बठिंडा में मतदान के दौरान चली गोलियां-अकाली पूर्व पार्षद का आरोप कांग्रेसी बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर बांट रहे थे पैसे-रोका तो कांग्रेसियों ने चलाई गोली

वही रविवार को चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा सिरसा की राजनीतिक विंग ने राजनीतिक दलों को भ्रम जाल में डालने के साथ चिंता में डाले रखा। पंजाब विधानसभा चुनावों की मतदान समय के 8 घंटे पहले ही डेरा राजनीतिक विंग ने मालवा में अपना फैसला बदल दिया।

0 999,006

बठिंडा. पंजाब विधानसभा चुनाव मतदान चल रहा है। वहीं पूरे प्रदेश में त्योहार-सा माहौल है। लोग वोट डालने के लिए पोलिंग बूथों परलंबी लाइनों में लगे हैं। लोगों के साथ बच्चे भी आए हैं। बुजुर्ग भी हैं और नौजवान पीढ़ी भी मतदान करने पहुंच रही है। यह सब देखते हुए इस बार चुनाव आयोग की तरफ से मॉडल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं। इलेक्शन कमीशन की ओर से पोलिंग बूथों पर बुजुर्गों और दिव्यांग मतदाताओं के लिए विशेष इंतजाम किए गए। जो वोटर घर से बूथ तक नहीं आ सकते, उनके लिए ऑटो रिक्शा और मिनी वैन की व्यवस्था की गई है। पोलिंग बूथ के गेट से कमरे तक उन्हें पहुंचाने के लिए व्हील चेयर की व्यवस्था की।

इलेक्शन कमीशन के अधिकारियों की ओर से कई पोलिंग बूथों पर बुजुर्गों का स्वागत फूल देकर किया गया। कई बूथों पर बैटरी वाले वाहनों का इंतजाम भी किया गया है। इसके अलावा हर बूथों पर सभी मतदाताओं के लिए मास्क, दस्तानों और सैनिटाइजर की व्यवस्था भी विशेष रूप से की गई है।

अकाली पूर्व पार्षद का आरोप कांग्रेसी बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर बांट रहे थे पैसे-रोका तो कांग्रेसियों ने चलाई गोली

रविवार को चुनाव के दौरान नरुआना रोड पर अकाली और कांग्रेसी वर्करों के बीच झगड़ा हो गया। अकाली दल के पूर्व पार्षद हरजिंदर टोनी ने आरोप लगाया कि कांग्रेस वर्कर बाहरी व्यक्तियों के साथ मिलकर वोटरों को पैसा बांट रहे थे जब उनको रोकने का प्रयास किया तो उन्होंने हवाई फायरिंग कर दी और उनकी एक गाड़ी तोड़फोड़ कर दी। वहीं मौके पर पहुंचे डीएसपी सिटी चरणजीत सिंह ने अकाली वर्करों से बातचीत की। घटना के बाद कांग्रेसी मौके से फरार हो गए।

अकाली दल के पूर्व पार्षद हरजिंदर टोनी ने बताया कि वो अपने वार्ड के एरिया में चक्कर लगा रहे थे तो पता चला कि कुछ कांग्रेसी वर्कर बाहरी व्यक्तियों के साथ वोटरों को पैसे बांट रहे है। उन्होंने बताया की जब वो मौके पर पहुंचे तो उन्होंने कांग्रेसी वर्करों और बाहरी व्यक्तियों को पैसे बांटने से रोका तो उन्होंने झगड़ा शुरू कर दिया और अपने साथियों को बुलाकर उनकी गाड़ी की तोड़फोड़ की और तीन हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।

टोनी ने बताया कि उनके एरिया में सरेआम बाहरी व्यक्ति घूम रहे है। जिसके बारे में शिअद नेताओं ने प्रशासन को पहले भी चेताया था। इस घटना की सूचना मिलने पर पहुंचे डीएसपी सिटी चरणजीत सिंह ने शिअद के पूर्व पार्षद टोनी समेत वर्करों से बात की और सभी को थाना कनाल में बुला लिया। डीएसपी ने बताया कि पुलिस शिअद के पूर्व पार्षद टोनी के बयान दर्ज कर अगली करवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि तीन युवकों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।शिअद के पूर्व पार्षद टोनी ने आरोप लगाया की बिना नंबर की गाडियां शहर में घूम रही। लेकिन पुलिस उनकी जांच नहीं कर रही।

वही पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा कि अकाली-बसपा गठबंधन बड़ी जीत दर्ज करेगा।  उन्होंने कहा पंजाब में अकाली बसपा गठबंधन की सरकार बनेगी।  पंजाब में फिर सरकार की जरूरत है क्योंकि पंजाब सीमावर्ती प्रदेश है, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी स्थिर सरकार नहीं दे सकते । उन्होंने कहा कि चन्नी अपनी कुर्सी की लड़ाई लड़ रहे हैं जबकि आम आदमी पार्टी तो अपने विधायकों को भी नहीं संभाल सकते।

