वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खबर, चार अगस्त तक नहीं मिलेगी ये सुविधा

भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कटरा से सांझीछत के लिए चलने वाली हेलीकॉप्टर सेना को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया है

0 863,713

जम्मू। अगर आप वैष्णो देवी की यात्रा पर जाने का प्लान कर रहे हैं तो ये खबर आपके लिए काफी काम की साबित हो सकती है. माता वैष्णो देवी यात्रा के लिए बनाए गए नए ट्रैक को भूस्खलन की वजह से बंद कर दिया गया है. बताया जाता है कि नए रास्ते को चार अगस्त तक के लिए निलंबित कर दिया गया है. ऐसे में वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले भक्तों को फिलहाल पुराने टैक से ही अपनी यात्रा पूरी करनी होगी. इसके साथ ही कटरा से सांझीछत के लिए हेलीकॉप्‍टर सेवा भी खराब मौसम को देखते हुए रोक दी गई है.

 

वैष्णो देवी जाने वालों के लिए बड़ी खबर, चार अगस्त तक नहीं मिलेगी ये सुविधा

भारतीय मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर में अगले कुछ दिनों तक भारी बारिश का अनुमान लगाया है. मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए कटरा से सांझीछत के लिए चलने वाली हेलीकॉप्टर सेना को कुछ दिन के लिए रोक दिया गया है. यही नहीं राष्ट्रीय राजमार्ग-1 सी (कटरा-रियासी-पौनी-शिवखोड़ी) पर भी भूस्खलन और पत्‍थर गिरने के चलते वहां यातायात को बंद कर दिया गया है.

पिछले कुछ दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते देवी द्वार, साकेत, हिमकोटी और पंछी हेलीकॉप्टर क्षेत्र में भारी भुस्खलन हुआ है. बताया जाता है कि भारी बारिश के चलते पहाड़ों से पत्थर गिर रहे हैं, जिसके कारण यात्रा करना किसी खतरे से कम नहीं रह गया है. श्रद्धालुओं की सुरक्षा को देखते हुए श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने मंगलवार रात से ही बैटरी कार मार्ग आवाजाही के लिए बंद कर दिया है. ऐसे में वैष्णो देवी का दर्शन करने वाले भक्तों को फिलहाल पुराने टैक से ही अपनी यात्रा पूरी करनी होगी. श्राइन बोर्ड ने विभिन्न मार्गो पर आपदा प्रबंधन दल, कर्मचारी तथा अधिकारी तैनात कर दिए हैं, जिससे किसी भी आपदा के समय तुरंत मदद पहुंचाई जा सके.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.