हर वक्त खेलता था PUBG, पिता ने डांटा तो गुस्से में आकर बेटे ने काट दिया सिर

कर्नाटक में एक पिता द्वारा 21 साल के बेरोज़गार बेटे को मोबाइल पर हर वक्त गेम खेलते रहने के लिए डांट देना युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया.

0 998,245

कर्नाटक: कर्नाटक में एक पिता द्वारा 21 साल के बेरोज़गार बेटे को मोबाइल पर हर वक्त गेम खेलते रहने के लिए डांट देना युवक को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपने पिता की कथित रूप से हत्या कर दी और उनका सिर धड़ से अलग कर दिया. पुलिस ने सोमवार को बताया कि घटना यहां 15 किलोमीटर दूर ककती गांव में सोमवार तड़के करीब साढ़े चार बजे घटी. पुलिस ने बताया कि युवक के खिलाफ अपने 61 वर्षीय पिता की हत्या करने के आरोप में मामला दर्ज कर लिया है.

युवक को ‘प्लेयर अननोन्स बेटलग्राउंड्स’ (पबजी) गेम खेलने की लत लगी हुई है और वह पिता की बार-बार की चेतावनियों से गुस्सा हो गया था. पुलिस ने बताया कि उसने अपनी मां को एक कमरे में बंद कर दिया और पिता पर सब्जी काटने वाले चाकू से हमला कर दिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.