सुनील जोशी ने बताया-टी20 वर्ल्ड कप में धोनी को खिलाएंगे या नहीं, फिर चुने गए चीफ सेलेक्टर

क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी ने टीम इंडिया के सेलेक्टर्स पद के उम्मीदवारों से धोनी (MS Dhoni) पर सवाल पूछा

0 1,000,195

क्राइस्टचर्च. भारत के पूर्व स्पिनर गेंदबाज सुनील जोशी (Sunil Joshi) को टीम इंडिया का नया चीफ सेलेक्टर चुन लिया गया है. उनके अलावा हरविंदर सिंह को भी सेलेक्शन पैनल में जगह मिली है. गजब की बात ये है कि ये दोनों पूर्व खिलाड़ी धोनी के भविष्य पर जवाब देने के बाद ही सेलेक्टर बने हैं. खबरों के मुताबिक मदन लाल की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) ने राष्ट्रीय टीम के चयनकर्ता पद के पांचों उम्मीदवारों से पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के भविष्य से जुड़ा सवाल पूछा.

धोनी के भविष्य पर पूछा गया सवाल

चयनकर्ता पद के लिए लगभग 40 उम्मीदवारों ने आवेदन किया था जिसमें से सीएसी ने लक्ष्मण शिवरामकृष्णन, वेंकटेश प्रसाद, राजेश चौहान, सुनील जोशी और हरविंदर सिंह को बुधवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया था. इन सभी से पूछा गया, ‘भारतीय टीम में महेंद्र सिंह धोनी के भविष्य के बारे में अपकी क्या राय है? ‘बीसीसीआई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई से कहा, ‘हां, सीएसी ने सभी से धोनी के भविष्य को लेकर एक ही प्रश्न पूछा. साथ यह भी पूछा कि क्या वह इस खिलाड़ी को टी20 विश्व कप के लिए चुनेंगे.’

यह पता चला है कि बीसीसीआई चाहता है कि चयन समिति का धोनी (MS Dhoni) के अंतरराष्ट्रीय करियर को लेकर रूख स्पष्ट हो. सूत्र ने कहा, ‘धोनी का मामला संवेदनशील और पेचीदा है इसलिए इस प्रश्न को पूछने की जरूरत थी.’ बता दें धोनी जुलाई में हुए आईसीसी विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में मिली हार के बाद से टीम से बाहर चल रहे है. धोनी हालांकि 29 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल में चेन्नई सुपरकिंग्स की अगुवाई करेंगे.

धोनी पर असमंजस की स्थिति
एमएस धोनी वर्ल्ड कप सेमीफाइनल के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर हैं. अभी तक ये पता नहीं चल पाया है कि उनके भविष्य को लेकर बीसीसीआई और वो खुद क्या चाहते हैं. धोनी दोबारा टीम इंडिया की नीली जर्सी में दिखेंगे या नहीं, इस सवाल के जवाब में कोच रवि शास्त्री ने कहा था कि वो आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो दोबारा वो वापस आएंगे, वहीं पूर्व चीफ सेलेक्टर एमएसके प्रसाद ने अपने कार्यकाल के दौरान कहा था कि अब टीम इंडिया धोनी से आगे देख रही है. अब नए चयनकर्ताओं से इंटरव्यू में सीएसी ने एकबार फिर धोनी का सवाल पूछ लिया, ऐसे में साफ है कि अभी उनके भविष्य में असमंजस की स्थिति बनी हुई है. (भाषा के इनपुट के साथ)

Leave A Reply

Your email address will not be published.