शीला दीक्षित के निधन के बाद करगिल शहीदों पर कार्यक्रम एक दिन के लिए स्थगित

दिल्ली की सबसे लोकप्रिय मुख्यमंत्री रहीं शीला दीक्षित का निधन हो गया है. 81 साल की उम्र में शीला दीक्षित का दिल का दौरा पड़ने से निधन हुआ. उन्होंने दिल्ली एक निजी अस्पताल में आखिरी सांस ली. शीला दीक्षित की मौत से पूरा राजनीतिक जगत शोक में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने शीला दीक्षित की मौत पर दुख जाहिर किया है.

नई दिल्ली। दिल्ली की पूर्व सीएम शीला दीक्षित के निधन के बाद करगिल शहीदों की याद में कार्यक्रम को एक दिन के लिए स्थगित कर दिया गया है. पहले यह कार्यक्रम इंडिया गेट पर 21 जुलाई को शाम 7.30 से 8.30 बजे के बीच होना था. इसमें ट्राई सर्विस बैंड परफॉर्मेंस होना था. हालांकि रविवार को विजय चौक से इंडिया गेट तक सुबह 6 बजे से करगिल विजय रन कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं हुआ है.
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने दी शीला दीक्षित को श्रद्धांजलि

 

रूसी दूतावास ने भी जताया दुख

रूसी दूतावास ने ट्वीट कर दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के निधन पर जताया दुख. दूतावास ने कहा कि शीला दीक्षित ने दोनों देशों के दोस्ताना संबंधों में अहम भूमिका निभाई.
गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने शीला दीक्षित को दी श्रद्धांजलि

Leave A Reply

Your email address will not be published.