CSK vs DC, IPL 2020 Live Score: दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दिया 176 रनों का लक्ष्य

दिल्ली कैपिटल्स ने तीन विकेट खोकर 20 ओवर में 175 रन बनाए तीन बार की चैम्पियन (2018, 2011, 2010) सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी यूएई में दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब, 2014 में टीम ने यहां 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे; वहीं चेन्नई ने यूएई में 5 में से 4 मैच जीते थे

0 1,000,237

दिल्ली कैपिटल्स ने अच्छा स्कोर खड़ा किया है. 20 ओवर में तीन विकेट खोकर 175 रन बनाए. पृथ्वी शॉ (64) और शिखर धवन (35) ने अच्छी शुरुआत की. हालांकि दोनों के आउट होने के बाद दिल्ली के रनों की गति में कमी आई. कप्तान श्रेय अय्यर और ऋषभ पंत ने अर्धशतकीय साझेदारी की और टीम को 150 के पार पहुंचाया. अय्यर 22 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए. चेन्नई की ओर से पीयूष चावला ने दो और सैम कर्रन ने एक विकेट हासिल किया

पृथ्वी के अलावा दिल्ली की ओर से ऋषभ पंत ने नाबाद 37, शिखर धवन ने 35 और श्रेयस अय्यर ने 26 रन बनाए। मार्कस स्टोइनिस 5 रन बनाकर नॉटआउट रहे।

चेन्नई के खिलाफ दूसरी बार 50+ रन की ओपनिंग पार्टनरशिप
दिल्ली के ओपनर बल्लेबाजों शिखर धवन और पृथ्वी शॉ के बीच 94 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई। यह चेन्नई के खिलाफ दिल्ली की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग पार्टनरशिप है। इससे पहले 2008 में वीरेंद्र सहवाग और गौतम गंभीर के बीच 115 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई थी।

इस सीजन में अब तक जडेजा की इकोनॉमी 10 से ज्यादा
चेन्नई के स्पिनर रविंद्र जडेजा के लिए आईपीएल का यह सीजन कुछ खास नहीं जा रहा है। जडेजा ने अब तक तीनों मैच में 10 से ज्यादा इकोनॉमी से रन लुटाए हैं। इस मैच में भी जडेजा ने 4 ओवर में 44 रन दिए और कोई विकेट नहीं ले सके।

आईपीएल के 13वें सीजन का 7वां मैच चेन्नई सुपरकिंग्स (सीएसके) और दिल्ली कैपिटल्स के बीच दुबई में खेला जा रहा है। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। चेन्नई के खिलाफ दिल्ली का रिकॉर्ड काफी खराब है। दिल्ली को चेन्नई के खिलाफ अब तक 21 मैच में से सिर्फ 6 में ही जीत हासिल हुई है। पिछले सीजन में तो दिल्ली ने चेन्नई से सभी 3 मैच हारे थे। दुबई में दोनों के बीच यह पहला मुकाबला है।

रायडू और ब्रावो पूरी तरह फिट नहीं
चेन्नई के लिए अंबाती रायडू और ड्वेन ब्रावो पूरी तरह फिट नहीं हैं। इसलिए दोनों इस मैच में नहीं खेल रहे हैं। रायडू हैम स्ट्रिंग की परेशानी की वजह से राजस्थान के खिलाफ पिछला मुकाबला नहीं खेले थे। वहीं ब्रावो इस सीजन के शुरुआती दोनों मैच से बाहर रहे थे।

दोनों टीमें
चेन्नई : मुरली विजय, शेन वॉटसन, फाफ डु प्लेसिस, सैम करन, रितुराज गायकवाड़, केदार जाधव, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, जोश हेजलवुड, दीपक चाहर और पीयूष चावला।
दिल्ली : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, शिमरॉन हेटमायर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, कगिसो रबाडा, अमित मिश्रा, एनरिच नोर्त्जे और आवेश खान।

