Shane Warne Death Cause: शेन वॉर्न ने 52 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा, थाइलैंड में बेसुध मिले
Shane Warne Death Cause: शेन वॉर्न ने 52 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. उनके मैनेजमेंट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, वॉर्न थाइलैंड के कोह सामुई में वक्त बिता रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न का निधन हुआ. बयान के मुताबिक, थाइलैंड के कोह सामुई के एक विला में शेन वॉर्न बेसुध अवस्था में पाए गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.
नई दिल्ली. दुनिया के महान स्पिनरों में शुमार शेन वॉर्न (Shane Warne Death) का 52 साल की उम्र में निधन हो गया. जैसे ही यह बुरी खबर लोगों को पता चली, दुनियाभर में मौजूद उनके फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई. सभी यह जानना चाहते थे कि आखिर अचानक से वॉर्न को क्या हो गया. वॉर्न थाइलैंड के विला में वक्त बिता रहे थे. अपने करियर में 708 टेस्ट विकेट लेने वाले वॉर्न थाइलैंड के एक विला में बेसुध अवस्था में पाए गए. बाद में वॉर्न के प्रबंधन ने उनके निधन की पुष्टि की. वॉर्न की मौत संभावित तौर पर दिल का दौरा पड़ने से हुई है.
फॉक्स स्पोर्ट्स न्यूज के मुताबिक, शेन थाइलैंड के कोह सामुई में वक्त बिता रहे थे. ऐसा माना जा रहा है कि दिल का दौरा पड़ने से वॉर्न का निधन हुआ. वॉर्न के प्रबंधन के मुताबिक, थाइलैंड के कोह सामुई के एक विला में शेन वॉर्न बेसुध अवस्था में पाए गए थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन बचाया नहीं जा सका.
विक्टोरिया में 13 सितंबर 1969 को जन्मे वॉर्न ने अपने करियर में 145 टेस्ट, 194 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले. उन्होंने टेस्ट में 708 और वनडे फॉर्मेट में कुल 293 विकेट लिए. इसके अलावा फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनके नाम 1319 विकेट दर्ज हैं. शेन वॉर्न ने भारत के खिलाफ साल में 1992 में सिडनी टेस्ट से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2007 में इंग्लैंड के खिलाफ सिडनी में ही खेला.
शेन वॉर्न टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ओवरऑल दूसरे और ऑस्ट्रेलिया के पहले गेंदबाज हैं. उनके नाम 708 टेस्ट विकेट हैं. वॉर्न ने टेस्ट में 12 अर्धशतक भी लगाए. उन्होंने इस फॉर्मेट में कुल 3154 रन बनाए जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 99 रन है. इसके अलावा वनडे में भी उन्होंने 1 अर्धशतक जड़ा और कुल 1018 रन बनाए.
दुनिया के महानतम गेंदबाजों में शुमार ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज शेन वॉर्न (Shane Warne) ने 52 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वॉर्न (Shane Warne Death) ने क्रिकेट के मैदान पर कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े लेकिन इस खेल में आना उनके लिए आसान नहीं रहा. साल 1992 में टेस्ट डेब्यू करने वाले वॉर्न पहले काफी मोटे थे. उनके शुरुआती कोच टैरी जेनर ने उनके वजन को देखते हुए यहां तक कह दिया था कि वह ऑस्ट्रेलिया के लिए खेलने के लायक नहीं हैं. यह बात वॉर्न को दिल पर लगी और बाद में उन्होंने फिरकी के जादूगर के तौर पर ऐसा नाम कमाया कि कई युवाओं के रोल मॉडल बन गए.
.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहने के बाद उन्होंने दुनिया की सबसे अमीर क्रिकेट लीग आईपीएल में भी नाम कमाया. वॉर्न ने 2008 में राजस्थान रॉयल्स को लीग के पहले ही सीजन में कप्तान और कोच के रूप में खिताब दिलाया. मैदान के भीतर और बाहर बेहतरीन शख्सियत के मालिक वॉर्न ने कमेंटेटर के रूप में भी कामयाबी पाई.
आज ही ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज रॉड मार्श (Rod Marsh death) की डेथ पर वॉर्न ने सोशल मीडिया पर दुख जताया था. इसके 12 घंटे बाद वे दुनिया छोड़कर चले गए. कई फैंस उनकी इस बात को शेयर करते हुए लिख रहे हैं कि चैंपियन के इस तरह जाने का हमें विश्वास नहीं हो रहा है.
शेन वॉर्न ने अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर के बल्लेबाजों को नचाया. उन्होंने करियर में 145 टेस्ट और 194 वनडे इंटरनेशनल के मैच खेले. टेस्ट में 708 और वनडे में 293 विकेट झटके. इतना ही नहीं वे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी काफी सफल रहे और 1319 विकेट लेने में सफल रहे. वे आईपीएल के भी चैंपियन कप्तान रहे. वॉर्न की मौत पर उनके मैनेजमेंट ने कहा कि थाइलैंड के कोह सामुई के एक विला में शेन वॉर्न बेसुध मिले थे. उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वॉर्न ने भारत के खिलाफ साल में 1992 में सिडनी टेस्ट से इंटरनेशनल डेब्यू किया था