अटारी-वाघा बॉर्डर- पाकिस्‍तानी रेंजर्स को भारतीय सेना ने दी मिठाई, वही श्रीनगर की सड़कों पर निकले पत्थरबाज, भारत विरोधी नारे लगाए, हिंसक झड़प

ईद के त्‍यौहार पर भारतीय सेना ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया.

0 810,269

नई दिल्ली। भले ही भारत और पाकिस्‍तान के संबंध तल्‍ख चल रहे हों, लेकिन ईद के त्‍यौहार पर भारतीय सेना ने अटारी-वाघा बॉर्डर पर पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ मिठाई का आदान-प्रदान किया और ईद की शुभकामनाएं दीं..इस दौरान भारत और पाकिस्‍तान के सैनिकों ने एक साथ तस्‍वीर भी खिंचाई.पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी के नजदीक भारत और बांग्‍लादेश बॉर्डर पर भी बीएसएफ और बीजीबीपी के सैनिकों ने एक-दूसरे को मिठाई देकर ईद मनाई।

ईद के दिन श्रीनगर की सड़कों पर निकले पत्थरबाज, भारत विरोधी नारे लगाए, हिंसक झड़प

ईद के पावन दिन भी पत्थरबाज घाटी में शांति नहीं रहने देना चाहते। ईद की नमाज के बाद पत्थरबाज कश्मीर के कई इलाकों में सड़कों पर निकले और भारत के विरोध में जुलूस निकाला और नारेबाजी की। पत्थरबाजों ने कई इलाकों में में पुलिस एवं सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंके। जबकि उन्हें काबू में करने के लिए सुरक्षाबलों को हवाई फायरिंग एवं आंसू गैस के गोले छोड़ने पड़े हैं।   लोगों ने आतंकियों से समर्थन में पोस्टर लगाए।

घाटी के अनंतनाग और सोपोर में हिंसा होने की खबर है। वीडियो में नकाबपोश प्रदर्शनकारियों को जाकिर मूसा और आईएएस के पोस्टर एवं तस्वीरों के साथ पाकिस्तान समर्थक नारे लगाते और पुलिस एवं सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकते हुए देखा जा सकता है। कुछ प्रदर्शनकारियों के हाथों में आईएस जेएंडके और आतंकवादी हाफिज सईद की तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं।

ईद के दिन नमाज के बाद घाटी में हिंसा नई बात नहीं है। इसके पहले भी इस तरह की घटनाएं श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में देखने को मिल चुकी हैं। भारत विरोधी नारेबाजी करने वाले इन पत्थरबाजों की मंशा ईद जैसे पावन पर्व पर घाटी में अशांति पैदा करने की रहती है। अपने आकाओं की शह पर पैसे लेकर ये सुरक्षाबलों पर पत्थर फेंकते हैं और उन्हें बल प्रयोग करने के लिए उकसाते हैं।

पिछले दिनों मारे गए आतंकी जाकिर मूसा के समर्थन में बैनर लहराए।

हाल के दिनों में कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी देखने को मिली है। अलगाववादी नेताओं पर कार्रवाई के बाद पत्थरबाजों की कमर टूट चुकी है। ज्यादातर अलगाववादी या तो नजरबंद हैं या हिरासत में हैं। सेना के ऑपरेशन ‘ऑल आउट’ से आतंकवादियों को बड़ा झटका लगा है। सेना की इस कार्रवाई में बड़ी संख्या में आतंकवादी सरगना मारे जा चुके हैं।

ईद की नमाज के बाद श्रीनगर में आईएस के झंडे लहराए

Terrorists shot at two civilians in Jammu and Kashmir's Pulwama

श्रीनगर में एक मस्जिद में नमाज के बाद कुछ लोगों ने सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। उपद्रवियों ने पाकिस्तान और आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के झंडे भी लहराए। प्रदर्शनकारियों में ज्यादातर युवा थे जो आतंकी हाफिज सईद, मसूद अजहर और जाकिर मूसा के पोस्टर के साथ उनके समर्थन में नारे भी लगा रहे थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.