राज्य के वित्त मंत्री मनप्रीत बादल भी वोट डालने के लिए खुली जीप में सवार होकर पहुंचे। वोट डालने के बाद बूथ पर तैनात आशा वर्कर ने गलती से उन्हें भी 18 साल की उम्र वाले नए वोटर को दिया जाने वाला प्रशंसा पत्र दे दिया। वित्त मंत्री उसे साथ लेकर ही चले गए। वही शिरोमणि अकाली दल के उम्मीदवार सरुपचंद सिंगला अपने परिजनों के साथ पोलिंग बूथ में मतदान करने के लिए पहुंचे जबकि आप के जगरूप सिंह गिल ने भी मतदान किया। इससे पहले सभी उम्मीदवार विभिन्न धार्मिक स्थानों में माथा टेकने गए व अपनी जीत के लिए प्रार्थना की। वही बठिंडा में एक पोलिंग बूथ पर मनप्रीत सिंह बादल के नाम की वोटर पर्ची जारी किए जाने का आरोप लगाया गया है। इसको लेकर शिअद प्रत्याशी स्वरूप चंद सिंगला ने कार्यकर्ताबओं के साथ दाना मंडी में विरोध किया और इसके खिलाफ जिला चुनाव अधिकारी को भी शिकायत की है। बठिंडा के सभी विधानसभा सीटों में अधिकतर बूथों में मतदान के तय समय से पहले वोटरों की कतार लग गई। वही सुबह 11 बजे तक जिले में 22 फीसदी मतदाताओं ने अपने वोट के अधिकार का इस्तेमाल कर लिया था। वही दोपहर बठिंडा जिले में 1 बजे तक 38.75 फीसद वोट पोलिंग हुई। इसमें सर्वाधिक वोटिंग रामपुरा में 41.40, भुच्चो में 38.70 फीसदी, बठिंडा शहरी क्षेत्र में 35.40 फीसदी, बठिंडा देहाती क्षेत्र में 35.30 फीसदी, तलवंडी साबो में 42.06 फीसदी, मौड़ मंडी में 40.86 फीसदी मतदान पड़ा था।

 

रविवार को चुनाव से पहले डेरा सच्चा सौदा सिरसा की राजनीतिक विंग ने राजनीतिक दलों को भ्रम जाल में डालने के साथ चिंता में डाले रखा। पंजाब विधानसभा चुनावों की मतदान समय के 8 घंटे पहले ही डेरा राजनीतिक विंग ने मालवा में अपना फैसला बदल दिया। सुबह कुछ जगहों पर डेरा प्रेमी भाजपा के समर्थन में वोट करके आए। परंतु इसके बाद कोड वर्ड फूल के साथ तकड़ी आ गया। राजनीतिक विंग के इशारे पर डेरा प्रेमी शिरोमणि अकाली दल के समर्थन में आ गए है। हालांकि इससे पहले शनिवार शाम तक डेरे का समर्थन भाजपा को था। इसके चलते भंगीदास व  परंतु एकाएक फैसला बदलने का कारण सियासी है।मालवा में आप को कमजोर करने के लिए अकाली दल का समर्थन किया गया है। पंजाब में मालवा की सीटों लंबी, सरदूलगढ़, जीरा, बठिंडा, गिदडबाहा, सुनाम, की सीटों पर डेरा प्रेमी अकाली दल के उम्मीदवारों का समर्थन करते हुए देखे जा रहे हैं। फिरोजपुर ररुल में अकाली और अर्बन में भाजपा, पटियाल अर्बन और रूरल भाजपा का समर्थन किया। धूरी में डेरा ने किसी को समर्थन नहीं किया। हालांकि डेरे ने आम आदमी पार्टी से दूरी बना रखी है। हालांकि डेरे ने खुलकर किसी को समर्थन नहीं किया। अंदरखाते ही समर्थन था। पंजाब में कांग्रेस, भाजपा और पंजाब लोक कांग्रेस, शिरोमिण अकाली दल- बसपा गठबंधन प्रमुख है।

तलवंडी साबों में खुलकर जस्सी के पक्ष में प्रेमी

डेरे की राजनीतिक विंग ने तलवंडी साबों सीट पर डेरा प्रमुख के समधी हरमिंदर जस्सी को समर्थन दिया है। जस्सी डेरा प्रेमी भी है और लगातार तीन चुनाव हार चुके हैं। इसलिए अबकी बार राजनीतिक विंग उसकी जीत को सुनिश्चित करने के लिए पूरा जोर लगा रही है। जस्सी कांग्रेस में शामिल थे। परंतु टिकट न मिलने से तलवंडी साबों से आजाद उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं। सभी राजनीतिक पार्टियों ने नाराज डेरे का एक धड़ा पंजाब में नोटा का बटन दबा रहा है। इस मुहिम के तहत डेरा प्रेमी पंजाब के कई जिलों में खुलकर नोटा को वोट देने की अपील कर चुके हैं। डेरा प्रेमियों का एक धड़ा सोशल मीडिया पर फेथ वर्सेज वर्डिक्ट पेज पर नोटा मुहिम के तहत एक्टिव है।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.