IPL का रोमांच:धवन लगातार 2 शतक लगाने वाले पहले खिलाड़ी; पंजाब के टॉप-5 में पहुंचने से प्रिटी खुश

0 1,000,334

आईपीएल के 13वें सीजन का 38वां मैच शिखर धवन, क्रिस गेल और निकोलस पूरन की बल्लेबाजी के कारण रोमांच से भरा रहा। दिल्ली कैपिटल्स के ओपनर शिखर धवन लीग के इतिहास में लगातार 2 शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। उन्होंने 106 रन की नाबाद पारी खेली। वहीं, किंग्स इलेवन पंजाब के क्रिस गेल ने 13 बॉल पर 29 रन की पारी खेली।

गेल ने अकेले 26 रन तो एक ही ओवर में जड़ दिए। यह पारी का 5वां और तुषार देशपांडे का पहला ओवर था। गेल ने इस ओवर में 3 चौके और 2 छक्के लगाए। यह इस सीजन के पावर-प्ले का सबसे महंगा ओवर साबित हुआ।

पंजाब के लिए निकोलस पूरन ने 28 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। इसके बदौलत किंग्स ने दिल्ली को 5 विकेट से हराया। पंजाब ने लगातार टॉप-3 टीमों को हराकर पॉइंट्स टेबल में 5वें नंबर पर पहुंच गई। इस जीत की खुशी मालकिन प्रिटी जिंटा के चेहरे पर साफ देखी गई।

दिल्ली के ओपनर शिखर धवन आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने वाले 5वें खिलाड़ी बने। उनकी 106 रन की पारी के बदौलत दिल्ली ने 165 रन का टारगेट दिया।
दिल्ली के ओपनर शिखर धवन आईपीएल में 5 हजार रन पूरे करने वाले 5वें खिलाड़ी बने। उनकी 106 रन की पारी के बदौलत दिल्ली ने 165 रन का टारगेट दिया।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के निकोलस पूरन ने 28 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के बदौलत पंजाब ने 5 विकेट से मैच जीता।
लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब के निकोलस पूरन ने 28 बॉल पर 53 रन की पारी खेली। उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के जड़े। उनकी इस पारी के बदौलत पंजाब ने 5 विकेट से मैच जीता।
पंजाब के क्रिस गेल ने 13 बॉल में ताबड़तोड़ 29 रन बनाए। उन्होंने एक ही ओवर में तीन चौके और 2 छक्के जड़े। गेल को स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया।
पंजाब के क्रिस गेल ने 13 बॉल में ताबड़तोड़ 29 रन बनाए। उन्होंने एक ही ओवर में तीन चौके और 2 छक्के जड़े। गेल को स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने क्लीन बोल्ड किया।
मैच के दौरान क्रिस गेल के शू-लैस बांधते नजर आए स्पिनर अश्विन।
मैच के दौरान क्रिस गेल के शू-लैस बांधते नजर आए स्पिनर अश्विन।
ग्लेन मैक्सवेल ने 24 बॉल में 32 रन की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके लगाए।
ग्लेन मैक्सवेल ने 24 बॉल में 32 रन की पारी खेली। उन्होंने तीन चौके लगाए।
पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल 5 रन बना सके। अश्विन के थ्रो पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें रनआउट किया।
पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल 5 रन बना सके। अश्विन के थ्रो पर विकेटकीपर ऋषभ पंत ने उन्हें रनआउट किया।
दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पारी के 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर दीपक हूडा का कैच छोड़ा।
दिल्ली के ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस ने पारी के 19वें ओवर की 5वीं बॉल पर दीपक हूडा का कैच छोड़ा।
निकोलस पूरन को रनआउट करने की नाकाम कोशिश करते दिल्ली के विकेटकीपर ऋषभ पंत।
निकोलस पूरन को रनआउट करने की नाकाम कोशिश करते दिल्ली के विकेटकीपर ऋषभ पंत।
मैच जीतने के बाद पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी इस तरह मस्ती करते नजर आए।
मैच जीतने के बाद पंजाब और दिल्ली के खिलाड़ी इस तरह मस्ती करते नजर आए।
पंजाब के बल्लेबाज जिमी नीशम ने छक्का लगाकर टीम को जिताया। सिक्स लगते ही प्रिटी जिंटा ने कुछ इस अंदाज में खुशी जाहिर की।
पंजाब के बल्लेबाज जिमी नीशम ने छक्का लगाकर टीम को जिताया। सिक्स लगते ही प्रिटी जिंटा ने कुछ इस अंदाज में खुशी जाहिर की।
मैच से पहले पंजाब के कोच अनिल कुंबले और दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग रणनीति पर चर्चा करते हुए।
मैच से पहले पंजाब के कोच अनिल कुंबले और दिल्ली के कोच रिकी पोंटिंग रणनीति पर चर्चा करते हुए।
किंग्स इलेवन के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स मैच से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आए।
किंग्स इलेवन के फील्डिंग कोच जोंटी रोड्स मैच से पहले कुछ इस अंदाज में नजर आए।
कोरोना महामारी के कारण अबु धाबी के मैदान को मैच से पहले सैनिटाइज किया गया।
कोरोना महामारी के कारण अबु धाबी के मैदान को मैच से पहले सैनिटाइज किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.