अमरनाथ, वैष्णोे देवी और ब्यास जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे ने चलाईं स्पेशल ट्रेनें
नंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलकर गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुज्जफरनगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी से होते हुए अगले दिन रात डेढ़ बजे उधमपुर पहुंचेगी,यशवंतपुर से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 06521 चलाई जा रही है।
फिरोजपुर। अमरनाथ जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने ट्रेन नंबर 04401 (सोमवार-वीरवार), ट्रेन नंबर 04402 (मंगलवार-शुक्रवार) आनंद विहार-उधमपुर-आनंद विहार वीकली एक्सप्रेस ट्रेन चलाई जा रही है। ट्रेन 1 जुलाई से 16 अगस्त चलेगी।
यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से रात 11 बजे चलकर गाजियाबाद, मेरठ सिटी, मुज्जफरनगर, जगाधरी, अंबाला कैंट, लुधियाना, जालंधर सिटी, पठानकोट कैंट, जम्मू तवी से होते हुए अगले दिन रात डेढ़ बजे उधमपुर पहुंचेगी। उधमपुर से शाम 4.05 पर चलकर अगले दिन सुबह 5.55 पर आनंद विहार पहुंचेगी।
साथ ही यशवंतपुर से माता वैष्णो देवी कटड़ा के बीच वीकली एक्सप्रेस ट्रेन 06521 चलाई जा रही है। 27 जून से 11 जुलाई तक हर वीरवार को यशवंतपुरा से सुबह साढ़े 6 बजे चल कर शनिवार शाम 6.50 पर माता वैष्णो देवी कटड़ा पहुंचेगी। उधर से हर सोमवार को 1 जुलाई से 15 जुलाई तक सुबह 5.40 बजे कटड़ा से चल कर बुधवार दोपहर 3 बजे यशवंतपुर पहुंचेगी।