शेयर बाजार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार सेंसेक्‍स 41 हजार के पार

सप्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन सेंसेक्‍स और निफ्टी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 41 हजार के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.

  • 41,120 अंक के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा सेंसेक्‍स

  • 12,125 के स्तर पर कारोबार करता दिखा निफ्टी


प्‍ताह के दूसरे कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार को वैश्विक स्‍तर पर मजबूत संकेतों का फायदा मिला और सेंसेक्‍स ने 41 हजार अंक के जादुई आंकड़े को पार कर लिया. शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स करीब 200 अंकों की तेजी के साथ 41,100 के पार निकल गया और 41,120 अंक के रिकॉर्ड स्तर को टच कर लिया. इसी तरह निफ्टी में 50 अंकों की तेजी रही और यह 12,125 के स्तर पर कारोबार करता दिखा. यह सेंसेक्‍स और निफ्टी का ऑल टाइम हाई है.

किस शेयर का क्‍या हाल?

शुरुआती कारोबार में यस बैंक, टाटा स्‍टील, ओएनजीसी, आईसीआईसीआई बैंक, इन्‍फोसिस, एशियन पेंट, इंडसइंड बैंक और एसबीआई के शेयर में तेजी दर्ज की गई. वहीं लाल निशान पर कारोबार करने वाले में एयरटेल, पावरग्रिड, एलएंडटी और टीसीएस शामिल हैं.बता दें कि एक बार फिर ट्रेडवॉर पर जल्द समझौते की उम्मीद जग गई है. यही वजह है कि सोमवार को अमेरिका के अलावा एशियाई बाजारों में मजबूती देखने को मिल रही है. इस बीच, डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को मजबूती के साथ खुला. शुरुआती मिनटों में रुपया 6 पैसे की मजबूती के साथ 71.66 रुपये के स्तर पर पहुंच गया.

सोमवार को बाजार का हाल

इससे पहले देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई. सेंसेक्स 529.82 अंकों की तेजी के साथ 40,889.23 पर और निफ्टी 159.35 अंकों की तेजी के साथ 12,073.75 पर बंद हुआ. दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 40,931.71 के ऊपरी और 40,393.90 के निचले स्तर को छुआ. वहीं दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 12,084.50 के ऊपरी स्तर और 11,919.75 के निचले स्तर को छुआ.

Leave A Reply

Your email address will not be published.