छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, मुठभेड़ में 7 नक्सलियों को किया ढेर

छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) ने मुठभेड़ में सात नक्सलियों को मार गिराया है. यह ऑपरेशन बगनादी पुलिस स्टेशन में चल रहा था. नक्सलियों के पास से हथियार भी जब्त किए गए हैं.

0 863,521

रायपुर: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले में शनिवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में सात माओवादी मारे गए. पुलिस उप महानिरीक्षक (नक्सल विरोधी अभियान) सुंदरराज पी ने बताया कि शनिवार सुबह करीब छह बजे बाघनदी पुलिस थाने के अंतर्गत सीतागोटा गांव के जंगल में उस समय मुठभेड़ हुई जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) की टीम नक्सलरोधी अभियान के लिए जा रही थी.

 

सुंदरराज पी ने बताया,‘‘अब तक सात शव बरामद किए गए हैं. घटना स्थल से एक एके 47 राइफल सहित भारी संख्या में हथियार मिले हैं। तलाश अभियान जारी है.’’बता दें कि सुरक्षा बल के जवान नक्‍सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चला रहे हैं, जिससे नक्‍सली हमलों में कमी आई है.

 

सरकार ने पिछले महीने में संसद में बताया था कि साल 2009-2013 की तुलना में वर्ष 2014-18 के दौरान नक्सली हिंसा में 43 फीसदी की कमी आई है. राज्यसभा में गृह राज्य मंत्री जी. किशन रेड्डी ने एक सवाल के लिखित जवाब में बताया था कि राष्ट्रीय नीति एवं कार्य योजना 2015 के अमल में लाए जाने की वजह से नक्सली हिंसा में लगातार कमी आई है. साल 2018 में नक्सली हिंसा से प्रभावित जिलों की संख्या घटकर केवल 60 रह गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.