जर्मनी के हनाऊ में गोलीबारी, 8 लोगों की मौत, कई घायल

जर्मनी (Germany) के बुधवार देर रात गोलीबारी (Firing) हुई. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं.

0 999,008

बर्लिन. जर्मनी (Germany) के दो बारों में बुधवार देर रात गोलीबारी (Firing) हुई. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल बताए जा रहे हैं. जर्मनी की स्थानीय मीडिया के मुताबिक, अज्ञात हमलावर ने शहर के शिशा बार में गोलियां चलाईं. यह घटना स्थानीय समय अनुसार रात 10 बजे के करीब हुई.

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को घेर लिया और मामले की जांच में जुट गई है. जर्मन ब्रॉडकास्टर हेसेनशाउ के मुताबिक, हनाऊ के पास केसेल्ताद इलाके में बार पर हुई गोलीबारी में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दूसरी जगह पांच लोगों की मौत हो गई.बता दें कि हनाऊ फ्रैंकफर्ट से लगभग 25 किमी की दूरी पर है. यहां की आबादी 1,00,000 से अधिक है. बताया जा रहा है कि हमलावर गोलीबारी करके मौके से फरार हो गया. पुलिस अधिकारी हेलीकॉप्टरों की मदद से दोनों इलाकों की सुरक्षा पर नजर बनाए हुए हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.