सलाबतपुरा में जरूरतमंदों की मदद कर मनाया गया शाह सतनाम जी का जन्म माह

आज शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र अवतार माह की खुशी में एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता कल्याण केंद्र शाह सतनाम जी आध्यात्मिक धाम राजगढ़ सलाबतपुरा में नाम चर्चा सत्संग भंडारा मनाया। पंजाब के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में साध संगत ने इस पवित्र जलाशय पर पहुंचकर गुरु जस का गायन किया और जश्न मनाया। मुख्य पंडाल को सुंदर मालाओं, रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया था।

सलाबतपुरा.(बठिंडा). डेरा सच्चा सौदा सरसा, पंजाब की साध संगत ने आज शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पवित्र अवतार माह की खुशी में एमएसजी डेरा सच्चा सौदा एवं मानवता कल्याण केंद्र शाह सतनाम जी आध्यात्मिक धाम राजगढ़ सलाबतपुरा में नाम चर्चा सत्संग भंडारा मनाया। पंजाब के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में साध संगत ने इस पवित्र जलाशय पर पहुंचकर गुरु जस का गायन किया और जश्न मनाया। मुख्य पंडाल को सुंदर मालाओं, रंगोली और गुब्बारों से सजाया गया था।

कविराज वीरान के आनंदमय शब्दों पर बच्चे, बूढ़े, जवान सभी आयु वर्ग के श्रद्धालु झूमते नजर आए। पूज्य हुजूर पिता जी द्वारा नशे के खिलाफ संदेश देते हुए गाए भजन “आशीर्वाद माओ का” और “जागो देश दे लोको” गाए गए तो पंडाल में मौजूद सारी मंडली नाचने लगी। कड़ाके की ठंड और रात भर हुई बारिश के कारण खराब मौसम के बावजूद साध संगत का जोश और उत्साह सराहनीय था। इस अवसर पर कपड़ा बैंक अभियान के तहत 106 जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किये गये.


इस अवसर पर पूज्य फादर संत डाॅ. गुरुमीत राम रहीम सिंह जी के पवित्र और अनमोल वचनों का पाठ साध संगत ने एक मन और एक मन से किया। आप जी ने अपने अनमोल वचनों के माध्यम से कहा कि डेरा सच्चा सौदा की सबसे बड़ी सीख कुदरत का ख्याल रखना है, अगर कोई दीन मुसीबत में दिखे तो प्यारे सेवक के पास जाओ और उनकी मदद करो। आप जी ने पुष्टि की कि यह खुशी की बात है कि डेरा सच्चा सौदा के 6 करोड़ से अधिक सदस्य इस मार्ग पर चल रहे हैं। आपने धर्मों का जिक्र करते हुए कहा कि कोई भी धर्म आपको निंदा करना या किसी की बुराई करना नहीं सिखाता, लेकिन यदि आप निंदा करते हैं, चुगली करते हैं तो बताएं कि यह किस धर्म में लिखा है। हम सभी यही चाहते हैं कि हम जिस भी धर्म को मानते हैं, अगर उस धर्म की शिक्षाओं का पालन करेंगे तो समाज में फैली बुराइयां खत्म हो जाएंगी। आप जी ने युवा पीढ़ी को नशे से दूर रहकर समाज कल्याण के कार्य करने के लिए भी प्रेरित किया।

इस मौके पर नशे से बचने का संदेश देने वाली एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. इस खुशी के मौके पर डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए गए 167 मानव कल्याण कार्यों में शामिल कपड़ा बैंक अभियान के तहत 106 जरूरतमंद लोगों को कंबल भी वितरित किए गए। पवित्र भंडारे के अंत में कुछ ही मिनटों में पूरी साध संगत को लंगर का भोजन परोसा गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.