चीन में प्रदूषण की भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में जहां से कोरोनावायरस फैला, उस जगह की झील में हाल ही में हजारों मछलियां मरी पाई गई थीं. इनकी मौत का कारण था झील में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ऑक्सीजन की कमी

0 999,112
चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से पूरी दुनिया में अब तक 75,725 लोग संक्रमित हो चुके हैं. इनमें 74,576 सिर्फ चीन में ही हैं. अब तक कुल 2,126 लोगों की मौत हुई है. इनमें से 2,118 सिर्फ चीन में मारे गए हैं. चीन में गंदगी और प्रदूषण का स्तर इतना ज्यादा है कि यह अपने आप कई बीमारियां लेकर आ जाए. फुजियान प्रांत के शैंगहैंग में तो पूरा शहर गंध से परेशान हो गया जब शहर का सीवरेज सिस्टम लीक कर गया. एक जगह पर तो शहर का पूरा का पूरा सीवरेज बाहर जमा हो गया. आइए देखते चीन में प्रदूषण की सबसे गंदी तस्वीरें… (फोटोः एपी)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

चीन के अनहुई प्रांत के हेफेई में स्थित छाओहू झील के पानी में इतनी ज्यादा मात्रा में काई या एल्गी जमा हो गई है कि अब यहां से मछुआरों को मछलियां मिलनी बंद हो गई हैं. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

झेजियांग प्रांत के जियासिंग में बहती इस नदी को देखिए. औद्योगिक प्रदूषण के कारण इस नदी का पानी पीला हो चुका है. इसमें से हमेशा गंदी बदबू आती रहती है. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

चीन के लियाओनिंग प्रांत में स्थित है दालियान बंदरगाह. इस बंदरगाह पर हर रोज दर्जनों शिप आते हैं. लेकिन उसकी वजह से होने वाले प्रदूषण की हालत ऐसी है. हर दिन तेल साफ करना पड़ता है. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

चीन की दीवार के पास बने पाइपलाइन के पास इतनी गंदगी है कि यहां कि नदी गुलाबी हो चुकी है. इसी गंदगी में से हर रोज कुछ लोग प्लास्टिक चुनकर ले जाते हैं ताकि उनकी रोजी-रोटी चलती रहे. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

यून्नान प्रांत के फीआन काउंटी में लोगों के लिए पीने के पानी बहुत दिक्कत है. प्रदूषण की वजह से पीने लायक पानी न के बराबर बचा है. ऐसी हालत में गरीब बच्चे कुछ इस तरह से पानी पीते हैं. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

हेनान प्रांत की जियान नदी को लाल खूनी नदी भी बुलाते हैं. क्योंकि इसमें आतिशबाजी और पटाखों के रैपर और बारूद मिला हुआ है. हर साल इस नदी का पानी और गाढ़ा लाल होता जा रहा है. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

शांगडोंग के क्ंविगदाओ ने जलस्रोत में काई या एल्गी इस तरह से जम गई है कि पूरा शहर इसकी बदबू से परेशान रहता है. लेकिन कुछ बच्चे इसी में डुबकी लगाकर मछलियां पकड़ कर लाते हैं. ताकि कुछ पैसे कमा सकें. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

सिचुआन प्रांत में बहने वाली यांग्जी नदी में इतना प्रदूषण है कि कई सालों से हर रोज इसकी सफाई चल रही है लेकिन यह साफ नहीं हो रही है. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

पिंग्बा में प्रदूषण युक्त जलस्रोत में तो बच्चे इसी तरह कूद कर नहाते हैं और तैरते हैं. लेकिन चीन की सरकार की इसकी गंदगी की तरफ ध्यान नहीं है. (फोटोः रायटर्स)

चीन में प्रदूषण की 12 भयावह तस्वीरें, ऐसी गंदगी आपने अब तक नहीं देखी होगी

चीन के हुबेई प्रांत के वुहान में जहां से कोरोनावायरस फैला, उस जगह की झील में हाल ही में हजारों मछलियां मरी पाई गई थीं. इनकी मौत का कारण था झील में बढ़ते प्रदूषण की वजह से ऑक्सीजन की कमी. (फोटोः एपी)

सौजन्य-आजतक
Leave A Reply

Your email address will not be published.