आज जीती तो 3 टीमों के खिलाफ 15+ मैच जीतने वाली दूसरी टीम होगी सीएसके
तीन बार की चैम्पियन (2018, 2011, 2010) सीएसके यदि यह मैच जीत लेती है, तो 3 टीमों के खिलाफ 15 से ज्यादा मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इसके पहले मुंबई इंडियंस ही ऐसा कर सकी है।

दोनों टीम के महंगे खिलाड़ी
सीएसके में कप्तान धोनी सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। टीम उन्हें एक सीजन के 15 करोड़ रुपए देगी। उनके बाद टीम में केदार जाधव का नाम है, जिन्हें इस सीजन में 7.80 करोड़ रुपए मिलेंगे। वहीं, दिल्ली में ऋषभ पंत 15 करोड़ और शिमरॉन हेटमायर 7.75 करोड़ रुपए कीमत के साथ सबसे महंगे प्लेयर हैं।

इन रिकॉर्ड्स पर रहेगी नजर

  • आईपीएल में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर आने के लिए एमएस धोनी को 4 छक्कों की जरूरत है। इसके साथ ही वे टी-20 क्रिकेट में 300 छक्के लगाने वाले खिलाड़ी भी बन जाएंगे।
  • 100 छक्के का आंकड़ा छूने के लिए शिखर धवन को 4, जबकि ऋषभ पंत को 6 छक्के की जरूरत है।
  • सीएसके के फाफ डु प्लेसिस को आईपीएल में 2000 रन पूरा करने के लिए 17 रन की जरूरत है।

यूएई में दिल्ली का खराब रिकॉर्ड, चेन्नई ने 5 में से 4 मैच जीते
लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल 2009 में साउथ अफ्रीका और 2014 सीजन के शुरुआती 20 मैच यूएई में हुए थे। तब यूएई में दिल्ली का रिकॉर्ड बेहद खराब रहा था। टीम ने तब यहां 5 में से 2 मैच जीते और 3 हारे थे। वहीं चेन्नई ने यूएई में 5 में से 4 मैच जीते थे।

पिच रिपोर्ट
पिच से बल्लेबाजों को मदद मिल सकती है। यहां स्लो विकेट होने के कारण स्पिनर्स को भी काफी मदद मिलेगी। टॉस जीतने वाली टीम पहले बल्लेबाजी करना पसंद करेगी। इस आईपीएल से पहले यहां हुए पिछले 61 टी-20 में पहले बल्लेबाजी वाली टीम की जीत का सक्सेस रेट 55.74% रहा है।

  • इस मैदान पर हुए कुल टी-20: 61
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती: 34
  • पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती: 26
  • पहली पारी में टीम का औसत स्कोर: 144
  • दूसरी पारी में टीम का औसत स्कोर: 122

दिल्ली अकेली टीम, जो अब तक फाइनल नहीं खेली
दिल्ली अकेली ऐसी टीम है, जो अब तक फाइनल नहीं खेल सकी। हालांकि, दिल्ली टूर्नामेंट के शुरुआती दो सीजन (2008, 2009) में सेमीफाइनल तक पहुंची थी। दिल्ली कैपिटल्स में युवा खिलाड़ियों पर अपनी टीम को जीत दिलाने का दारोमदार रहेगा। कप्तान श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ जैसे युवा बल्लेबाज टीम में की-प्लेयर हैं।

सीएसके का आईपीएल में सक्सेस रेट सबसे ज्यादा
दिल्ली कैपिटल्स ने लीग में अब तक 178 मैच खेले, जिसमें 78 जीते और 98 हारे हैं। 2 मुकाबले बेनतीजा रहे। वहीं, सीएसके ने अब तक 167 में से 101 मैच जीते और 65 हारे हैं। एक मुकाबला बेनतीजा रहा है। दिल्ली का सक्सेस रेट 43.82% और सीएसके का सबसे ज्यादा 60.47% रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.