दिल्ली / शाहीन बाग में गोली चलाने वाले कपिल ने साल भर पहले आप ज्वाइन की थी, फोन में आप नेताओं के साथ तस्वीरें भी मिलीं- पुलिस
क्राइम ब्रांच को जो तस्वीरें कपिल के फोन से मिली हैं, इनमें वह आतिशी मार्लेना और संजय सिंह जैसे नेताओं के साथ दिखाई पड़ रहा है। पुलिस ने कपिल को दो दिन की रिमांड पर लिया है।
- पुलिस ने कहा- कपिल ने खुद ही स्वीकार किया कि उसने और उसके पिता ने आप ज्वाइन की थी
- शाहीन बाग में फायरिंग पर केजरी ने सवाल किया था- शाहजी, दिल्ली का क्या हाल बना रखा है
- आप सांसद संजय सिंह ने कहा- मतदान से 3-4 दिन पहले भाजपा गंदी राजनीति कर रही है
नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने कहा कि शाहीन बाग में एक फरवरी को हवाई फायर करने वाले कपिल गुज्जर ने सालभर पहले आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी। पुलिस ने बताया कि कपिल के मोबाइल से कुछ तस्वीरें मिली हैं, जिनसे इस बात की पुष्टि होती है। कपिल खुद भी यह स्वीकार कर चुका है कि सालभर पहले उसने और उसके पिता ने आप की सदस्यता ली थी। वहीं, आप सांसद संजय सिंह ने कहा- आचार संहिता लागू है। ऐसे समय में जांच पूरी होने के पहले एक पुलिस अधिकारी हमारी पार्टी का नाम ले रहा है। हम बुधवार को इस मामले में डीसीपी राजेश देव की चुनाव आयोग से शिकायत करेंगे।
#WATCH Rajesh Deo, DCP Crime Branch: In our initial investigation we found some photos from Kapil's phone that establish & he has already disclosed that he & his father joined AAP a year ago. We have taken his 2 days remand. pic.twitter.com/Z78sgdOGPn
— ANI (@ANI) February 4, 2020
क्राइम ब्रांच को जो तस्वीरें कपिल के फोन से मिली हैं, इनमें वह आतिशी मार्लेना और संजय सिंह जैसे नेताओं के साथ दिखाई पड़ रहा है। पुलिस ने कपिल को दो दिन की रिमांड पर लिया है।
आप का आरोप- आखिर किसके निर्देश पर डीसीपी ने ऐसा किया
आप सांसद संजय सिंह ने कहा- अमित शाह देश के गृह मंत्री के ओहदे पर हैं। ऐसे में चुनाव से कुछ दिन पहले ही कुछ तस्वीरें और साजिशें सामने आती हैं। मतदान में 3-4 दिन बचे हैं। भाजपा जितनी गंदी राजनीति कर सकती है, कर रही है। किसी के साथ तस्वीर होने के क्या मायने हैं? उन्होंने कहा- अभी जांच पूरी भी नहीं हुई है। ऐसे में डीसीपी राजेश देव का कहना है कि आप सदस्यों के फोटो मिले हैं। हम जांच कर रहे हैं कि इस मामले में कितने लोग शामिल हैं। क्या अमित शाह राजेश देव को ऐसा कहने के लिए बोल रहे हैं। आखिर किसके निर्देश पर उन्होंने ऐसा करने की हिम्मत की है।
Sources: The Crime Branch has found certain pictures on the mobile phone of Kapil Gujjar, who opened fire in Shaheen Bagh area on February 1. In these pictures, Kapil can be seen with AAP leaders such as Atishi and Sanjay Singh. pic.twitter.com/BKXifhTE7K
— ANI (@ANI) February 4, 2020
फायरिंग पर केजरी ने कहा था- शाहजी, दिल्ली का क्या हाल बना रखा है
शाहीन बाग में फायरिंग के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अमित शाह पर सवाल उठाया था। केजरी ने कहा था- शाहजी, आपने क्या हाल बना रखा है हमारी दिल्ली का? दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं। कानून-व्यवस्था की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। चुनाव आते-जाते रहेंगे। दिल्ली के लोगों की खातिर, कृपया कानून -व्यवस्था ठीक करने पर ध्यान दीजिए।
फायरिंग के बाद कपिल ने कहा था- केवल हिंदुओं की गोली चलेगी
बीते शनिवार शाहीन बाग में प्रदर्शन के दौरान कपिल गुज्जर ने हवाई फायरिंग की थी। हालांकि, इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ था। कपिल ने फायरिंग के बाद कहा था कि हमारे देश में और किसी की नहीं चलेगी, सिर्फ हिंदुओं की चलेगी। कपिल नोएडा के पास दल्लूपुरा गांव का रहने वाला है।
इससे पहले सीएए के खिलाफ रैली से पहले एक युवक ने फायरिंग की थी। इस युवक का फेसबुक प्रोफाइल में नाम रामभक्त गोपाल बताया गया। गोलीबारी में एक छात्र घायल भी हुआ था। घटना के बाद गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए थे।
आम आदमी पार्टी ने क्या कहा
आम आदमी पार्टी (आप) ने इसे साजिश बताया है. पार्टी सांसद संजय सिंह ने कहा, ”अमित शाह इस समय देश के गृह मंत्री हैं, अब चुनाव से ठीक पहले फोटो और साजिश देखने को मिलेंगे. चुनाव में 3-4 दिन बचे हैं, बीजेपी उतनी गंदी राजनीति करेगी, जितना कि वो कर सकती है. किसी के साथ एक तस्वीर होने का क्या मतलब है?”
Sanjay Singh, AAP: Investigation has not been completed, photos have not been investigated and a police officer is taking a party's name, at a time when the Model Code of Conduct (MCC) is in place. Tomorrow we will complain to Election Commission (EC) against Rajesh Deo. https://t.co/gXYeA8HFZX
— ANI (@ANI) February 4, 2020