बीजेपी ने बंदूक की नोंक पर विधायकों को किया किडनैपः कर्नाटक कांग्रेस

कर्नाटक में कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कर्नाटक संकट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायकों को भारतीय जनता पार्टी ने किडनैप किया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने विधायकों को बंदूक की नोंक पर किडनैप किया है.

बेंगलुरु. कर्नाटक में कांग्रेस नेता जमीर अहमद ने कर्नाटक संकट पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने आरोप लगाया है कि कांग्रेस विधायकों को भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने किडनैप किया है. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा है कि बीजेपी ने विधायकों को बंदूक की नोंक पर किडनैप किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार जमीर अहमद ने कहा कि कांग्रेस विधायकों पर निगरानी रखी जा रही है. अगर उन्हें आजाद किया जाए तो हमारी सरकार के समर्थन में वे वापस आ जाएंगे. हम उनसे कोई भी संपर्क साधने में असफल हो रहे हैं. कांग्रेस विधायकों को अपने परिवार के सदस्यों तक से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. हर विधायक पर 4 से 5 लोगों की नजर बनी हुई है.

जमीर अहमद ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा,’बीजेपी ने विधायकों को बंदूक की नोंक पर किडनैप किया है.  कांग्रेस विधायकों पर निगरानी रखी जा रही है. अगर उन्हें आजाद किया जाए तो हमारी सरकार के समर्थन में वे वापस आ जाएंगे. हम उनसे कोई भी संपर्क साधने में असफल हो रहे हैं. कांग्रेस विधायकों को अपने परिवार के सदस्यों तक से बातचीत करने की इजाजत नहीं दी जा रही है. हर विधायक पर 4 से 5 लोगों की नजर बनी हुई है.’

गौरतलब है कर्नाटक में कुमारस्वामी सरकार पर संकट के बादल छाए हुए हैं. कांग्रेस और जनता दल(सेक्यूलर) के गठबंधन से बनी सरकार में कांग्रेस के 13 विधायकों ने इस्तीफा दे दिया है. वहीं एक निर्दलीय विधायक ने सरकार से अपना समर्थन वापस ले लिया है. इसके बाद कुमारस्वामी सरकार अल्पमत में आ गई है.

वहीं बीजेपी दावा कर रही है कि उसके पास 107 विधायकों का समर्थन हैं. बीजेपी पर विपक्षी पार्टियों आरोप लगा रही हैं कि बीजेपी हॉर्स ट्रेडिंग का खेल, खेल रही है. वहीं कर्नाटक में भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) के विधायक अरविंद लिंबावली ने कहा है कि बुधवार को बीजेपी का उच्च स्तरीय दल 1 बजे राज्यपाल से मुलाकात करेगा. बीजेपी कर्नाटक संकट पर राज्यपाल का सीधा हस्तक्षेप चाहती है. राज्यपाल और विधानसभा स्पीकर से मुलाकात के बाद ही बीजेपी अपने अगले एक्शन प्लान पर विचार करेगी.

सॉफिटेल होटल में चल रही कांग्रेस बागी विधायकों की मीटिंग

कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के साथ कांग्रेस के विधायक (फाइल फोटो-IANS)

मुंबई में कांग्रेस के बागी विधायकों की मंगलवार रात एक और बैठक शुरू हो गई है. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं को जानकारी है कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार उस होटल में आ सकते हैं, जहां कांग्रेस के बागी विधायक ठहरे हुए हैं.

इस बैठक में चर्चा की जा रही है कि किस तरह से बागी विधायक कर्नाटक विधानसभा स्पीकर के सामने पेश होंगे और इस्तीफे पर चर्चा करेंगे.

वहीं भारतीय जनता पार्टी चाहती है कि किसी भी तरह से डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मुलाकात न कर पाएं. बीजेपी की ओर से लागातार दावा किया जा रहा है कि उसके संपर्क में कांग्रेस के 10 विधायक हैं. इसी वजह से सोमवार को लगातार कांग्रेस के बागी विधायक होटल चेंज कर रहे थे.

इसी बीच ऐसी खबरें भी आई थीं कि बागी विधायक मुबंई से गोवा जा रहे हैं. जबकि कांग्रेस के बागी विधायकों का कहना है कि उन्होंने मुंबई नहीं छोड़ा है. बागी विधायक मुंबई के सॉफिटेल होटल में ठहरे हुए हैं.

ऐसा दावा किया जा रहा है कि कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता डीके शिवकुमार बागी विधायकों से मिलने मुंबई पहुंच रहे हैं. एक तरफ कांग्रेस नाराज विधायकों को मनाने की भरपूर कोशिश कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है.

कांग्रेस के निशाने पर कार्नाटक संकट के लिए भारतीय जनता पार्टी(बीजेपी) है. जेडीएस और कांग्रेस दोनों दल विधायकों को तोड़ने के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.