Shaheen Bagh Protest: प्रदर्शनकारियों का आरोप- धरनास्‍थल के समीप फेंका गया पेट्रोल बम

जनता कर्फ्यू के बीच देश के शाहीन बाग इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ तीन महीने से भी ज्‍यादा समय से धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पेट्रोल बम फेंकने का आरोप लगाया है.

0 1,000,296

नई दिल्‍ली. जनता कर्फ्यू के बीच देश के शाहीन बाग इलाके से एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां नागरिकता संशोधन कानून (CAA) के खिलाफ तीन महीने से भी ज्‍यादा समय से धरना-प्रदर्शन कर रहे लोगों ने प्रदर्शन स्थल पर पेट्रोल बम फेंकने का आरोप लगाया है. इन लोगों का कहना है कि धरनास्‍थल के समीप पेट्रोल बम फेंका गया है. इस घटना को अंजाम देने वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है.

बैरिकेड के पास प्लास्टिक के एक बोतल में कुछ विस्फोटक सामान भी बरामद किया गया है. विशेष पुलिस आयुक्त ने कहा है कि कोई बड़ी घटना नहीं हुई है. शाहीन बाग प्रदर्शन स्थल पर जनता कर्फ्यू के दिन रविवार को केवल 4-5 महिलाएं ही बैठी हुई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.