दिल्ली ने राजस्थान को 13 रन से हराया:दिल्ली कैपिटल्स पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची, लगातार 5वें मैच में राजस्थान रॉयल्स को शिकस्त दी; धवन और अय्यर ने लगाई फिफ्टी

0 214

आईपीएल सीजन-13 के 30वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (डीसी) ने राजस्थान रॉयल्स (आरआर) को 13 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ दिल्ली पॉइंट्स टैली में टॉप पर पहुंच गई है। दिल्ली ने राजस्थान को लगातार 5वें मैच में शिकस्त दी। इस सीजन के पहले मैच में भी 46 रन से हराया था। मैच में दिल्ली के शिखर धवन और श्रेयस अय्यर ने फिफ्टी लगाई।

बेन स्टोक्स ने 35 बॉल पर 41 रन बनाकर तुषार देशपांडे की बॉल पर आउट हुए।​ कप्तान स्टीव स्मिथ 4 बॉल पर एक ही रन बना सके। उन्हें रविचंद्रन अश्विन ने अपनी ही बॉल पर कैच लेकर आउट किया।

नोर्तेज ने फेंकी सीजन की सबसे तेज बॉल

ओपनर जोस बटलर 9 बॉल पर 22 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें एनरिच नोर्तजे ने इस सीजन की दूसरी सबसे तेज 155.1 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से बॉल फेंककर क्लीन बोल्ड किया। सीजन की सबसे तेज बॉल 156.2 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से नोर्तजे ने इसी मैच में फेंकी, जिस पर बटलर ने चौका जड़ा।

सैमसन ने इस सीजन में लगाए सबसे ज्यादा 18 छक्के
संजू सैमसन सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 8 मैच 18 छक्के जड़े हैं। दूसरे नंबर पर किंग्स इलेवन पंजाब के निकोलस पूरन हैं, जिन्होंने 7 मैच में 16 छक्के लगाए हैं। सैमसन ओवरऑल आईपीएल में 101 मैच में 107 छक्के के साथ 17वें नंबर पर हैं। इस लिस्ट में सबसे ऊपर क्रिस गेल का नाम है। उन्होंने आईपीएल के 125 मैचों में 326 छक्के लगाए हैं।

दिल्ली के कप्तान अय्यर चोटिल होकर मैदान से बाहर
दिल्ली के कप्तान श्रेयस अय्यर चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए हैं। पारी के 5वें ओवर की आखिरी बॉल पर फील्डिंग के दौरान उनके कंधे में चोट लग गई। अय्यर एनरिच नोर्तजे की बॉल पर बेन स्टोक्स के शॉट को रोकने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल, अय्यर की गैरमौजूदगी में धवन कप्तानी संभाल रहे हैं।

राजस्थान की पारी के हाइलाइट्स

ओवर रन बने बैट्समैन बॉलर
0-5 43/2 बटलर: 22 रन अश्विन : 1 विकेट
6-10 42/0 स्टोक्स : 22 रन
11-15 38/3 उथप्पा : 28 रन तुषार : 1 विकेट

खराब शुरुआत के बाद धवन-अय्यर ने पारी संभाली
दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही थी। टीम ने 10 रन पर ही दो विकेट गंवाए। शुरुआती दोनों झटके जोफ्रा आर्चर ने दिए। मैच की पहली बॉल पर पृथ्वी शॉ को क्लीन बोल्ड किया। अजिंक्य रहाणे को 2 रन पर रॉबिन उथप्पा के हाथों कैच आउट कराया। इसके बाद ओपनर शिखर धवन और कप्तान श्रेयस अय्यर ने पारी संभालते हुए तीसरे विकेट के लिए 57 बॉल पर 85 रन की पार्टनरशिप की।

धवन और अय्यर की फिफ्टी
धवन ने सबसे ज्यादा 57 और अय्यर ने 53 रन की पारी खेली। यह IPL में धवन की 39वीं और अय्यर की 15वीं फिफ्टी रही। राजस्थान के लिए तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 ओवर में 19 रन देकर 3 विकेट लिए। उनके अलावा जयदेव उनादकट ने 2 विकेट, जबकि कार्तिक त्यागी और श्रेयस गोपाल ने 1-1 विकेट लिए।

धवन IPL में 39वीं फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय
धवन आईपीएल में 39वीं फिफ्टी लगाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं। इस मामले में धवन ने विराट कोहली, रोहित शर्मा और सुरेश रैना को पीछे छोड़ दिया है। तीनों ने लीग में 38-38 फिफ्टी लगाई हैं। ओवरऑल सबसे ज्यादा फिफ्टी के मामले में डेविड वॉर्नर (46) के बाद धवन दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।

दिल्ली की पारी के आखिरी ओवर में उनादकट ने दो विकेट लिए
दिल्ली ने अपनी पारी के आखिरी पांच ओवर में 4 विकेट गंवाकर 32 रन बनाए। इस दौरान एलेक्स कैरी ने 14 और मार्कस स्टोइनिस ने 18 रन की पारी खेली। पारी के आखिरी ओवर में उनादकट ने लास्ट तीन बॉल पर दो विकेट लिए। उन्होंने एलेक्स और अक्षर पटेल (7 रन) को पवेलियन भेजा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.