शिरोमणि अकाली दल ने की अहम बैठक/ हलका पठानकोट से अशोक शर्मा को चुनाव में उम्मीदवार बनाने में उठी आवाज़

0 989,226

रिपोर्टर (अजय चौधरी) पठानकोट. आज पूर्व विधायक व शिरोमणि अकाली दल नेता निवास के स्थान पर एक बैठक की गई जिसमे वरिष्ठ अकाली नेताओ की और से आपस में कई मुद्दों पर विचार विमर्श करके पिछले चुनावों पर मंथन किया गया और इस बार जिला पठानकोट से अकाली को चुनाव में जीत दिला कर सुखबीर सिंह बादल को पंजाब का मुख्यमंत्री बनाने की रणनीति तैयार की गई।

अकाली नेताओ ने पूर्व विधायक अशोक शर्मा को पठानकोट से अपनी पार्टी का सीट का दावेदार बताया और उन्हे आश्वासन दिया की वह उनके साथ एकजुट हो कर जीत दिलाएंगे और अकाली दल पार्टी को मजबूत बनाएंगे। इस मौके पर मनप्रीत सिंह साहनी, भजन लाल,गुरमिंदर सिंह चावला,गुरनाम सिंह,अजमेर सिंह,गुरजीत सिंह,वीरू सिंह,गुरजीत सिंह,आदि मौजूद हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.