रॉबिन उथप्पा ने बेन स्टोक्स के साथ 50 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप की। स्टोक्स 15 रन बनाकर क्रिस मॉरिस की बॉल पर आउट हुए। इससे पहले सीजन में राजस्थान के लिए दिल्ली के खिलाफ 37 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी।

अच्छी शुरुआत के बाद पारी लड़खड़ाई
उथप्पा और स्टोक्स ने पारी की अच्छी नींव रखी, लेकिन टीम इसका फायदा नहीं उठा पाई। स्टोक्स के बाद रॉबिन उथप्पा 41 रन बनाकर युजवेंद्र चहल की बॉल पर आउट हुए। अगली ही बॉल पर चहल ने संजू सैमसन (9) को पवेलियन का रास्ता दिखाया।

स्मिथ-बटलर ने पारी को संभाला
शुरुआती 10 ओवर में तीन विकेट गंवाने के बाद स्मिथ और बटलर ने टीम को संभाला। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 58 रन की पार्टनरशिप की। मॉरिस ने बटलर (24) को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।

डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा छक्के तेवतिया के नाम
इस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया ने डेथ ओवर्स में सबसे ज्यादा 14 छक्के लगाए हैं। वहीं] बेंगलुरु के एबी डिविलियर्स और मंबुई इंडियंस के कीरोन पोलार्ड 12-12 छक्कों के साथ इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं। कोलकाता के इयोन मॉर्गन (9) तीसरे और राजस्थान के जोफ्रा आर्चर (8) चौथे नंबर पर हैं।

राजस्थान रॉयल्स की पारी के हाइलाइट्स

ओवर रन बने बैट्समैन बॉलर
0-5 47/0 उथप्पा : 31 रन
6-10 33/3 उथप्पा : 10 रन चहल : 2 विकेट
11-15 39/0 स्मिथ : 22 रन
16-20 58/3 स्मिथ : 32 रन मॉरिस : 3 विकेट

राजस्थान में कोई बदलाव नहीं, बेंगलुरु में 2 बदलाव
राजस्थान रॉयल्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया। वहीं, बेंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने टीम में 2 बदलाव किए। शिवम दुबे और मोहम्मद सिराज की जगह गुरकीरत सिंह मान और शाहबाज अहमद को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

दोनों टीमों में विदेशी खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ के अलावा जोस बटलर, बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर विदेशी खिलाड़ी हैं। वहीं, बेंगलुरु में एरॉन फिंच, एबी डिविलियर्स, क्रिस मॉरिस और इसुरु उडाना को प्लेइंग इलेवन में जगह दी गई।

दोनों टीमें
राजस्थान:
 बेन स्टोक्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्पा, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और कार्तिक त्यागी।

बेंगलुरु: एरॉन फिंच, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली (कप्तान), एबी डिविलियर्स (विकेट कीपर), गुरकीरत सिंह मान, वॉशिंगटन सुंदर, क्रिस मॉरिस, शाहबाज अहमद, इसुरु उडाना, नवदीप सैनी और युजवेंद्र चहल।

दोनों टीमों के महंगे खिलाड़ी
राजस्थान में कप्तान स्टीव स्मिथ और बेन स्टोक्स 12.50 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं। वहीं, आरसीबी में कप्तान कोहली सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 17 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में एबी डिविलियर्स का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 11 करोड़ रुपए मिलेंगे।

बेंगलुरु अब तक खिताब नहीं जीत सकी
आरसीबी ने 2009 में अनिल कुंबले और 2011 में डेनियल विटोरी की कप्तानी में फाइनल खेला था। 2016 में विराट की कप्तानी में भी टीम फाइनल में पहुंची। लेकिन हर बार टीम की किस्मत खराब ही रही। वहीं, राजस्थान एक बार (2008) में फाइनल में पहुंची और खिताब अपने नाम किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.